Application for not Attending Online Class | letter in hindi

यहाँ इस लेख में हम आपको बताएँगे की यदि आप किसी भी कारणवश से अपने विद्यालय या महाविद्यालय द्वारा चलाई जा रही Online Classes को नहीं लें पा रहे हैं| तो किस तरह से स्कूल प्रशासन के प्रधानाचार्य को पत्र (Application for not attending online class) द्वारा यह सूचित किया जा सकता है|

कोरोना महामारी के चलते आज कल सभी विषयों सभी संस्थानों (Institution) की पढाई online classes द्वारा करवाई जा रही है|

किसी भी आवश्यक कार्य आ जाने पर या तबीयत ख़राब होने पर हमे मुख्य अधिकारी को पत्र द्वारा सूचित करना आवश्यक है| इसलिए जब आप किसी वजह से online class नहीं ले पा रहें हैं तो भी आपको अपने अध्यापक या प्रधानाचार्य को सूचित करना जरूरी होता है|

Example 1 : Application for not attending online class 

उदाहरण 1 : ऑनलाइन क्लास में उपस्थित न हो पाने के लिए आवेदन पत्र|

N- 23, राजेश नगर

दिल्ली – 110034

सेवा में,

श्रीमती प्रधानाचार्य जी,

सर्वोदया कन्या विद्यालय

सराय काले खां,

नई दिल्ली – 110036

दिनांक – 14 जनवरी 2022

विषय :- ऑनलाइन क्लास में शामिल न हो पाने के लिए पत्र (Application for not attending online class) 

आदरणीय महोदया,

सविनय निवेदन यह है की मै आपके विद्यालय की कक्षा 12 वीं की छात्रा हूँ| मेरा नाम क. ख. ग है| मै आपको यह बताना चाहती हूँ, की मै अगले तीन दिन किसी भी विषय की online क्लास नहीं ले पाउंगी| क्यूंकि मेरे घर पर एक आयोजन आयोजित होने जा रहा है|

जिस कारण मैं विद्यालय द्वारा चलाई जा रही ऑनलाइन क्लास में शामिल नहीं हो पाउंगी| आशा करती हूँ की आप मेरी परिस्थिति को समझेंगे, और मुझे तीन दिन का अवकाश ऑनलाइन क्लास से देंगे|

धन्यवाद|

आपकी आज्ञाकारी शिष्या|

नाम – क. ख. ग

कक्षा – 12 वीं ‘ब’

अनुक्रमांक (रोल नंबर) – 12

हस्ताक्षर –

Example 2 :application for absent online class because of fever

उदाहरण 2 : बुखार के कारण ऑनलाइन क्लास में उपस्थित न हो पाने के लिए पत्र|

N- 23, राजेश नगर

दिल्ली – 110034

सेवा में,

श्रीमती प्रधानाचार्य जी,

सर्वोदया कन्या विद्यालय

सराय काले खां,

नई दिल्ली – 110036

दिनांक – 14 जनवरी 2022

विषय :- बुखार के कारण ऑनलाइन क्लास में उपस्थित न हो पाने के लिए पत्र|

आदरणीय महोदया,

मै आपको यह सूचित करना चाहती हूँ की मुझे पिछले 2 दिनों में बहुत बुखार है| मैंने डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने मुझे कुछ दिनों का आराम करने के लिए कहा है| विद्यालय की online class रोजाना नियमित रूप से चल रही है|

पर मैं अपनी तबियत स्वस्थ होने तक online classes में उपस्थित नहीं हो सकती हूँ| आशा करती हूँ की मेरे स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आप मुझे यह आज्ञा देंगे की मै तबियत ठीक होने तक online claas से अवकाश ले सकती हूँ|

धन्यवाद|

आपकी आज्ञाकारी शिष्या|

नाम – क. ख. ग

कक्षा – 12 वीं ‘ब’

अनुक्रमांक (रोल नंबर) – 12

हस्ताक्षर –

Example 3 : application for absent online class due to covid-19

उदाहरण 3 : Covid-19 हो जाने के कारण online class में न उपस्थित हो पाने के लिए पत्र|

