एक्स एक्स वीडियो – आपने आज के समय में ये शब्द बहुत बार सुना होगा। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि क्या होती है एक्स एक्स एक्स वीडियो?
असल में ये वो वीडियो होती है जिनका निर्माण केवल वयस्कों के देखने के लिए किया जाता है। किसी भी इसी एक्स वेबसाइट को देखने की सबसे पहली शर्त यही होती है की आपकी आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए। इस प्रकार की प्रत्येक वेबसाइट पर डिस्क्लेमर दिया होता है जिसमें आपको सहमति देनी होती है कि आपकी आयु 18 साल से अधिक है।भारत में इस प्रकार की वेबसाइट पूर्ण रूप से बैन है। इसलिए आपको इस तरह की वेबसाइट से दूर रहने को सलाह दी जाती है। आज के समय में इस तरह को वेबसाइट को ढूंढ पाना काफी मुश्किल है क्योंकि इनका प्रयोग गैरकानूनी है।
इस तरह की वेबसाइट को एक्सेस करना गैर कानूनी है, विशेष रूप से भारत में। अगर आप फिर भी एक्सएक्सएक्स वेबसाइट को खोलना चाहते है तो आपको वीपीएन सॉफ्टवेयर का प्रयोग करना पड़ता है। आपको अपने इंटरनेट कनेक्शन को दूसरे देश को आईपी एड्रेस से जोड़ना होगा। यह काम वीपीएन सॉफ्टवेयर द्वारा आसानी से किया जा सकता है। सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर का प्रयोग कर सकते है।
क्यों ना देखे एक्स एक्स वीडियो?
इस प्रकार की वीडियो देखने से आपके दिमाग में डोपामाइन नामक एक केमिकल निकलता है। यह केमिकल विशेष रूप से आपकी भावना को काबू करने और बढ़ाने का काम करता है। इसका मुख्य काम दिमाग के संकेतों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेजना होता है।
डोपामाइन आपके द्वारा किए गए और सीखे गए व्यवहार के लिए भी जिम्मेदार होता है।
तो असल में आखिर ऐसा क्या होता है जब आप एक्स वीडियो देखते है?
इस तरह को वीडियो देखने से दिमाग में बहुत बड़ी मात्रा में इस रसायन का निर्माण होता है। जिसके कारण आपको कुछ समय के लिए आनंद की अनुभूति होती है। और इसी कारण आप इस तरह को वीडियो देखने के आदि हो जाते है।
अब यहां यह सोचने वाली बात है कि जब इतनी मात्रा में इस रसायन के निर्माण होता है तो उसके दुष्प्रभाव क्या क्या है?
इसके दुष्प्रभाव कुछ इस प्रकार से है:
- इस प्रकार की वीडियो देखने के बाद आपका मन आत्म ग्लानि से भर जाता है और बाद में आप खुद को कोसते है।
- आपकी शादीशुदा जिंदगी में इसके कारण काफी बदलाव आ सकते है
- आप अपनी सामान्य जिंदगी को इन सबसे जोड़ कर देखते है और वास्तविकता से दूर हो जाते है
- इससे दिमाग पर बहुत ही गंदा असर पड़ता है और उसके सोचने व समझने की क्षमता कम होती जाती है।
- कुछ तथ्य ये भी बताते है कि इस लत के कारण आपका दिमाग कमजोर होता है और आपकी यादाश्त कम होने कि संभावना भी बढ़ जाती है।
- एक्स एक्स वीडियो देखने वाला व्यक्ति कभी भी पूर्ण रूप से वास्तविकता का आनंद नहीं ले पाता और हर समय ख़यालो में डूबा रहता है
ये कुछ ऐसे दुष्प्रभाव है जो इन वीडियो को देखने से आपके दिमाग पर पड़ सकते है। लेकिन आप चाह कर भी इस लत से भाग नहीं पाते है। आज के आधुनिक समय में यह समस्या काफी बड़ी बन कर उभरी है। आप ना चाहते हुए भी इस तरह को चीजो की तरफ आकर्षित होने लगते है और बाद में उसकी लत पड़ जाती है। हमारा आपसे यही अनुरोध है कि इस तरह की सामग्री से खुद को दूर रखे। फिर भी अगर आप इस लत से परेशान है तो उससे बचने के कुछ उपाय भी है।
कैसे रोके खुद को एक्स एक्स एक्स वीडियो देखने से?
यह समस्या आपको ना केवल मानसिक रूप से परेशान करती है अपितु आप शारीरिक रूप से भी कमजोर महसूस करने लगते है। इसलिए इससे बचने के कुछ उपाय इस प्रकार है:
- कभी भी खुद को अकेला ना रहने दे, कोशिश करें कि हमेशा किसी के आस पास रहे
- रात को अकेले ना सोए
- अपने परिवार के साथ घुल मिल कर रहे। परिवार का साथ आपको किसी भी लत से दूर कर सकता है।
- फोन का प्रयोग अकेले में बहुत ज्यादा ना करे
- जब भी इस तरह की वीडियो देखने का मन हो, किसी और काम में लग जाए
- अपने जीवन में होने वाली दूसरी महत्वपूर्ण चीजों पर ध्यान दे
- दिमाग को व्यस्त रखे
- खेल कूद और शारीरिक गतिवधियो पर ध्यान दे
- ज्यादा से ज्यादा दोस्त बनाए और उनके साथ अपना समय दे
- अपनी पढ़ाई अथवा नौकरी में अपना मन लगाए
ये कुछ तरीके है जिनके द्वारा आप एक्सएक्स देखने से बच जाते है। हम फिर आपसे आग्रह करते है कि खुद पर काबू रखे है और इस तरह की कोई भी वीडियो ना देखे।
Movie Series
XXX Movie – Vin Diesel (2002)
XXX is an action-packed Hollywood movie that was released in 2002. This story is about a guy called Xander cage. The character was played by the legendary action star Vin Diesel. In this movie, he works for a spy agency and tries to finish a group of terrorists. The screenplay of this movie is mainly based in Russia. If you will see the movie in terms of finance, that was a big hit of the year 2002. The country of origin of this movie is the United States.
Anarchy 99 is the name of the group, on which this movie is based.
XxX (State of Union)- Ice Cube (2005)
State of the union was the second installment of xxx movies. Vin Diesel dropped the script because he didn’t like that. So they signed ice cube as the agent. The movie didn’t go well and was a flop. It wasn’t able to recover its budget. We will suggest you not watch this movie because it’s not good at all.
Return of Xander Cage – Vin Diesel (2017)
This movie was very special for Indian fans because we saw Deepika Padukone in this movie. She played the role of Serena Unger in the movie. The movie was a mega-hit of that year. If you are an action lover, you should watch this movie once.
So here we have provided you the details of movies released in the xxx franchise.
Disclaimer
Hindifunfacts.com कभी भी आपको इस तरह की वेबसाइट देखने के लिए प्रेरित नहीं करता है। हमारा मुख्य उद्देश्य अपना ब्लॉग पढने वालो को इस विषय पर जानकारी देना और जागरूक करना है।अगर इस विषय को लेकर आपने पास कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे।
Related Searches:
- एक्स एक्स एक्स
Also Read: