Application to get transfer certificate from collage in Hindi

स्थानान्तरण प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए आप अपने कॉलेज/ स्कूल को पत्र (Application to get transfer certificate from collage in Hindi) कैसे लिखेंगे : आज इस लेख में हम आपको बताएँगे की किस तरह से एक पत्र लिख कर आप अपना ट्रान्सफर सर्टिफिकेट अपने कॉलेज/ स्कूल आदि से प्राप्त कर सकते हैं| किसी संस्थान (Institution) से पढाई पूरी हो जाने के बाद दुसरे संस्थान में दाखिला (Admission) लेने के लिए आपको स्थानान्तरण प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है|

यह पत्र एक औपचारिक पत्र (Formal Letter) होता है| जिसे लिखते समय हमें कुछ नियमों को ध्यान में रख लिखना पड़ता है| हम आपको इस पत्र से जुड़ी सभी बातें इस लेख में आगे बताएँगे| सभी जानकारियों को सही से जानने के लिए इस लेख को कृपया अंत तक जरूर पढियेगा|

हमें ट्रान्सफर प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए पत्र (Application to get transfer certificate from collage ) लिखने की आवश्यकता क्यूँ होती है तथा ट्रान्सफर पत्र की जरुरत हमें क्यूँ होती है?

कोई भी ऑफिसियल कार्य को सम्प्पन करने के लिए आपको उस विभाग को पत्र लिखना होता है| पत्र में कारण, आपके हस्ताक्षर आदि सभी जानकारियाँ दी गई होती हैं| इसलिए ही हमे स्कूल, कॉलेज से transfer certificate प्राप्त करने के लिए भी पत्र लिखना पड़ता है|

स्थानान्तरण प्रमाणपत्र की आवश्यकता आपको तब पड़ती है| जब आपको किसी अन्य स्कूल, कॉलेज में एडमिशन लेना होता है| दस्तावेजों की कार्यवाही को पूरा करने के लिए हमे इसकी आवश्यकता होती है|

पत्र को लिखते हुए उसके प्रारूप का पालन करना बहुत ही जरूरी होता है| हम निचे आपको ऐसे पत्रों के 3 प्रारूप के उदाहरण देंगे| जिनकी सहायता से आप भी ऐसे पत्र सरलता से लिख सकते हैं|

Example 1 : Application to get transfer certificate from collage in Hindi

उदाहरण 1 : कॉलेज से ट्रान्सफर प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए पत्र|

23 – मिर्नुल कॉलोनी

नई दिल्ली

दिनांक – 23 मार्च, 2022

सेवा में

श्रीमती प्रधानाचार्य जी

राम लाल आनंद कॉलेज

फरीदाबाद

दिल्ली

विषय :- स्थानान्तरण प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र|

आदरणीय महोदया,

मैं यह पत्र आपको इसलिए लिख रही हूँ क्यूंकि मुझे मेरे ट्रान्सफर सर्टिफिकेट की जरुरत है| मैंने इसी वर्ष आपके सम्मानित कॉलेज से अपना स्नातक (Graduation) पूरा किया है| अब मुझे स्नातकोत्तर (Masters) में दाखिला लेना है| जिसके लिए मुझे मेरा TC चाहिए|

अतः मेरा आपसे यह निवेदन है की इस माह की 30 तारीख तक मुझे मेरा ट्रान्सफर सर्टिफिकेट प्रदान करें| मैं आपकी बहुत आभारी रहूंगी|

धन्यवाद|

आपकी आज्ञाकारी शिष्या|

नाम- पल्लवी मल्होत्रा

कॉलेज Id – 45****

मोबाइल नंबर – 98786*****

Mail ID – ******

हस्ताक्षर –

Example 2 : Application to get transfer certificate from collage in Hindi

उदाहरण 2 : ग्रेजुएशन (स्नातक) पूरा होने के बाद ट्रान्सफर प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए पत्र|

सेवा में

श्रीमती प्रधानाचार्य जी

राम लाल आनंद कॉलेज

फरीदाबाद

दिल्ली

विषय :- स्थानान्तरण प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र|

आदरणीय महोदया,

मेरा नाम सौम्य श्रीवास्तव है| मैं आपके कॉलेज की BA की छात्रा हूँ| इसी साल मैंने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है| मैं अब अपने घर उत्तरप्रदेश जाकर अपनी आगे की पढाई को जारी करना चाहती हूँ| इसलिए वहां दाखिले के लिए मुझे इस संस्थान से मेरे ट्रान्सफर सर्टिफिकेट की आवश्यकता है|

इसलिए मैं आपसे निवेदन करती हूँ की जितनी जल्द हो सके मुझे मेरा स्थानातरण प्रमाण पत्र जारी करने का कष्ट करें| आपके संस्थान से पढ़ मुझे बहुत ही ज्ञान प्राप्त हुआ है| यह अनुभव मेरे जीवन में बहुत ही ख़ास है|

