How to Write an Application for School Teacher Post?

How to write an Application for School Teacher post (स्कूल टीचर/ शिक्षक की नौकरी प्राप्त करने के पत्र कैसे लिखें?):  इस लेख में हम जानेंगे की आप स्कूल अध्यापक की नौकरी को पाने के लिए किस तरह से विभिन्न प्रकार के पत्र लिख सकते हैं? बहुत से लोगो को किसी भी तरह का पत्र लिखने की आधारभूत (basic) जानकारी भी नहीं होती है, चाहे वह औपचारिक पत्र (Formal Letter) हो या फिर अनौपचारिक पत्र (Informal Letter)|

आपको यदि यह पत्र लिखना सीखना है तो आप बहुत ही सही website पर आए हैं| हम चाहते हैं की आप इस लेख को पूरा पढ़ें| यहाँ आपको इस पत्र से जुड़े आपके सभी सवालों के जवाब जरूर मिल जाएंगे|

यहाँ हम आपको लगभग 9 पत्रों के उदाहरण उपलब्ध करेंगे| आप अपनी जानकारी अपने अनुसार सम्पादित (Edit) कर सकते हैं|

Table of Contents

1. नर्सरी कक्षा टीचर/ शिक्षक पद/जॉब/नौकरी के लिए आवेदन पत्र (Application for School Teacher post)

Application for nursery class teacher post

सेवा में,

श्रीमती प्रधानाचार्य महोदया,

बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय,

दिल्ली

दिनांक- 6 जनवरी, 2022

विषय :- नर्सरी शिक्षक के पद के आवेदन के लिए प्रार्थना पत्र|

महोदया,

तारीख 23 दिसम्बर, 2021 को “नवभारत टाइम्स” समाचार पत्रिका में आपके स्कूल द्वारा प्रकाशित किया गया एक विज्ञापन द्वारा मुझे यह ज्ञात/मालुम हुआ की आपके बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में नर्सरी शिक्षक के लिए दो पद खाली हैं| जिन पर दो कुशल अध्यापकों की जरुरत है|

मै आपके बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय के इस रिक्त/ खाली पद के लिए आवेदन करना चाहती हूँ| मैंने नर्सरी शिक्षक का प्रशिक्षण (Training) लिया हुआ है और साथ ही मैंने pre-primary शिक्षक पद पर क.ख.ग विद्यालय में इससे पहले कार्य किया हुआ है|

मै इस पद के लिए पूरी तरह से योग्य (Eligible) हूँ| अपनी शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) के सभी जरूरी दस्तावेज मैंने अपने इस पत्र के साथ संग्लन (attach) कर दिए हैं|

आशा करती हूँ की आप मेरे इस आवेदन पत्र पर जरूर गौर करेंगे, और जल्द से जल्द इसका जवाब मुझे देंगे| ताकि मै आपके सम्मानित विद्यालय में अपना योगदान दे सकूँ|

धन्यवाद|

भवदीय

नाम- क. ख. ग

पता – वसंत कुंज, दिल्ली

मोबाइल नंबर – 9444****89

हस्ताक्षर –

2. शिक्षक के पद के लिए आवेदन पत्र (Application for School Teacher post)

सेवा में,

श्रीमती प्रधानाचार्य महोदया,

बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय,

दिल्ली

दिनांक- 6 जनवरी, 2022

विषय :- स्कूल में रिक्त शिक्षक के पद के लिए प्रार्थना पत्र|

महोदया,

मुझे नवभारत टाइम्स समाचार पत्र द्वारा यह ज्ञात हुआ है की आपके विद्यालय में 12 शिक्षक पद खाली हैं| आपको अपने विद्यालय के लिए अच्छे और कुशल शिक्षकों की जरुरत है|

मै आपके बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय के इस रिक्त/ खाली पद के लिए आवेदन करना चाहती हूँ| शिक्षक के पास किन योग्यताओं का होना आवश्यक है यह आपके द्वारा दिए गए विज्ञापन से मुझे पता चल गया है|

मै आपके द्वारा मांग की गई सभी योग्यताओं को पूरा करती हूँ| मै आगे होने वाले साक्षात्कार (Interview) के लिए भी पूरी तरह से तैयार हूँ| अपनी सभी शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) के दस्तावेज (document) मैंने इस पत्र के साथ संग्लन (attach) कर दिया है|

मुझे आशा है की आपके द्वारा जवाब जल्द से जल्द आएगा| मै आपके विद्यालय में शामिल होने के लिए बहुत उत्सुक (excited) हूँ|

