यहाँ इस लेख में हम आपको बताएँगे की यदि आप किसी भी कारणवश से अपने विद्यालय या महाविद्यालय द्वारा चलाई जा रही Online Classes को नहीं लें पा रहे हैं| तो किस तरह से स्कूल प्रशासन के प्रधानाचार्य को पत्र (Application for not attending online class) द्वारा यह सूचित किया जा सकता है|
कोरोना महामारी के चलते आज कल सभी विषयों सभी संस्थानों (Institution) की पढाई online classes द्वारा करवाई जा रही है|
किसी भी आवश्यक कार्य आ जाने पर या तबीयत ख़राब होने पर हमे मुख्य अधिकारी को पत्र द्वारा सूचित करना आवश्यक है| इसलिए जब आप किसी वजह से online class नहीं ले पा रहें हैं तो भी आपको अपने अध्यापक या प्रधानाचार्य को सूचित करना जरूरी होता है|
Example 1 : Application for not attending online class
उदाहरण 1 : ऑनलाइन क्लास में उपस्थित न हो पाने के लिए आवेदन पत्र|
N- 23, राजेश नगर
दिल्ली – 110034
सेवा में,
श्रीमती प्रधानाचार्य जी,
सर्वोदया कन्या विद्यालय
सराय काले खां,
नई दिल्ली – 110036
दिनांक – 14 जनवरी 2022
विषय :- ऑनलाइन क्लास में शामिल न हो पाने के लिए पत्र (Application for not attending online class)
आदरणीय महोदया,
सविनय निवेदन यह है की मै आपके विद्यालय की कक्षा 12 वीं की छात्रा हूँ| मेरा नाम क. ख. ग है| मै आपको यह बताना चाहती हूँ, की मै अगले तीन दिन किसी भी विषय की online क्लास नहीं ले पाउंगी| क्यूंकि मेरे घर पर एक आयोजन आयोजित होने जा रहा है|
जिस कारण मैं विद्यालय द्वारा चलाई जा रही ऑनलाइन क्लास में शामिल नहीं हो पाउंगी| आशा करती हूँ की आप मेरी परिस्थिति को समझेंगे, और मुझे तीन दिन का अवकाश ऑनलाइन क्लास से देंगे|
धन्यवाद|
आपकी आज्ञाकारी शिष्या|
नाम – क. ख. ग
कक्षा – 12 वीं ‘ब’
अनुक्रमांक (रोल नंबर) – 12
हस्ताक्षर –
Example 2 :application for absent online class because of fever
उदाहरण 2 : बुखार के कारण ऑनलाइन क्लास में उपस्थित न हो पाने के लिए पत्र|
N- 23, राजेश नगर
दिल्ली – 110034
सेवा में,
श्रीमती प्रधानाचार्य जी,
सर्वोदया कन्या विद्यालय
सराय काले खां,
नई दिल्ली – 110036
दिनांक – 14 जनवरी 2022
विषय :- बुखार के कारण ऑनलाइन क्लास में उपस्थित न हो पाने के लिए पत्र|
आदरणीय महोदया,
मै आपको यह सूचित करना चाहती हूँ की मुझे पिछले 2 दिनों में बहुत बुखार है| मैंने डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने मुझे कुछ दिनों का आराम करने के लिए कहा है| विद्यालय की online class रोजाना नियमित रूप से चल रही है|
पर मैं अपनी तबियत स्वस्थ होने तक online classes में उपस्थित नहीं हो सकती हूँ| आशा करती हूँ की मेरे स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आप मुझे यह आज्ञा देंगे की मै तबियत ठीक होने तक online claas से अवकाश ले सकती हूँ|
धन्यवाद|
आपकी आज्ञाकारी शिष्या|
नाम – क. ख. ग
कक्षा – 12 वीं ‘ब’
अनुक्रमांक (रोल नंबर) – 12
हस्ताक्षर –
Example 3 : application for absent online class due to covid-19
उदाहरण 3 : Covid-19 हो जाने के कारण online class में न उपस्थित हो पाने के लिए पत्र|