आशा है, की आप मुझे मेरा ट्रान्सफर सर्टिफिकेट जल्द ही जारी कर देंगे|

धन्यवाद|

आपकी आज्ञाकारी शिष्या|

नाम – सौम्य श्रीवास्तव

पता – 23 – मिर्नुल कॉलोनी

नई दिल्ली

कॉलेज Id – 45****

मोबाइल नंबर – 98786*****

Mail ID – ******

हस्ताक्षर –

 Example 3 : Application to get transfer certificate from collage in Hindi

उदाहरण 3 : डुप्लीकेट ट्रान्सफर प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए कॉलेज प्रधानाचार्य को पत्र|

23 – मिर्नुल कॉलोनी

नई दिल्ली

दिनांक – 23 मार्च, 2022

सेवा में

श्रीमती प्रधानाचार्य जी

राम लाल आनंद कॉलेज

फरीदाबाद

दिल्ली

विषय :- डुप्लीकेट स्थानान्तरण प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र|

आदरणीय महोदया,

मैं आपको यह बताना चाहती हूँ की मुझे मेरा दाखिला एक प्राइवेट संस्थान में करवाना है| जिसके दस्तावेजों की पूर्ती के लिए मुझे मेरे स्थानान्तरण पत्र की आवश्यकता है| हालांकि मैंने इससे पहले भी आपको इस विषय में पत्र लिखा था और आपने मुझे मेरा ट्रान्सफर सर्टिफिकेट जारी भी किया था| परन्तु किसी घटना के कारण मुझसे मेरा वह TC खो गया है|

इसलिए मैं चाहती हूँ की आप मुझे मेरे TC की नक़ल उपलब्ध करें| मेरी लापरवाही के कारण मुझे क्षमा करें|

आशा है की आप मुझे मेरा डुप्लीकेट स्थानान्तरण प्रमाण पत्र जल्द ही जारी कर देंगे| आपकी अति कृपा होगी|

धन्यवाद|

आपकी आज्ञाकारी शिष्या|

नाम- पल्लवी मल्होत्रा

कॉलेज Id – 45****

मोबाइल नंबर – 98786*****

Mail ID – ******

हस्ताक्षर –

FAQ’s (Frequently Asked Questions)

1. पढाई पूरी करने के बाद व्यक्ति कितने समय के बाद ट्रान्सफर प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकता है?

उत्तर – वैसे तो व्यक्ति को अपना कोई भी दस्तावेज समय रहते ही ले लेना चाहिए| पर यदि किसी भी कारण से ऐसा करने में देरी हो जाती है, तो आप उस विभाग जाकर उन्हें कारण बता कर उस दस्तावेज को आराम से प्राप्त किया जा सकता हैं|

ट्रान्सफर पत्र की आवश्यकता यदि किसी व्यक्ति को है, तो उसे इसकी जानकारी विभाग को कुछ समय पहले ही कर देनी होती है|

2. Transfer Certificate जारी करने के लिए पैसों की भी आवश्यकता पडती है?

उत्तर – कभी-कभी किन्ही प्राइवेट संस्थानों में यह प्रमाण पत्र जारी करने के लिए आपको कुछ पैसों का भुगतान करना पड़ता है| पर यह पैसों की रकम बहुत ज्यादा नहीं होती है| सरकारी विभाग से आप इस पत्र को मुफ्त में बिना कोई पैसा दिए प्राप्त कर सकते हैं|

3. Transfer Certificate लेने के लिए आपको NOC (No objection Certificate) की आवश्यकता होती है?

उत्तर – Transfer certificate लेने के लिए आपको अपने माता-पिता के अलावा किसी के NOC की जरुरत नहीं होती है| यदि बच्चा छोटा तो ही उसके माता-पिता द्वारा, लिखित NOC की मांग विभाग अधिकारी करते हैं|

निष्कर्ष (Conclusion)

इस लेख को पढ़ आपको यह ज्ञात हो गया होगा की किस तरह से आप अपना स्थानान्तरण पत्र प्राप्त करने के लिए पत्र लिख सकते हैं| तथा अपने दोस्तों, सगे-सम्बन्धियों की भी मदद कर सकते हैं| इस लेख को उनसे साझा जरूर करें| लोगो द्वारा पूछे गए सामान्य प्रश्न भी हमने आपको बताएं हैं| साथ ही उनके सरल उत्तर भी उपलब्ध किए हैं|

हमारी उम्मीद है की इसे पढ़ आपको जरूर ज्ञान मिला होगा| आप अपने सुझाव भी comment box द्वारा हमसे साझा कर सकते हैं|

Also Read :

Leave a Comment