धन्यवाद|

भवदीय

नाम- क. ख.ग

पता – वसंत कुंज, दिल्ली

मोबाइल नंबर- 9444****89

हस्ताक्षर –

3. अपने Bio data के साथ शिक्षक पद के लिए आवेदन पत्र (Application for School Teacher post)

45-A, कृष्णा विहार

रोहिणी सेक्टर-23

नई दिल्ली,

दिनांक- 6 जनवरी, 2022

सेवा में,

श्रीमती प्रधानाचार्य महोदया,

बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय,

दिल्ली-110045

विषय :- 12 वीं कक्षा के हिंदी विषय शिक्षक पद के लिए प्रार्थना पत्र|

आदरणीय सर,

आपके विद्यालय द्वारा “नवभारत टाइम्स” समाचार पत्र में 12 वीं कक्षा के हिंदी विषय शिक्षक पद के लिए एक विज्ञापन दिया गया था| जिसे पढ़कर ही मैंने यह पत्र लिखा है| उस विज्ञापन द्वारा मुझे यह पता चला है की हिंदी विषय के कुल 6 शिक्षक पद आपने विद्यालय में रिक्त हैं|

मैंने हिंदी विषय में स्नातकोत्तर (Masters degree/poster Graduate) किया हुआ है| मुझे इस विषय में 3 वर्षो का क.ख.ग विद्यालय में पढ़ाने का अनुभव भी है| मै पूरी तरह से इस रिक्त पद के लिए योग्य हूँ| अपने और सभी जरूरी दस्तावेज भी मैंने इस पत्र के साथ संग्लन कर दिए हैं| साथ ही अपना Bio-data भी दिया है|

मै यह आशा करती हूँ की की मेरी सभी योग्यताओं को देख कर आप मुझे इस पद के साक्षात्कार के लिए जल्द से जल्द बुलाएँगे|

धन्यवाद|

भवदीय

नाम- क. ख.ग

पता – 45-A, कृष्णा विहार

रोहिणी सेक्टर-23

मोबाइल नंबर- 9444****89

हस्ताक्षर –

4. बिना किसी अनुभव के शिक्षक पद के लिए आवेदन पत्र (Application for School Teacher post)

45-A, कृष्णा विहार

रोहिणी सेक्टर-23

नई दिल्ली,

दिनांक- 6 जनवरी, 2022

सेवा में,

श्रीमती प्रधानाचार्य महोदया,

बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय,

दिल्ली-110045

विषय :- बिना किसी अनुभव के शिक्षक पद के लिए आवेदन|

आदरणीय सर,

मै यह पत्र आपके द्वारा दिए गए विज्ञापन से प्रेरित होकर लिख रही हूँ| दिनांक 3 जनवरी 2022 को “नवभारत टाइम्स” समाचार पत्र में आपके विद्यालय द्वारा दिए गए रिक्त शिक्षक पद के बारे में मैंने पढ़ा| इसीलिए मै इस पद के लिए आवेदन भरना चाहती हूँ|

मैंने स्नातक (Graduate) पास किया है और उसके बाद अभी फिलहाल में ही मैंने अपना B.ed भी खत्म किया है| मेरे पास किसी भी विद्यालय में पढ़ने का अनुभव नहीं है| पर मेरी रुचि केवल इसी क्षेत्र में है|

यदि आप जैसे विद्यालय मुझे अपने विद्यालय में काम करने का अवसर प्रदान करेंगे तो मै आपकी बहुत ही आभारी रहूंगी| मैंने अपने सभी शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज तथा अपने निजी दस्तावेज भी इस पत्र के साथ संग्लन कर दिए हैं|

आशा है की आपका जवाब मुझे जल्द मिलेगा, मै आपके जवाब का इंतज़ार करुँगी|

धन्यवाद|

भवदीय

नाम- क. ख.ग

पता – 45-A, कृष्णा विहार

रोहिणी सेक्टर-23

मोबाइल नंबर – 9444****89

हस्ताक्षर –

5. कक्षा 1 शिक्षक पद के लिए प्रार्थना पत्र (Application for School Teacher post)

सेवा में,

श्रीमती प्रधानाचार्य महोदया,

बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय,

नई दिल्ली

दिनांक- 6 जनवरी, 2022

विषय :- कक्षा 1 शिक्षक पद के लिए प्रार्थना पत्र|

महोदया,

“नवभारत टाइम्स” समाचार पत्र में मैंने आपके विद्यालय का विज्ञापन पढ़ा| मुझे ऐसा लगता है की विज्ञापन में दी गई उन सभी योग्यताओं को मै पूरा करती हूँ| इसीलिए कक्षा 1 के शिक्षक पद के लिए मै आवेदन करना चाहती हूँ|

