Application for School Bus Route Change

How to write an application for School Bus route change (स्कूल बस मार्ग (Route) बदलवाने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें ?) :

आज हम आपको बतायेंगे की यदि आपको अपने छोटे भाई-बहन या फिर बच्चों की स्कूल बस का route बदलवाना हो तो किस तरह से विद्यालय को पत्र लिख सकते हैं।

इस पत्र को लिखने के बहुत से कारण हो सकते हैं। या तो विद्यार्थि ने अपना स्कूल बदल लिया होगा, दूसरा घर शिफ्ट होने की वज़ह से भी आदि। ऐसे बहुत से बस route बदलने के कारण हो सकते हैं।

आगे हम आपको बतायेंगे की किस प्रकार से पत्र लिख सकते हैं| किन अलग-अलग स्थितियों मे य़ह पत्र लिखा जा सकता है। साथ ही हम बतायेंगे की आपको किन बातों का खास ख्याल  इन जैसे औपचारिक पत्रों को लिखते समय रखना चाहिए।

हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारियों को सही और सटीक ढंग से जानने के लिए इस लेख को अंत तक अवश्य पढियेगा।

हमें किन बातों का ख्याल औपचारिक पत्रों को लिखते समय करना चाहिए? 

हमें बहुत सी बातों का ख्याल किसी भी formal letter को लिखते समय रखना चाहिए।

  • सबसे पहले य़ह पत्र किसके द्वारा तथा किसके लिए लिखा जा रहा है, इसकी स्पष्ट जानकारी पत्र मे लिखी हुई होनी चाहिए।
  • जिस व्यक्ति को पत्र भेजा जा रहा है, उन्हें उनके पद के अनुसार पत्र में अवश्य सम्मानित करना चाहिए।
  • पत्र मे व्याकरण का बहुत ही खास ख्याल रखने की जरूरत होती है।
  • पत्र मे तारीख जरूर लिखी हुई होनी चाहिए।

ऊपर हमारे द्वारा बताए गए सभी नियमों का प्रयोग यदि आप सही ढंग से करते हैं। तो आप एक अच्छा औपचारिक पत्र लिख पायेंगे।

Example 1 Application for School Bus Route Change

उदाहरण 1 : स्कूल बस मार्ग (Route) बदलवाने के लिए आवेदन पत्र। 

सेवा में,

श्रीमती प्रधानाचार्य जी

दिल्ली पब्लिक स्कूल

विराट विहार

नई दिल्ली – 110097

दिनांक – 19 फरवरी, 2022

विषय :- स्कूल बस के मार्ग बदलने के लिए प्रार्थना पत्र। 

आदरणीय महोदया,

मेरा नाम रीमा शर्मा है। मेरा पुत्र आपके विद्यालय मे कक्षा 8 वीं मे पढता है, मैं आपको य़ह सूचित करना चाहती हूं कि स्कूल की बस जो कि बच्चों को उनके घरों से स्कूल तक पहुंचाती है।

बच्चों की स्कूल बस इस समय बहुत ही ख़राब स्थिति मे हैं। यह बस बहुत ही कम स्पीड भी देती है। जिसकी वज़ह से बच्चे समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं। और तो और ऐसी बस बच्चों की सुरक्षा के लिए भी सही नहीं है। उस बस द्वारा कोई भी दुर्घटना भी घट सकती है|

इसीलिए मेरा आपसे य़ह निवेदन है कि कृपया कर आप स्कूल बस को बदल दें। ताकि बच्चे समय पर स्कूल पहुंच सके और किसी तरह का जोखिम भी उन्हें ना हो।

धन्यवाद।

भवदीय।

नाम – रीमा शर्मा

पता – 78-6 गली नंबर – 4

पाटिल नगर

दिल्ली – 110098

मोबाइल नंबर – 695567686

हस्ताक्षर –

Example 2 Application for School Bus Route Change

उदाहरण 2 : स्कूल बस मार्ग (Route) बदलवाने के लिए विद्यालय को आवेदन पत्र। 

सेवा में,

श्रीमती प्रधानाचार्य जी

दिल्ली पब्लिक स्कूल

विराट विहार

नई दिल्ली – 110097

दिनांक – 19 फरवरी, 2022

विषय :- स्कूल बस के मार्ग बदलने के लिए प्रार्थना पत्र। 

आदरणीय महोदया,

मैडम मेरा नाम सुमन वर्मा है। मेरी पुत्री आपके विद्यालय मे पढती है। मैं आपसे य़ह प्रार्थना करना चाहती हूं कि आप मेरी पुत्री के बस Route मे थोड़े से बदलाव कर दें। क्यूंकि अभी फिलहाल ही मे हमने अपना घर शिफ्ट किया है। जिसकी वज़ह से हमारे Route मे थोडा बदलाव आ गया है|