N- 23, राजेश नगर

दिल्ली – 110034

सेवा में,

श्रीमती प्रधानाचार्य जी,

सर्वोदया कन्या विद्यालय

सराय काले खां,

नई दिल्ली – 110036

दिनांक – 14 जनवरी 2022

विषय :- Covid-19 हो जाने के कारण ऑनलाइन क्लास में उपस्थित न हो पाने के लिए पत्र|

आदरणीय महोदया,

दुर्भाग्यवश,मुझमे covid महामारी के कुछ लक्षण दिखाई दे रहे थे| जिसकी वजह से मैंने अपना covid टेस्ट करवाया है| और मै covid पॉजिटिव हूँ| डॉक्टर ने मुझे आत्म पृथक (self isolation) में रहने की सलाह दी है| जब तक मेरी रिपोर्ट नेगेटिव नही आ जाती है|

इन्ही कारणों की वजह से विद्यालय द्वारा करवाई जा रही सभी विषयों की ऑनलाइन क्लास में अगले कुछ दिन उपस्थित नहीं हो सकती हूँ|

आशा है की आप मेरे इस परेशानी को समझते हुए यह आज्ञा देंगे की मै यह अवकाश ले सकती हूँ|

धन्यवाद|

आपकी आज्ञाकारी शिष्या|

नाम – क. ख. ग

कक्षा – 12 वीं ‘ब’

अनुक्रमांक (रोल नंबर) – 12

हस्ताक्षर –

Example 4 : Application for not attending online classes due to out station

उदाहरण 4 : शहर से बाहर होने की वजह से online class में न उपस्थित हो पाने के कारण पत्र|

N- 23, राजेश नगर

दिल्ली – 110034

सेवा में,

श्रीमती प्रधानाचार्य जी,

सर्वोदया कन्या विद्यालय

सराय काले खां,

नई दिल्ली – 110036

दिनांक – 14 जनवरी 2022

विषय :- शहर से बाहर होने की वजह से online class न ले पाने के कारण पत्र|

आदरणीय महोदया,

मै आपको यह बताना चाहती हूँ की मेरी नानी की तबियत कुछ समय से बहुत ख़राब है| जिसके चलते मुझे मेरे माता-पिता के साथ शहर से बाहर आना पड़ा है| Covid महामारी के चलते विद्यालय की सभी कक्षाएं अब ऑनलाइन mode पर होती है|

मै यह ऑनलाइन कक्षाएं कुछ समय तक नहीं ले सकती हूँ| जैसे ही मै अपने घर पहुँच जाउंगी मै नियमित रूप से class लेना शुरू कर दूंगी| आप मेरे पिछले रिकार्ड्स से भी पता कर सकते है की मै अपनी सभी classes सदैव नियमित रूप से लेती हूँ|

मेरी आपसे प्रार्थाना है की मुझे यह अवकाश लेने की अनुमति प्रदान करें|

धन्यवाद|

आपकी आज्ञाकारी शिष्या|

नाम – क. ख. ग

कक्षा – 12 वीं ‘ब’

अनुक्रमांक (रोल नंबर) – 12

हस्ताक्षर –

Example 5 : Application for absent online classes bacause of internet issue

उदाहरण 5 : अच्छा internet connection न होने के कारण online class में न उपस्थित हो पाने के कारण पत्र|

सेवा में,

श्रीमती प्रधानाचार्य जी,

सर्वोदया कन्या विद्यालय

सराय काले खां,

नई दिल्ली – 110036

दिनांक – 14 जनवरी 2022

विषय :- Internet connection न होने की वजह से online class न ले पाने के करण प्रार्थाना पत्र|

आदरणीय महोदया,

मेरा आपसे यह निवेदन है की मुझे online class लेते वक़्त इन्टरनेट कनेक्शन की वजह से कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है| जिसकी वजह से मै पूरी तरह से ऑनलाइन क्लास में शामिल नहीं हो पा रही हूँ| यह समस्या केवल एक बार ही नहीं बल्कि पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही है|

मेरी यह कोशिश है की जितना जल्दी हो सके मै इस समस्या का समाधान प्राप्त कर सकूँ| पर तब तक मै यह चाहती हूँ की आप मुझे ऑनलाइन classes से अवकाश लेने की आज्ञा दें| मै आपकी बहुत ही आभारी रहूंगी|