N- 23, राजेश नगर
दिल्ली – 110034
सेवा में,
श्रीमती प्रधानाचार्य जी,
सर्वोदया कन्या विद्यालय
सराय काले खां,
नई दिल्ली – 110036
दिनांक – 14 जनवरी 2022
विषय :- Covid-19 हो जाने के कारण ऑनलाइन क्लास में उपस्थित न हो पाने के लिए पत्र|
आदरणीय महोदया,
दुर्भाग्यवश,मुझमे covid महामारी के कुछ लक्षण दिखाई दे रहे थे| जिसकी वजह से मैंने अपना covid टेस्ट करवाया है| और मै covid पॉजिटिव हूँ| डॉक्टर ने मुझे आत्म पृथक (self isolation) में रहने की सलाह दी है| जब तक मेरी रिपोर्ट नेगेटिव नही आ जाती है|
इन्ही कारणों की वजह से विद्यालय द्वारा करवाई जा रही सभी विषयों की ऑनलाइन क्लास में अगले कुछ दिन उपस्थित नहीं हो सकती हूँ|
आशा है की आप मेरे इस परेशानी को समझते हुए यह आज्ञा देंगे की मै यह अवकाश ले सकती हूँ|
धन्यवाद|
आपकी आज्ञाकारी शिष्या|
नाम – क. ख. ग
कक्षा – 12 वीं ‘ब’
अनुक्रमांक (रोल नंबर) – 12
हस्ताक्षर –
Example 4 : Application for not attending online classes due to out station
उदाहरण 4 : शहर से बाहर होने की वजह से online class में न उपस्थित हो पाने के कारण पत्र|
N- 23, राजेश नगर
दिल्ली – 110034
सेवा में,
श्रीमती प्रधानाचार्य जी,
सर्वोदया कन्या विद्यालय
सराय काले खां,
नई दिल्ली – 110036
दिनांक – 14 जनवरी 2022
विषय :- शहर से बाहर होने की वजह से online class न ले पाने के कारण पत्र|
आदरणीय महोदया,
मै आपको यह बताना चाहती हूँ की मेरी नानी की तबियत कुछ समय से बहुत ख़राब है| जिसके चलते मुझे मेरे माता-पिता के साथ शहर से बाहर आना पड़ा है| Covid महामारी के चलते विद्यालय की सभी कक्षाएं अब ऑनलाइन mode पर होती है|
मै यह ऑनलाइन कक्षाएं कुछ समय तक नहीं ले सकती हूँ| जैसे ही मै अपने घर पहुँच जाउंगी मै नियमित रूप से class लेना शुरू कर दूंगी| आप मेरे पिछले रिकार्ड्स से भी पता कर सकते है की मै अपनी सभी classes सदैव नियमित रूप से लेती हूँ|
मेरी आपसे प्रार्थाना है की मुझे यह अवकाश लेने की अनुमति प्रदान करें|
धन्यवाद|
आपकी आज्ञाकारी शिष्या|
नाम – क. ख. ग
कक्षा – 12 वीं ‘ब’
अनुक्रमांक (रोल नंबर) – 12
हस्ताक्षर –
Example 5 : Application for absent online classes bacause of internet issue
उदाहरण 5 : अच्छा internet connection न होने के कारण online class में न उपस्थित हो पाने के कारण पत्र|
सेवा में,
श्रीमती प्रधानाचार्य जी,
सर्वोदया कन्या विद्यालय
सराय काले खां,
नई दिल्ली – 110036
दिनांक – 14 जनवरी 2022
विषय :- Internet connection न होने की वजह से online class न ले पाने के करण प्रार्थाना पत्र|
आदरणीय महोदया,
मेरा आपसे यह निवेदन है की मुझे online class लेते वक़्त इन्टरनेट कनेक्शन की वजह से कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है| जिसकी वजह से मै पूरी तरह से ऑनलाइन क्लास में शामिल नहीं हो पा रही हूँ| यह समस्या केवल एक बार ही नहीं बल्कि पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही है|
मेरी यह कोशिश है की जितना जल्दी हो सके मै इस समस्या का समाधान प्राप्त कर सकूँ| पर तब तक मै यह चाहती हूँ की आप मुझे ऑनलाइन classes से अवकाश लेने की आज्ञा दें| मै आपकी बहुत ही आभारी रहूंगी|