इस पत्र के साथ मैंने अपना वर्तमान पता और अपनी पुत्री का नाम, क्लास, रोल नंबर आदि जानकारियाँ भी संकलित कर दी हैं| आशा करती हूँ की आप यह बस मार्ग बदलने की अनुमति मुझे प्रदान करेंगे|

धन्यवाद|

भवदीय|

नाम – सुमन शर्मा

पता – N12-1, विजय नगर

दिल्ली

मोबाइल नंबर –

हस्ताक्षर-

Example 3 : Letter to School to get School bus service

उदाहरण 3 : स्कूल बस की सुविधा प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र। 

सेवा में,

श्रीमती प्रधानाचार्य जी

दिल्ली पब्लिक स्कूल

विराट विहार

नई दिल्ली – 110097

दिनांक – 19 फरवरी, 2022

विषय :- स्कूल बस सुविधा प्राप्त करने के लिए प्रार्थना पत्र। 

आदरणीय महोदया,

मै आपको यह बताना चाहती हूँ की मेरा नाम सपना सोलंकी है| मै आपके विद्यालय में कक्षा 11 वीं में पढ़ती हूँ| मेरा स्कूल रोल नंबर- 12 है| मै यह पत्र आपको इसलिए लिख रही हूँ| क्यूंकि मै विद्यालय की बस सुविधा का लाभ उठाना चाहती हूँ|

अभी कुछ समय पहले ही मै अपनी चाची के घर शिफ्ट हो गई हूँ| जिसकी वजह से अब मेरा विद्यालय यहाँ से थोड़ी दूरी पर पड़ेगा, इसीलिए मै विद्यालय की बस सुविधा का लाभ पाना चाहती हूँ|

मेरा वर्तमान पता -78-6 गली नंबर-4, पाटिल नगर है| इस बस सुविधा का प्रयोग मै अब लगातार करना चाहती हूँ| कल मै बस सर्विस की फीस भी window पर जमा करवा दूंगी| इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए और किन औपचारिकताओं (Formalities) को पूरा करना आवश्यक है यह भी आप मुझे बता दें|

आशा करती हूँ की इस बस सुविधा को प्राप्त करने की आज्ञा मुझे जल्द ही दे देंगे|

धन्यवाद|

आपकी आज्ञाकारी शिष्या|

नाम – सपना सोलंकी

रोल नंबर – 12

कक्षा – 11 वीं ‘B’

पता – 78-6 गली नंबर-4,

पाटिल नगर, दिल्ली- 110078

हस्ताक्षर –

Bus Route बदलवाने के लिए ऊपर हमने आपको तीन पत्रों के उदाहरण दिए हैं| आप किसी भी पत्र में अपनी जानकारी के अनुसार बदलाव कर उसका उपयोग कर सकते हैं| इन पत्रों की सहायता लेकर आप अपने विद्यालय, कॉलेज की बस सुविधा (Bus Service) को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं, उसका लाभ उठा सकते हैं|

निश्कर्ष (Conclusion) 

इस लेख से आपको य़ह स्पष्ट हो गया होगा कि किस प्रकार से आप स्कूल बस के मार्ग बदलवाने के लिए विद्यालय को पत्र लिख सकते हो। आपको किन बातों का ध्यान ऐसे औपचारिक पत्रों को लिखते समय करना चाहिए| य़ह भी आपको लेख द्वारा पता चल गया होगा।

आशा है कि इसे पढ़कर आपको जरूर ज्ञान की प्राप्ति हुई होगी। आप लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा कर सकते हैं| तथा आप कुछ सुझाव या लेख से जुड़े कुछ प्रश्न हमसे पूछना चाहते हैं तो अवश्य साझा करें।

Also Read :

Leave a Comment