Application to Bank Manager for Personal Loan

Application to Bank Manager for Personal Loan (बैंक द्वारा पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए शाखा प्रबंधक (Branch Manager) को पत्र कैसे लिखें?) :इस लेख द्वारा हम आपको बताएँगे की से बैंक से personal loan प्राप्त करने के लिए आप बैंक के branch manager को किस तरह से औपचारिक रूप (Formal letter) से पत्र लिख सकते हैं?

कोई भी पत्र लिखते समय व्यक्ति उलझन (confusion) में पड़ जाता है की इस पत्र को कैसे लिखा जा सकता है| हम यहाँ आपकी इसी उलझन को खत्म करेंगे| यदि आपको किसी भी बैंक से लोन लेना है तो आपको यह जरूर से पता होना चाहिए की इन्हें पत्र कैसे लिखते हैं, किस तरह से लोन प्राप्त करने के लिए बैंक से आवेदन करते हैं|

हमें personal loan लेने के लिए आवेदन पत्र लिखने की आवश्यकता क्यूँ होती है?

किसी भी अधिकारिक कार्य को करने के लिए आपको उन्हें सूचित करने की आवश्यकता पड़ती ही है| बैंक को यह पता/मालुम होना चाहिए की आप किस विषय/कार्य के लिए आवेदन कर रहे है तथा आप उस लोन को कैसे कितनी किश्तों में चुकायेंगें| आपके दस्तावेज क्या होंगे आदि| इसीलिए हमें personal loan लेने के लिए बैंक को आवेदन पत्र लिखना पड़ता है|

उदाहरण 1- Personal Loan लेने के लिए पत्र प्रारूप (Application to Bank Manager for Personal Loan Letter format)

56-D, गेट नंबर-4

प्रहलाद पुर बांगर

दिल्ली- 110042

सेवा में,

शाखा प्रबंधक जी,

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

रोहिणी सेक्टर-24

दिनांक – 8 जनवरी, 2022

विषय :- पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए पत्र|

सर,

मेरा नाम रागिनी शर्मा है | आपके बैंक शाखा में मेरा बैंक अकाउंट है| मेरा बैंक अकाउंट नंबर- 435544555 है| मै आपको यह बताना चाहती हूँ कि अभी फिलहाल ही में मैंने अपना personal loan के सभी कागज़ी कार्यवाही (paperwork) को पूरा किया है| कुछ payments करने के लिए मुझे personal loan की आवश्यकता है|

मैंने सभी दस्तावेजों को बैंक में जमा करवा दिया है| मै आपकी बहुत ही आभारी रहूंगी यदि आप मेरा यह काम जल्द से जल्द करवा देंगे|

मै इस पत्र के जवाब का इंतज़ार करूंगी| यदि मेरे दस्तावेज से सम्बंधित कुछ पूछताछ क्र्न्मे की आवश्यकता हो तो आप मुझे कॉल भी कर सकते हैं|

धन्यवाद|

नाम – रागिनी शर्मा

खाता संख्या – 435544555

मोबाइल नंबर – 95464*****

हस्ताक्षर –

उदाहरण 2- बैंक से Personal Loan लेने प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र (Application to Bank Manager for Personal Loan)

56-D, गेट नंबर-4

प्रहलाद पुर बांगर

दिल्ली- 110042

सेवा में,

शाखा प्रबंधक जी,

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

रोहिणी सेक्टर-24

दिनांक – 8 जनवरी, 2022

विषय :- पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए पत्र|

आदरणीय सर,

मै यह पत्र इसलिए लिख रही हूँ क्यूंकि मैंने आपके बैंक में 5 लाख रुपये का लोन प्राप्त करने के लिए आवेदन डाला है| मुझे इन पैसों की आवश्यकता अपने पढाई की फ़ीस को भरने के लिए है| मेरे पास इतने बड़ी रकम भरने के लिए अभी पैसे नहीं हैं|

पिछले 12 सालों से मेरा खाता आपके बैंक शाखा में है| मै आपकी बहुत ही विश्वसनीय ग्राहक रही हूँ तो मुझे यह लगता है आप मुझे इस लोन को लेने योग्य समझेंगे| मै एक बहुत ही सामान्य परिवार (Middle class family) से आती हूँ, मेरी पढाई का खर्च मेरा परिवार नहीं उठा पा रहा है क्यूंकि हमारी वित्तीय क्षमता (financial capabilities) इतनी नही है|