मैंने अपना स्नातक (Graduation) दिल्ली विश्विद्यालय से पूरा किया है| साथ ही मै एक private स्कूल में पिछले 8 महीनो से पढ़ा भी रही हूँ| मुझे इस शिक्षण क्षेत्र (Teaching field) में पूरे 3 वर्षो का अनुभव है|

अपने सभी जरूरी दस्तावेज मैंने अपने इस पत्र के साथ attach कर दिए हैं, साथ ही अपना अनुभव प्रमाण पत्र (Experience Certificate) भी मैंने इसी आवेदन पत्र के साथ संग्लन किया है| आशा है की आपकी तरफ़ से एक सकारात्मक जवाब मुझे जल्द ही मिलेगा|

धन्यवाद|

भवदीय

नाम- क. ख.ग

पता – वसंत कुंज, दिल्ली

मोबाइल नंबर – 9444****89

हस्ताक्षर –

6. एक Primary शिक्षक पद के लिए आवेदन पत्र (Application for School Teacher post)

सेवा में,

श्रीमती प्रधानाचार्य महोदया,

बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय,

दिल्ली

दिनांक- 6 जनवरी, 2022

विषय :- Primary शिक्षक पद के लिए प्रार्थना पत्र|

महोदया,

यह पत्र मै शिक्षक पद के आवेदन के लिए लिख रही हूँ| जैसा की समाचार पत्र के विज्ञापन में दिया गया था की आपके विद्यालय में primary कक्षा को पढ़ाने के लिए शिक्षक की जरुरत है| मै इस पद के लिए पूरी तरह से कुशल और योग्य हूँ|

मैंने अपना Ba जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से पूरा किया है तथा इसी वर्ष मैंने अपनी B.ed भी पूरी की है| इस पद को लेकर मै बहुत ही आत्मविश्वासी हूँ| मै बहुत ही मेहनत प्रिय व्यक्ति हूँ|

मै आपको यह विश्वास दिलाना चाहती हूँ की मै आपके विद्यालय को अपना बहुत ही बेहतर योगदान दूंगी| साथ ही अपनी सभी शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज मैंने इस पत्र के साथ संकलित कर दिए है| आशा है की मुझे आपके विद्यालय में काम करने का अवसर जल्द ही मिलेगा|

धन्यवाद|

भवदीय

नाम- क. ख.ग

पता – वसंत कुंज, दिल्ली

मोबाइल नंबर – 9444****89

हस्ताक्षर –

7. सरल उदाहरण -1 : शिक्षक पद के लिए आवेदन हेतु पत्र (Application for School Teacher post)

सेवा में,

श्रीमती प्रधानाचार्य महोदया,

बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय,

नई दिल्ली

दिनांक- 6 जनवरी, 2022

विषय :- शिक्षक पद के आवेदन भरने के लिए प्रार्थना पत्र|

आदरणीय सर,

मैंने इसी वर्ष अपना B.ed कोर्स पूरा किया है तथा मुझे शिक्षण क्षेत्र (Teaching field) में अनुभव भी है| अपने B.ed कोर्स के दौरान हमें इससे जुड़े प्रशिक्षण (training) भी दिए गए हैं|

जब मैंने 3 जनवरी 2022 को “नवभारत टाइम्स” के समाचार में आपके विद्यालय का विज्ञापन देखा तो मेरी यह इच्छा हुई के मै अपने शिक्षक जीवन की शुरुआत इसी विद्यालय से करूँ| मुझे यह विश्वास है की आपके सम्मानित विद्यालय से जुड़ने की मेरी इस इच्छा को आप जरूर पूरा करेंगे|

यदि आप मेरे इस आवेदन को स्वीकार कर लेते हैं तो मै आपकी बहुत आभारी रहूंगी|

धन्यवाद|

भवदीय

नाम- क. ख.ग

पता – वसंत कुंज, दिल्ली

मोबाइल नंबर – 9444****89

हस्ताक्षर –

8. सरल उदाहरण – 2 : शिक्षक पद के लिए आवेदन हेतु पत्र (Application for School Teacher post)

