Application to the class teacher for Fever(बुखार होने पर छुट्टी लेने के लिए कक्षा अध्यापिका को पत्र) : यहाँ हम आपको बुखार होने पर अपने स्कूल की कक्षा अध्यापिका (Class Teacher) को पत्र कैसे लिखें इस बारे में विस्तार से बताएँगे|
आमतौर पर कोई भी पत्र उस शाखा के मुख्य अधिकारी को ही लिखा जाता है| जैसे की यदि आप एक बैंक अधिकारी हैं तो आप उस शाखा के मैनेजर को पत्र लिखेंगे, और यदि आप स्कूल में या कॉलेज में पढने वाले विद्यार्थी हैं तो आपको अपने प्रधानाचार्य (Principal) को पत्र लिखना होगा|
Leave application letter क्या होता है?
यह एक प्रकार का औपचारिक (Formal) पत्र होता है, जो की यह बताता है की आपको कुछ वक़्त की छुट्टी की जरुरत है, अपनी तबियत को स्वस्थ करने के लिए तथा आराम करने के लिए| क्यूंकि किसी भी सरकारी और private संस्थानो (Institution) के बहुत से अलग-अलग नियम (Rule) होते हैं, जिनके चलते आपको कोई भी अवकाश (Leave) लेने से पहले उनको जरूर से सूचित (Inform) करना होता है| नियमों का पालन करना अच्छी बात होती है|
आज कल किसी भी कार्य को करने या किसी विभाग द्वारा करवाने के लिए आपको पत्र लिखना ही पड़ता है। चाहे वह बैंक संबंधी कार्य हो, किसी MCD संबंधी काम हो आदि सभी कार्यो के लिए आपको लिखित पत्र लिखना ही पड़ता है।
हम यहाँ पर आपको तीन तरह के पत्रों के बारे में बताएँगे, अपनी तबियत ख़राब होने पर पत्र लिखते समय आप इसकी मदद ले सकते हैं|
बुखार के कारण चार दिन का अवकाश लेने के लिए कक्षा अध्यापिका को पत्र (Application to the class teacher for Fever)
सेवा में,
श्रीमती प्रधानाचार्य जी,
सर्वोदय कन्या विद्यालय,
रोहिणी सेक्टर- 24
दिल्ली
दिनांक – 5 जनवरी, 2022
विषय :- चार दिन का अवकाश लेने के लिए पत्र।
महोदया,
सविनय निवेदन य़ह है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा दसवीं मे पढ़ने वाली एक छात्रा हूं। मेरा नाम सोनम शर्मा है। मुझे कल शाम से बहुत तेज बुखार है। डॉक्टर से दिखाने पर उन्होंने बताया है कि मुझे वाइरल बुखार है और उन्होंने मुझे चार दिन आराम करने की सलाह दी है।
मैं विद्यालय के सभी नियमों से भली भाँति परिचित हूं। परंतु इस समय मेरा आराम करना मेरे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही ज्यादा आवश्यक है। और विद्यालय में पढ़ रहें और विद्यार्थियों की सुरक्षा को भी देखते हुए मेरा घर पर रहना जरूरी है।
मैं अपनी attendance को पूरा करने के लिए अपना स्वास्थ्य प्रमाण पत्र विद्यालय प्रशासन मे समय पर जमा करवा दूंगी।
आशा करती हूं मेरी प्रार्थना पर और मेरे स्वास्थ्य के लिए आप मुझे य़ह अवकाश लेने की आज्ञा जरूर देंगे।
धन्यवाद।
आपकी आज्ञाकारी शिष्या।
नाम- सोनम शर्मा
कक्षा- दसवीं – B
रोल नंबर – 18
बुखार के कारण छुट्टी लेने के बाद कक्षा अध्यापिका को पत्र (Application to the class teacher for Fever)
54/2 नरेला मोड़,
हरियाणा गाँव
दिल्ली-110092
सेवा में,
श्रीमती प्रधानाचार्य जी,
सर्वोदय कन्या विद्यालय,
रोहिणी सेक्टर- 24
दिल्ली
दिनांक – 5 जनवरी, 2022
विषय :- बुखार के कारण छुट्टी लेने के बाद अध्यापिका को पत्र|
महोदया,