अपने इस पत्र के साथ मैंने सभी जरूरी दस्तावेज भी संकलित (compile) कर दिए हैं| Loan के सभी नियम और शर्तों (Terms and Condition) को मैंने बहुत ही सही से पढ़ लिए हैं| आशा है की आप मेरा यह आवेदन जरूर स्वीकार करेंगे|

धन्यवाद|

नाम – क. ख. ग

खाता संख्या – 435544555

मोबाइल नंबर – 95464*****

हस्ताक्षर –

उदाहरण 3- शाखा प्रबंधक को Personal Loan लेने प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र (Application to Bank Manager for Personal Loan)

सेवा में,

शाखा प्रबंधक जी,

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

रोहिणी सेक्टर-24

दिनांक – 8 जनवरी, 2022

विषय :- पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए प्रार्थना पत्र|

महोदया,

मेरा नाम उर्वी खंडेलवाल है, मै दिल्ली शहर की निवासी हूँ| मै आपसे यह पूछना चाहती हूँ की आप मुझे 2,00,000 लाख रूपए का लोन उपलब्ध कर सकते हैं|

आप मुझे इस personal loan से जुडी सभी जरूरी जानकारियाँ भी बता दें| Loan की वापसी किस तरह की जाती है आपकी बैंकिंग प्रक्रिया क्या है यह सभी |

आपके कीमती समय से मै आपका ध्यान मेरे इस पत्र की ओर आकर्षित करना चाहती हूँ| मुझे इस लोन की बहुत आवश्यकता है|

आशा है की आपके द्वारा मुझे इस पत्र का जवाब जल्द ही मिलेगा|

धन्यवाद|

नाम – उर्वी खंडेलवाल

पता- 56-D, गेट नंबर-4

प्रहलाद पुर बांगर

दिल्ली- 110042

खाता संख्या – 435544555

मोबाइल नंबर – 95464*****

हस्ताक्षर –

उदाहरण 4- शाखा प्रबंधक को अपनी कंपनी के लिए Personal Loan लेने के लिए आवेदन पत्र (Application to Bank Manager for Personal Loan)

सेवा में,

शाखा प्रबंधक जी,

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

रोहिणी सेक्टर-24

दिनांक – 8 जनवरी, 2022

विषय :- Personal loan के लिए आवेदन पत्र|

आदरणीय सर,

मेरा नाम सौम्या खान है| मै क. ख. ग कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्य करती हूँ| मेरी कर्मचारी ID 7643**68 यह है| यह पत्र मैंने आपके बैंक से 3,00,00 लाख रुपये का लोन लेने के लिए लिखा है|

यह लोन मुझे इस कंपनी की मरम्मत के लिए चाहिए| मुझे लोन की वापसी (Repayment) की सभी नियम शर्ते मालुम हैं| यदि आप मुझे यह लोन उपलब्ध करेंगे तो मै आपकी बहुत आभारी रहूंगी|

मैंने अपने सभी जरूरी दस्तावेज इस पत्र के साथ संकलित कर दिए है, आप उनकी जांच कर सकते हैं| आशा है की आप मेरे इस पत्र का जवाब मुझे जल्द ही देंगे|

नाम – सौम्या खान

पता- 56-D, गेट नंबर-4

प्रहलाद पुर बांगर

दिल्ली- 110042

कर्मचारी संख्या – 7643**68

मोबाइल नंबर – 95464*****

हस्ताक्षर –

ऊपर हमने आपको personal लोन की request बैंक के branch manager को पत्र द्वारा कैसे की जाती है यह बताया है| आप इसकी सहायता लेकर इस विषय पर पत्र लिख सकते हैं|

निष्कर्ष :

आज कल व्यक्ति को अपना हर काम करवाने के लिए पत्र लिखने की आवश्यकता पड़ती ही है| इस लेख को पढ़ आपको पूरी तरह से यह ज्ञात हो गया होगा की किस तरह से हम ऐसे पत्रों को लिखा जा सकता हैं|

हम यह आशा करते हैं की यह लेख आपके लिए informative रहा होगा| यदि हमारे इस लेख से जुड़े आपके कुछ सुझाव है या फिर कोई प्रश्न आप हमसे पूछना चाहते तो comment section द्वारा सरलता से पूछ सकते हैं|

Also Read :

Leave a Comment