सेवा में,

श्रीमती प्रधानाचार्य महोदया,

बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय,

नई दिल्ली

दिनांक- 6 जनवरी, 2022

विषय :- शिक्षक पद को प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र|

आदरणीय सर,

मेरा नाम ऋतू राजपूत है| मै आपसे यह कहना चाहती हूँ की मै आपके शिक्षक संकाय (Teaching faculty) का एक हिस्सा बनना चाहती हूँ| मै इस पद को लेकर बहुत ही गंभीर भी हूँ| मैंने अपना स्नातकोत्तर (Post graduation) लन्दन की बहुत ही प्रसिद्ध (famous) यूनिवर्सिटी से किया है|

मै अपने आपको शिक्षक के इस पद के लिए पूरी तरह से योग्य मानती हूँ| जल्द से जल्द मै आपकी प्रतिष्ठित (Prestigious) विद्यालय संस्थान का एक हिसा बनाना चाहती हूँ| इस पत्र के साथ मैंने स्वयं से जुडी सभी जानकारियों के दस्तावेज तथा अपने शैक्षणिक certificates भी इस पत्र के साथ संकलित (Compile) कर दिए हैं|

मै आपसे यह आशा करती हूँ की आप मुझे साक्षात्कार (Interview) के लिए जल्द ही बुलायेंगे|

धन्यवाद|

भवदीय

नाम- क. ख.ग

पता – वसंत कुंज, दिल्ली

मोबाइल नंबर – 9444****89

हस्ताक्षर –

9. सरल उदाहरण -3 : Fresher के लिए शिक्षक पद के आवेदन के लिए पत्र (Application for School Teacher post)

सेवा में,

श्रीमती प्रधानाचार्य महोदया,

बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय,

नई दिल्ली

दिनांक- 6 जनवरी, 2022

विषय :- फ्रेशेर्स के लिए शिक्षक पद को प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र|

महोदया,

आपके द्वारा दिए गए समाचार पत्र के विज्ञापन को देखते हुए मैंने यह पत्र आपको लिखा है| मै आपके विद्यालय संस्थान में कार्य करने की इच्छुक हूँ| मैंने अपनी स्नातकोत्तर (Masters) गणित विषय में पूरी की है|

पर यहाँ मै आपको यह बताना चाहती हूँ की मेरे पास कोई पिछला किसी भी विद्यालय में पढ़ाने का अनुभव (Experience) नही है| मै एक बहुत ही समझदार छात्रा अपने विद्यालय में रह चुकी हूँ| मै बहुत आत्मविश्वासी भी हूँ|

इसीलिए मै इस पद के लिए आवेदन भरना चाहती हूँ| आशा है की आप मेरे इस पत्र का जवाब जल्दी देंगे|

धन्यवाद|

भवदीय

नाम- क. ख.ग

पता – वसंत कुंज, दिल्ली

मोबाइल नंबर – 9444****89

हस्ताक्षर –

ऊपर हमने आपको किसी भी विषय या किसी भी कक्षा के लिए शिक्षक पद के लिए आवेदन करने के लिए पत्रों के बहुत से उदाहरण उपलब्ध किए हैं| आप अपने सामने वाले व्यक्ति को प्रभावित करने के लिए किसी भी उदाहरण प्रारूप (format) का सहारा लें सकते हैं|

FAQ’s (Frequently Asked Questions)

1. इन पत्रों के साथ Bio-Data संकलित (Compile) करना आवश्यक है या फिर नहीं?

उत्तर- हर बार ऐसा जरूरी नहीं है की आप अपने इन पत्रों के साथ अपना personal Bio data भी attach करें| जैसा की आपको विज्ञापन में बताया हो आप उसी के अनुसार इसे संकलित कर भी सकते हैं और नहीं भी|

2. यदि हम इन पदों (Posts) के लिए पत्र लिखते हैं, उसके बाद ही हमें Interview के लिए बुलाया जाता है?

उत्तर- यह पूरी तरह से उस विद्यालय के प्रशासन पर निर्भर करता है की वह उमीदवार को interview के लिए कब बुलाना चाहते है पर यह अनिवार्य है की इन पदों के चयन के लिए interview लेना अनिवार्य है|

निष्कर्ष :-

हम यह आशा करते हैं की यह लेख आपको पसंद आया होगा| आज कल व्यक्ति को अपना हर काम करवाने के लिए पत्र लिखने की आवश्यकता पड़ती है| इस लेख को पढ़ आपको पूरी तरह से पता लग गया होगा की किस तरह से हम ऐसे पत्रों को लिख सकते हैं| यदि हमारे इस लेख से जुड़े आपके कुछ सुझाव है या फिर कोई प्रश्न आप हमसे पूछना चाहते तो बेझिझक आप comment section द्वारा पूछ सकते हैं|

Also Read :

Leave a Comment