धन्यवाद|
आपकी आज्ञाकारी शिष्या|
नाम – क. ख. ग
कक्षा – 12 वीं ‘ब’
अनुक्रमांक (रोल नंबर) – 12
हस्ताक्षर –
Example 6 : Application for not attending online classes by Guardian
उदाहरण 6 : Online class में न उपस्थित हो पाने के कारण अभिभावक (Guardian) की ओर से पत्र|
सेवा में,
श्रीमती प्रधानाचार्य जी,
सर्वोदया कन्या विद्यालय
सराय काले खां,
नई दिल्ली – 110036
दिनांक – 14 जनवरी 2022
विषय :- Online class में न उपस्थित हो पाने के कारण आवेदन पत्र|
मै आपको यह बताना चाहती हूँ की मेरी पुत्री आपके विद्यालय की कक्षा 9 वीं ‘A’ की छात्रा है| उसका नाम विधि मेहरा है, और रोल नंबर 21 है| एक कारणवश हमे अचानक कहीं जाना पड़ा जिसकी वजह से वह विद्यालय की ओर से चलाई जा रही online class में कुछ दिन उपस्थित नहीं हो सकती है|
वापस आते ही वह सुचारू रूप से अपनी सभी classes लेना शुरू कर देगी| मेरी यह प्रार्थना है की मेरे इस आवेदन को स्वीकार (Accept) कर आप छुट्टी लेने की आज्ञा दें|
धन्यवाद|
भवदीय|
अभिभावक का नाम – क. ख. ग
मोबाइल नंबर –
पता – N- 23, राजेश नगर
दिल्ली – 110034
हस्ताक्षर –
Example 7 : Application for not attending online classes because of not having mobile phone
उदाहरण 7 : मोबाइल फ़ोन न होने की वजह से online class में न उपस्थित हो पाने के कारण पत्र|
सेवा में,
श्रीमती प्रधानाचार्य जी,
सर्वोदया कन्या विद्यालय
सराय काले खां,
नई दिल्ली – 110036
दिनांक – 14 जनवरी 2022
विषय :- मोबाइल न होने की वजह से ऑनलाइन claas न ले पाने के लिए प्रार्थना पत्र|
आदरणीय महोदया,
मेरा नाम सुधा यादव है| मैं आपके विद्यालय की कक्षा 9 वीं ‘A’ में पढने वाली छात्रा हूँ| मै आपको यह बताना चाहती हूँ की Covid महामारी के कारण विद्यालय की कक्षाएं ऑनलाइन mode पर ली जाने लगी हैं| परन्तु मै एंड्राइड मोबाइल न होने की वजह से इन ऑनलाइन क्लास में नहीं उपस्थित हो पाउंगी|
जल्द से जल्द मै एंड्राइड मोबाइल फ़ोन लेने का प्रयास करुँगी| उसके पश्चात् मै नियमित रूप से सभी विषयों की कक्षाएं लेना शुरू करुँगी|
मेरी आपसे यह प्रार्थना है की मुझे इन class से अवकाश लेने की अनुमति प्रदान करें| आशा है की मेरे आवेदन को देखते हुए मुझे आज्ञा प्रदान करेंगे|
धन्यवाद|
आपकी आज्ञाकारी शिष्या|
नाम – क. ख. ग
कक्षा – 9 वीं ‘A’
अनुक्रमांक (रोल नंबर) – 12
हस्ताक्षर –
निष्कर्ष (Conclusion)
इस लेख द्वारा आपको यह ज्ञात हो गया होगा की आप इस विषय पर किस तरह से पत्र लिख (Application for not attending online class) सकते हैं| साथ ही विभिन्न परिस्थितियों में कैसे लिख सकते हैं| किसी भी विद्यालय, अधिकारिक विभाग जैसे परिसर से जुड़े होने पर उन्हें ऐसे औपचारिक ढंग से सूचित करना बहुत ही आवश्यक होता है| हम यह आशा करते हैं की आपके लिए यह लेख ज्ञानवर्धक (Informative) रहा होगा| इस लेख से जुड़े आपके कुछ प्रश्न हैं या फिर आप हमें कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो अवश्य साझा करें|
Also Read :