भारत हमारा महान देश, हमारा अतुल्य भारत जिस देश में हम सब एक साल मिल जुलकर रहते है..तो आज हम लेकर आये है कुछ मज़ेदार तथ्य अपने महान देश भारत के भारत में, तो आइये जानते है ये मज़ेदार तथ्य:
1.दुनिया का सबसे ऊँचाई पर स्थित डाकघर भारत में है . जी हाँ यह डाकघर हिमाचल प्रदेश की स्फीति घाटी के हिक्किम गाँव में स्थित है .यह डाकघर 15,550 feet की ऊँचाई पर स्थित है.लोग यहाँ से डाक भेजने और बचत खाता खोलने की सुविधा प्राप्त करते है और दुनिया के सबसे ऊँचे डाकघर का प्रयोग करने पर गर्व महसूस करते है .
2.सभी जानते है की भारत पास के अमेरिका और चीन के बाद दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है लेकिन क्या आप ये जानते है कि भारतीय रेलवे द्वारा यात्रा करने वाले यात्रियों की दैनिक संख्या करीब करीब 23 मिलियन है यानिकी हमारा रेलवे नेटवर्क हर दिन ऑस्ट्रेलिया के बराबर आबादी को एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंचा देता है.इतना बड़ा और मज़बूत है हमारा रेलवे नेटवर्क और हमें इस पर गर्व होना चाहिए.
3.महाराष्ट्र के एक गाँव शनि शिंगणापुर के किसी भी घर पर ना तो कोई दरवाजा है ना ही कोई वहां पर ताले का प्रयोग करता है.जी हां ये बात सुनने में अजीब जरुर लग सकती है लेकिन है एकदम सच.ऐसा कहा जाता है की एक किसी समय पर शनि भगवान ने अपने एक भक्त को वो इस गाँव में उनके नाम के एक मंदिर बनाये और उनकी पूजा करे, इसके बदले में वो इस गाँव की सदैव रक्षा करेंगे.उसी समय से यहाँ कोई घरो पर दरवाजा नहीं लगवाता है.हैरानी वाली बात ये है कि आज तक वहां कोई चोरी भी नहीं हुई है.
Amazing Facts in Hindi जो आपको नहीं पता होंगे!
4.भारत में ही रहता है दुनिया का सबसे बड़ा परिवार,जी हाँ मिजोरम राज्य में दुनिया का सबसे बड़ा सयुंक्त परिवार रहता है .Ziona Chana नाम के व्यक्ति का ये परिवार दुनिया में सबसे बड़ा है. इस परिवार में इनकी 9 पत्निया,94 बच्चें, 14 बहुए और साथ ही साथ 33 पोता पोती है. ये पूरा परिवार मिजोरम के Baktawng गाँव में 100 कमरों की एक बड़ी हवेली में रहते है.181 वर्तमान सदस्य संख्या के साथ ये पूरी दुनिया का सबसे बड़ा परिवार है.
5.मिशन मंगल फिल्म शायद आपने देखी होगी. उस फिल्म में दिखाया गया मंगलयान कोई कल्पना मात्र नहीं है बल्कि वो भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो के सबसे कामयाब मिशन में से एक है.लेकिन यहाँ सबसे मज़ेदार बात है की इस मिशन का पूरा बजट हॉलीवुड फिल्म “ग्रेविटी” से कम था.जितने बजट में यह फिल्म बनी थी, उससे कम बजट में इसरो ने यह मिशन कर लिया था.ग्रेविटी को बनाने का बजट करीब 100 मिलियन डॉलर था जबकि मिशन मंगल केवल 74 मिलियन डॉलर के बजट का था. फिल्म से करीब करीब 26 मिलियन डॉलर कम बजट में यह मिशन हुआ था. है ना मज़ेदार बात!
6.भारत इकलौती ऐसी जगह है जहाँ पर टिफ़िन सप्लाई का बिज़नेस इतने बड़े पैमाने पर किया जाता है, वो भी खास कर मुंबई शहर में.मुम्बई का डब्बा वाला संगठन हर दिन करीब करीब 2 लाख लंच बॉक्स बाइक और ट्रेन द्वारा घर का बना एकदम गर्म खाना दफ्तरों तक पहुंचाता है.भोजन की ये सप्लाई दोपहर के खाने के समय पर की जाती है और हर टिफ़िन बिना किसी गलती के उसके सही मालिक तक पहुँचता है और फिर वापस भी लिया जाता है. इस पर इरफ़ान खान की प्रसिद्ध फिल्म “The Lunchbox” बनी है.
7.बाघ भारत का राष्ट्रीय पशु है ये बात तो सब जानते है लेकिन क्या आप ये जानते है की सफ़ेद बाघ सिर्फ और सिर्फ भारत में ही पाए जाते है.ये बाघ बंगाल टाइगर की ही प्रजाति है और बहुत ही कम मात्रा में पाए जाते है.
8.क्या आप जानते है की भारतीय मुद्रा यानिकी रूपये को हमारे देश से बाहर ले जाना गैरकानूनी है.जी हाँ आप भारतीय रूपये को दूसरे देश में लेकर नहीं जा सकते और ये अपराध की श्रेणी में आता है. इसके विपरीत जब आप दूसरे देशो से अन्य मुद्रा लेकर आते है तो उसे लेकर आपको रुपया दे दिया जाता है, भारत में प्रयोग करने के लिए.
9.भारत के बारे में सबसे मज़ेदार फैक्ट्स में से एक यह है की शतरंज का खेल भारत में ही खोजा गया था. इस खेल को करीब करीब 1500 साल पुराना माना गया है.
कैसा लगा आपको हमारा ये पोस्ट, कमेंट करके जरुर बताइए और साथ ही साथ आप ऐसी ही मज़ेदार जानकारियां हमारे Youtube चैनल से भी प्राप्त कर सकते है.
i love how well explained all the updates very well.. realy appreciated efforts you have done. to check out all the new educational updates RajSSO IDcheck out . thanks so much
The information you have provided is good. Continue to share information in this way.SSO
What’s up everyone, it’s my first visit at this website,
and post is truly fruitful in favor of me, keep up posting these types of posts.