धन्यवाद|

आपकी आज्ञाकारी शिष्या|

नाम – क. ख. ग

कक्षा – 12 वीं ‘ब’

अनुक्रमांक (रोल नंबर) – 12

हस्ताक्षर –

Example 6 : Application for not attending online classes by Guardian

उदाहरण 6 : Online class में न उपस्थित हो पाने के कारण अभिभावक (Guardian) की ओर से पत्र|

सेवा में,

श्रीमती प्रधानाचार्य जी,

सर्वोदया कन्या विद्यालय

सराय काले खां,

नई दिल्ली – 110036

दिनांक – 14 जनवरी 2022

विषय :- Online class में न उपस्थित हो पाने के कारण आवेदन पत्र|

मै आपको यह बताना चाहती हूँ की मेरी पुत्री आपके विद्यालय की कक्षा 9 वीं ‘A’ की छात्रा है| उसका नाम विधि मेहरा है, और रोल नंबर 21 है| एक कारणवश हमे अचानक कहीं जाना पड़ा जिसकी वजह से वह विद्यालय की ओर से चलाई जा रही online class में कुछ दिन उपस्थित नहीं हो सकती है|

वापस आते ही वह सुचारू रूप से अपनी सभी classes लेना शुरू कर देगी| मेरी यह प्रार्थना है की मेरे इस आवेदन को स्वीकार (Accept) कर आप छुट्टी लेने की आज्ञा दें|

धन्यवाद|

भवदीय|

अभिभावक का नाम – क. ख. ग

मोबाइल नंबर –

पता – N- 23, राजेश नगर

दिल्ली – 110034

हस्ताक्षर –

Example 7 : Application for not attending online classes because of not having mobile phone

उदाहरण 7 : मोबाइल फ़ोन न होने की वजह से online class में न उपस्थित हो पाने के कारण पत्र|

सेवा में,

श्रीमती प्रधानाचार्य जी,

सर्वोदया कन्या विद्यालय

सराय काले खां,

नई दिल्ली – 110036

दिनांक – 14 जनवरी 2022

विषय :- मोबाइल न होने की वजह से ऑनलाइन claas न ले पाने के लिए प्रार्थना पत्र|

आदरणीय महोदया,

मेरा नाम सुधा यादव है| मैं आपके विद्यालय की कक्षा 9 वीं ‘A’ में पढने वाली छात्रा हूँ| मै आपको यह बताना चाहती हूँ की Covid महामारी के कारण विद्यालय की कक्षाएं ऑनलाइन mode पर ली जाने लगी हैं| परन्तु मै एंड्राइड मोबाइल न होने की वजह से इन ऑनलाइन क्लास में नहीं उपस्थित हो पाउंगी|

जल्द से जल्द मै एंड्राइड मोबाइल फ़ोन लेने का प्रयास करुँगी| उसके पश्चात् मै नियमित रूप से सभी विषयों की कक्षाएं लेना शुरू करुँगी|

मेरी आपसे यह प्रार्थना है की मुझे इन class से अवकाश लेने की अनुमति प्रदान करें| आशा है की मेरे आवेदन को देखते हुए मुझे आज्ञा प्रदान करेंगे|

धन्यवाद|

आपकी आज्ञाकारी शिष्या|

नाम – क. ख. ग

कक्षा – 9 वीं ‘A’

अनुक्रमांक (रोल नंबर) – 12

हस्ताक्षर –

निष्कर्ष (Conclusion)

इस लेख द्वारा आपको यह ज्ञात हो गया होगा की आप इस विषय पर किस तरह से पत्र लिख (Application for not attending online class) सकते हैं| साथ ही विभिन्न परिस्थितियों में कैसे लिख सकते हैं| किसी भी विद्यालय, अधिकारिक विभाग जैसे परिसर से जुड़े होने पर उन्हें ऐसे औपचारिक ढंग से सूचित करना बहुत ही आवश्यक होता है| हम यह आशा करते हैं की आपके लिए यह लेख ज्ञानवर्धक (Informative) रहा होगा| इस लेख से जुड़े आपके कुछ प्रश्न हैं या फिर आप हमें कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो अवश्य साझा करें|

Also Read :

Leave a Comment