मोबाइल फ़ोन खो जाने पर पुलिस स्टेशन के अधिकारी को पत्र कैसे लिखें? (Application to Police Station for Lost of Mobile Phone in hindi)
आज हम आपको बतायेंगे की किस तरह आप मोबाइल खो जाने पर पुलिस को शिकायत पत्र लिख सकते हैं। य़ह पत्र औपचारिक पत्र (Formal Letter) के अंतर्गत आता है।
अपनी जानकारियों के अनुसार इस पत्र मे बदलाव कर आप इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं। पत्रों को लिखते वक्त व्यक्ति के मन मे य़ह विचार अवश्य आता है कि इसे लिखते समय किस प्रारूप (Format) का पालन किया जाए। इसलिए हम आपके सामने चार प्रारूपों के उदाहरण देंगे। अपनी आवश्यकता के हिसाब से आप किसी भी format की सहायता ले सकते हैं।
इस विषय से जुड़ी सभी जानकारियों को जानने और सटीक ढंग से लिखने के लिए इस लेख को पूरा जरूर पढियेगा।
ऐसे पत्र लिखते समय किन बातों को पत्र मे शामिल करना अनिवार्य होता है?
क्यूंकि य़ह एक औपचारिक पत्र है। इसलिए कुछ विशेष बिंदुओं को पत्र मे शामिल करना बहुत ही आवश्यक है। इन्हीं बातों को हम आपको नीचे बतायेंगे –
- घटना की तारीख, समय, स्थान को पत्र मे लिखना बहुत जरूरी है।
- पुलिस अधिकारी को उसके पद के साथ ही पत्र मे दर्शाना चाहिए।
- पत्र लिखने की तारीख भी पत्र मे होनी चाहिए।
- आपका फोन किस कंपनी का था, कैसा दिखता था, य़ह सब जानकारियाँ पत्र मे जरूर लिखें।
- पत्र के साथ FIR कॉपी भी जरूर संलग्न (Attach) करें।
Example 1:Application to Police Station for Lost of Mobile Phone
उदाहरण 1: मोबाइल फोन खो जाने पर पुलिस स्टेशन के अधिकारी को पत्र।
F-89 जैन कॉलोनी
सरिता विहार
नई दिल्ली – 110056
सेवा में
पुलिस अधिकारी जी,
दिल्ली पुलिस स्टेशन
उत्तर पश्चिम दिल्ली
दिनांक – 23 मार्च, 2022
विषय :- मोबाइल फोन खो जाने पर पत्र ।
आदरणीय सर,
मेरा नाम भारती राठौर है। मैं जैन कॉलोनी, सरिता विहार की निवासी हूं। मैं आपको य़ह बताना चाहती हूं कि तारीख 24 मार्च, 2022 को मैं शाम 6:00 बजे अपने दफ्तर (Office) से अपने घर लौट रही थी। उसी समय शिवराज स्टेडियम बस स्टैंड पर मैंने अपना मोबाइल फोन खो दिया।
जो मोबाइल फोन मैंने खोया है वह Redmi Note 4 था। उसका रंग सफेद था। इस फोन के सभी बिल मेरे पास हैं। मेरे मोबाइल फोन का IMEI नंबर -……….. है। जिस सिम कार्ड का उपयोग मैं कर रही थी, वह Airtel Company की थी और उसका नंबर 91*****09 है। मेरा फोन बहुत महँगा था। इसे मैंने अपनी पहली वेतन (Salary) मिलने पर खरीदा था। फोन 22,000 रुपये का था।
मेरी आपसे प्रार्थना है कि आप मेरी य़ह शिक़ायत दर्ज कर मुझे भी इसकी साक्ष्यांकित कॉपी (Attested Copy) मुझे उपलब्ध करें। इस copy द्वारा मैं सर्विस provider को मेरा य़ह नंबर बंद करने का आवेदन करूंगी।
साथ ही मैं आपसे य़ह प्रार्थना करना चाहती हूं कि यदि आप किसी तरह से मेरे फोन को ट्रेस कर मेरे मोबाइल फोन का पता लगा सकते हैं। तो अवश्य ही पता करें। मैं आपकी बहुत आभारी रहूंगी।
धन्यवाद।
भवदीय।
नाम – भारती राठौर
पता – F-89 जैन कॉलोनी
सरिता विहार
मोबाइल नंबर – 91*****09
हस्ताक्षर –
Example 2: Application to Police Station for Lost of Mobile Phone