मैं आपके विद्यालय मे पढ़ने वाली 12 वीं A की छात्रा हूं। मेरा नाम सोहा पाठक है। मुझे पिछले पांच दिनों से बहुत तेज बुखार था, जिसके कारण मैंने एक हफ्ते की छुट्टी ली थी। मेरे स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए ही मैंने ऐसा किया था।
अपने विद्यालय के सभी नियमों से मैं अच्छे से परिचित हूं, सभी attendance नियमों से भी और मैं य़ह भी जानती हूं कि इस कारण मैंने अपने विषयों से सम्बंधित कक्षाएं भी छोड़ी हैं पर आप मेरे पिछले रिकार्ड से य़ह पता लगा सकते हैं कि मैं अपनी कक्षाओं को लेकर हमेशा नियमित रही हूं बिना किसी वज़ह के मैंने अपनी किसी भी विषय की कक्षा को कभी जान बूझकर नहीं छोड़ा है।
आशा करती हूं कि आप मेरी इस स्थिति को जरूर समझेंगे तथा मैंने अपना स्वास्थ्य प्रमाण पत्र इस पत्र के साथ लगा दिया है।
धन्यवाद।
आपकी आज्ञाकारी शिष्या।
नाम- सोहा पाठक
कक्षा – 12 वीं A
रोल नंबर – 21
तबियत ख़राब होने के कारण कॉलेज की प्रधानाचार्य को पत्र (Application to the class teacher for Fever)
सेवा में,
श्रीमती प्रधानाचार्य जी,
राम लाल आंनद कॉलेज
दिल्ली विश्वविद्यालय
नई दिल्ली
दिनांक – 5 जनवरी, 2022
विषय :- तबीयत खराब होने के कारण कॉलेज प्रधानाचार्य को पत्र।
महोदया,
मेरा नाम प्रीति डागर है। मैं आपके महाविद्यालय मे पढ़ने वाली BA programme की 2nd year की छात्रा हूं।
मुझे वाइरल बुखार है जिसके कारण डॉक्टर ने मुझे कुछ दिनों तक घर से बाहर निकलने से सख्त मना किया है। मेरा आपसे य़ह निवेदन है कि मैं लगभग छह दिन कॉलेज नहीं आ सकती हूं।
मुझे मेरे स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए उनकी बात को मानना होगा। तथा दवाई चलने तक मुझे आराम ही करना होगा।
आशा करती हूं कि आप मेरी इस प्रार्थना पर ध्यान देंगे तथा मुझे अवकाश लेने की अनुमती प्रदान करें। मैं आपकी बहुत आभारी रहूंगी।
धन्यवाद।
आपकी आज्ञाकारी विद्यार्थि।
नाम- प्रीति डागर
BA programme, 2nd year
ऊपर दिए गए तीनों पत्रों के उदाहरण हमने आपको बता दिए है आप इसकी सहायता से जरूरत पड़ने पर पत्र लिख सकते हैं।
FAQ’s (Frequently Asked Questions)
1. यदि व्यक्ति किसी भी विभाग में कार्यरत है, उसे छुट्टी लेने के लिए पत्र लिखना आवश्यक है?
उत्तर- बिल्कुल! आप कहीं भी किसी भी विभाग के अधिकारी हो आपको अपने विभाग के मुख्य अधिकारी को अपने पत्र द्वारा सूचित करना जरूरी है, क्यूंकि किसी भी विभाग को सुचारू रूप से चलाने के लिए कुछ नियम कानून बनाए जाते है और उनका पालन सभी को करना चाहिए|
2. यदि व्यक्ति छुट्टी ले लेता है और किसी कारणवश वह पहले पत्र नही दे पाता है, क्या वह बाद में अपना पत्र अपने दफ्तर में जमा करवा सकता है?
उत्तर- हाँ! अचानक ऐसे तबियत ख़राब हो जाने पर यदि आप छुट्टी लेने से पहले पत्र नहीं लिख पाते है तो आप बाद में अपने पत्र के साथ अपना Medical Certificate attach कर उसे जमा करवा सकते हैं|
निष्कर्ष
आपने हमारे लेख से य़ह जान लिया होगा कि किस तरह से औपचारिक ढंग से आप अपने स्कूल प्रशासन, कॉलेज प्रधानाचार्य को पत्र लिख सकते हैं।
आपको हमारे द्वारा उपलब्ध की गई जानकारी यदि पसंद आई हो तो आप अपने दोस्तों से भी य़ह लेख share ज़रूर करें। और यदि आप इससे संबंधित कुछ प्रश्न या सुझाव देना चाहते हैं तो comment box द्वारा अवश्य साझा करें।
Also Read :