उदाहरण 2: पुलिस अधिकारी को मोबाइल फोन खो जाने पर पत्र ।
F-89 जैन कॉलोनी
सरिता विहार
नई दिल्ली – 110056
सेवा में
पुलिस अधिकारी जी,
दिल्ली पुलिस स्टेशन
उत्तर पश्चिम दिल्ली
दिनांक – 23 मार्च, 2022
विषय :- मोबाइल फोन खो जाने पर पुलिस अधिकारी को पत्र ।
आदरणीय सर,
मैं आपको य़ह बताना चाहती हूं कि तारीख 18 मार्च, 2022 को मैंने अपना मोबाइल फोन साकेत मार्केट से खो दिया था। मैं अपने ट्यूशन से पढ़ कर लौट रही थी। मुझे अच्छे से याद है कि जब मैं शालीमार बस स्टैंड पर थी उस समय मेरा फोन मेरे पास ही था। पर जब साकेत मार्केट बस स्टैंड पर उतरी मेरा फोन मेरे पास नहीं था।
मेरा मोबाइल फोन Samsung Z7 था। मोबाइल से जुड़े सारे जरूरी दस्तावेज मेरे पास हैं। मेरे मोबाइल फोन की कीमत 12,000 रुपये थी। उसका IMEI नंबर – xxxxxxx था। मैंने मेरे मोबाइल फोन को खोजने की बहुत कोशिश की पर वह नहीं मिला।
मैं आपसे प्रार्थना करती हूं कि आप मेरी य़ह शिकायत दर्ज कर मुझे इसकी साक्ष्यांकित नकल (Attested copy) भी आप देने का कष्ट करें। साथ ही मैं आपसे य़ह भी निवेदन करती हूं कि यदि आप मेरा फोन ट्रेस कर उसका पता लगा सकते है तो कृपया कर एक बार जरूर प्रयास करें। मैं आपकी बहुत आभारी रहूंगी।
अतः मैं आशा करती हूं कि आप मेरे इस पत्र को मद्देनजर रखते हुए मेरे इस आवेदन को स्वीकार करेंगे।
धन्यवाद।
भवदीय।
नाम – भारती राठौर
पता – F-89 जैन कॉलोनी
सरिता विहार
मोबाइल नंबर – 91*****09
हस्ताक्षर –
Example 3:Application to Police Station for Lost of Mobile Phone
उदाहरण 3: मोबाइल फोन के छीन जाने पर पुलिस को पत्र।
सेवा में
पुलिस अधिकारी जी,
दिल्ली पुलिस स्टेशन
उत्तर पश्चिम दिल्ली
दिनांक – 23 मार्च, 2022
विषय :- मोबाइल फोन छीन जाने पर शिकायत को पत्र ।
आदरणीय अधिकारी जी,
सर,
मेरा नाम मीना सहगल है। मैं भारती कॉलेज मे पढ़ने वाली एक छात्रा हूं। कॉलेज से घर आते समय मेरा मोबाइल फोन मादीपुर बस स्टैंड पर बस का इन्तेज़ार करते समय कुछ बाइक वालों ने छीन लिया।
मेरा फोन OPPO कंपनी का था। उसका मूल्य करीब 13,000 रुपये था। जैसा कि मैंने आपको बताया है, कि मैं कॉलेज मे पढ़ने वाली एक विद्यार्थि हूं। मेरे पास अभी कमाई का कोई भी जरिया नहीं है।
इसलिए मेरा आपसे निवेदन है की मेरी य़ह प्रार्थना स्वीकार कर आप मेरे फोन को खोजने का प्रयास करें। तथा मैं य़ह भी चाहती हूं कि आप मुझे मेरे इस शिकायत पत्र की कॉपी भी प्रदान करें। जिससे कि मैं अपने सर्विस provider को इसकी नकल जमा करवाकर अपनी मोबाइल फोन की सिम को बंद करवा सकूं।
अतः मेरा य़ह विश्वास है कि आप मेरी इस प्रार्थना पर गौर करेंगे। और मेरी इस समस्या का समाधान जरूर करेंगे।
धन्यवाद।
नाम – मीना सहगल
पता – F-89 जैन कॉलोनी
सरिता विहार
मोबाइल नंबर – 91*****09
हस्ताक्षर –
Example 4: Write an letter to the Police Officer for lost Mobile phone
उदाहरण 4: फोन के खो जाने पर पुलिस अधिकारी को पत्र।
सेवा में
पुलिस अधिकारी जी,
दिल्ली पुलिस स्टेशन
उत्तर पश्चिम दिल्ली
दिनांक – 23 मार्च, 2022
विषय :- मोबाइल फोन के ग़ायब हो जाने पर शिकायत को पत्र ।
आदरणीय अधिकारी जी,
मेरा नाम अंशु यादव है। मैं एक सरकारी विभाग मे कार्य करती हूं। मैं अपनी आवाजाही के लिए ऑटो का उपयोग करती हूं। रोजाना की तरह ही दिनांक 22 मार्च को भी मैं अपने विभाग से निकल कर ऑटो लिया। और उसके पश्चात मैं अपने घर की नजदीक की गली पर उतरी उसके बाद मैंने देखा मेरा फोन मेरे पास नहीं था। तुरंत ही ऑटो रोक मैंने उसमे भी सही ढंग से देखा वहाँ भी मेरा फोन नहीं था।
अपने विभाग भी मैंने चौकीदार को दूसरे फोन से कॉल कर विभाग मे देखने के को बोला पर वहाँ भी मेरा फोन नहीं था। मुझे ऐसा लगता है की मेरी लापरवाही के कारण मेरा फोन कहीं गिर गया है।
मैं चाहती हूं कि आप मेरे इस शिकायत को दर्ज कर मुझे इसकी नकल उपलब्ध करें। जिससे मैं मोबाइल कंपनी में जमा करवा कर इसकी सिम को ब्लॉक करवा सकूं। ताकि भविष्य में मेरे फोन मेरी सिम का कोई गलत उपयोग न कर सके।
अतः मेरा आपसे निवेदन है कि मेरी इस प्रार्थना पर आप जल्द ही मुझे य़ह कॉपी उपलब्ध करें।
धन्यवाद।
नाम – अंशु यादव
पता – F-89 जैन कॉलोनी
सरिता विहार
मोबाइल नंबर – 91*****09
हस्ताक्षर –
Mobile Phone खो जाने पर पुलिस स्टेशन को पत्र कैसे लिखें विषय पर पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न
FAQ’s (Frequently Asked Questions)
1.फोन खोने पर पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखना आवश्यक है?
उत्तर- कोई भी एंड्रॉयड फोन के खो जाने पर आपको उसकी शिकायत दर्ज करवाना बहुत ही आवश्यक है। क्यूंकि कोई भी व्यक्ति आपके फोन आपकी सिम द्वारा किसी भी गैर गतिविधि को अंजाम दे सकता है।
जो कि आपके लिए बहुत ही हानिकारक साबित हो सकता है। क्योंकि वह फोन और सिम आपके नाम है इसलिए इसके अपराधी केवल आप ही माने जायेंगे।
2.मोबाइल खो जाने पर FIR भी दर्ज करवा सकते हैं?
उत्तर – हाँ। मोबाइल फोन खो जाने पर आपको उसकी FIR करवाना बहुत ही होता है। FIR (First Information Report) रिपोर्ट करवाने के लिए आपको अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन मे जाना पड़ता है। क्यूंकि कोई व्यक्ति आपके इस उपकरण का गलत उपयोग सकता है। FIR करवाने से आप इससे सुरक्षित रहते हैं|
3. FIR कैसे दर्ज करवाई जा सकती है?
उत्तर – सबसे पहले आपको नजदीकी पुलिस स्टेशन पर जाना होगा, जिस स्थान पर आपका फ़ोन चोरी हुआ है या खोया है|
उसके पश्चात् आपको IP धारा section 154 तहत मोबाइल चोरी होने की शिकायत दर्ज करनी होगी|
अपने मोबाइल का IMEI नंबर भी आपको पुलिस को बताना होगा, वह किस कंपनी का था , मॉडल आदि Basic जानकारी आपको पुलिस को दर्ज करनी होगी|
निश्कर्ष (Conclusion)
इस लेख के द्वारा आपको य़ह ज्ञात हो गया होगा कि यदि आपका मोबाइल फोन कहीं खो जाता है या चोरी हो जाता है। तो आप इसकी शिकायत करने के लिए पुलिस स्टेशन को या किसी पुलिस अधिकारी को पत्र कैसे लिख सकते है? पत्र को लिखते समय किन बातों का विशेष ख्याल आपको रखना चाहिए य़ह भी इस लेख मे हमने आपको बताया है।
आशा है कि य़ह आपके लिए बहुत उपयोगी और ज्ञानवर्धक (Informative) रहा होगा। आप इस लेख को अपने मित्रों के पास भी अवश्य भेजे ताकि वह भी इसका लाभ लें सकें। लेख से जुड़े प्रश्न पूछने के लिये आप comment box का उपयोग करें। कुछ विचार यदि आप हमसे बांटना चाहते हैं तो वह भी जरूर बांटे।
Also Read :