Bijli Metre Kharab Hone Ki Application |Letter Format Hindi

बिजली मीटर ख़राब होने की  पत्र (Bijli Metre kharab hone ki application) : आज के आधुनिक युग में हमें कोई भी शिकायत करनी हो चाहे वह बिजली से सम्बंधित हो, बैंक से, पानी से जुडी समस्या हो, साफ़ सफाई से जुडी हो इन सभी शिकायतों के लिए हमें पत्र [ Application ] लिखने की जरूरत पड़ती है| हम आपका काम आसन करने के लिए यहाँ बिजली [Electricity] से सम्बंधित शिकायतों के application format [कैसे लिखें] दिखा रहे हैं|

Bijli Metre kharab hone ki application

ख़राब मीटर बदलने के लिए आवेदन पत्र (Bijli Metre kharab hone ki application)

दिनांक-

माननीय बिजली दफ्तर अधिकारी

बिजली कंपनी नाम [TATA Power]

दफ्तर का पूरा पता

विषय- ख़राब मीटर बदलने के लिए आवेदन पत्र|

सर/मैडम,

मै आपको य बताना चाहती / चाहता हूँ, की मेरा बिजली मीटर पिछले तीन दिनों से बिल्कुल काम नहीं कर रहा है वह ख़राब हो गया है| मै आपको यह आवेदन पत्र इसलिए लिख रही हूँ क्यूंकि मै यह मीटर बदलवाना चाहती हूँ| मेरा यह मीटर काफी पुराना भी हो चूका है | जिसके कारण भी यह सही से काम नही का रहा है|

मै आपसे निवेदन करती हूँ की जितना जल्दी हो सके इस ख़राब मीटर को बदलने के लिए अपने करमचारियों को को भेज दीजिये|

धन्यवाद |

क.ख.ग [आपका नाम]

H/No.62…[आपका पता]

शिकायतकर्ता के हस्ताक्षर [ signature]

मीटर में सही रीडिंग न दिखाने के कारण शिकायत के पत्र 

दिनांक-

माननीय बिजली दफ्तर अधिकारी

बिजली कंपनी नाम [TATA Power]

दफ्तर का पूरा पता

विषय:- मीटर में सही रीडिंग न दिखाने के कारण शिकायत के पत्र |

सर/मैडम

मैडम पिछले कुछ दिनों से मेरे मीटर की रीडिंग में कुछ समस्या दिखाई दे रही है| यह इस्तेमाल की गई बिजली की रीडिंग से बहुत ज्यादा रीडिंग दिखा रहा है, जिसके चलते बिजली बिल संख्या में अचानक बढ़त आ गई| इस समस्या से मै बहुत परेशान हूँ|

कृपा कर जितना जल्दी हो सके उतनी जल्दी बिजली दफ्तर करमचारियो दिए गए पते पर भेजे और मेरी समस्या का समाधान करें|

धन्यवाद |

क.ख.ग [आपका नाम]

H/No.62…[आपका पता]

शिकायतकर्ता के हस्ताक्षर [ signature]

बिजली मीटर का कनेक्शन बंद करवाने हेतु आवेदन पत्र|

दिनांक-

माननीय बिजली दफ्तर अधिकारी

बिजली कंपनी नाम [TATA Power]

दफ्तर का पूरा पता

विषय:- बिजली मीटर का कनेक्शन बंद करवाने के लिए आवेदनपत्र |

सर/ मैडम

मै आपको यह सूचित करना चाहती/ चाहता हूँ की इस पते की मीटर सेवा अब बंद कर दी जाए| क्यूंकि मै अपना निवास स्थान बदल रही हूँ, जिसके कारण मुझे यह सेवा नहीं चाहिए|

विभाग कर्मचारियों को भेज इस मीटर का कनेक्शन बंद [काट] दीजिये|

धन्यवाद |

क.ख.ग [आपका नाम]

H/No.62…[आपका पता]

शिकायतकर्ता के हस्ताक्षर [ signature]

नया बिजली मीटर का कनेक्शन लगवाने हेतु आवेदन पत्र|

दिनांक-

माननीय बिजली दफ्तर अधिकारी

बिजली कंपनी नाम [TATA Power]

दफ्तर का पूरा पता

विषय:- नया बिजली मीटर का कनेक्शन लगवाने के लिए आवेदनपत्र |

सर/ मैडम

मै आपको यह सूचित करना चाहती हूँ की/का मैंने अपना एक नया घर लिया है [ पता लिखें ]| जिसके कारण मुझे बिजली के नए कनेक्शन की आवश्यकता है| और कुछ निजी कारणों के चलते मुझे ऊपर दिए गए पते पर जल्द से जल्द शिफ्ट होना है|

इसी कारण मै आपसे व्याकातिगत तौर पर यह प्रार्थना करना चाहती हूँ, की जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी ऊपर दिए गए पते पर भेज नया बिजली कनेक्शन करवा दें|

आशा करती हूँ मेरी इस प्रार्थाना पर जल्दी से निर्णय लेकर यह काम करवा दें| मैंने इस पत्र के साथ नए कनेक्शन करवाने के लिए जरूरी कागज़ भी लगा दिए है|

धन्यवाद |

क.ख.ग [आपका नाम]

H/No.62…[आपका पता]

मीटर नंबर-………………

शिकायतकर्ता के हस्ताक्षर [ signature]

इस्तेमाल की गई यूनिट से ज्यादा बिजली बिल आने पर शिकायत पत्र|

दिनांक-

माननीय बिजली दफ्तर अधिकारी

बिजली कंपनी नाम [TATA Power]

दफ्तर का पूरा पता

विषय:- इस्तेमाल की गई यूनिट से ज्यादा बिजली बिल आने पर शिकायत पत्र|

सर/ मैडम

मै आपको यह शिकायत करना चाहती/ चाहता हूँ की इस बार जो बिजली बिल आया है वह बहुत ज्यादा है| मेरे देखने पर मुझे यह पता चला की बिजली मीटर की रीडिंग के हिसाब से इस्तेमाल की गई बिजली की रीडिंग कम है और बिजली बिल उससे बहुत ज्यादा|

इस समस्या का समाधान करने के लिए मैंने आपको यह शिकायत पत्र लिखा है| मैडम/ सर मै इस समस्या से काफी चिंतित हूँ जितना जल्दी हो सके इसका समाधान कर मेरी चिंता खत्म कीजिये|

मुझे आशा है की आप इसे आवयशक रूप से जरूरी समझ कर इसका जल्द से जल्द समाधान करेंगे|

धन्यवाद |

क.ख.ग [आपका नाम]

H/No.62…[आपका पता]

मीटर नंबर-……….

शिकायतकर्ता के हस्ताक्षर [ signature]

भरा हुआ बिल वापस से आने पर शिकायत पत्र कैसे लिखे|

दिनांक-

माननीय बिजली दफ्तर अधिकारी

बिजली कंपनी नाम [TATA Power]

दफ्तर का पूरा पता

विषय:- भरा हुआ बिल वापस से आने पर शिकायत पत्र कैसे लिखे |

सर/मैडम

मैडम मेरा नाम क.ख.ग [शिकायत करता का नाम] है| मै दिल्ली का इस स्थान का निवासी हूँ [शिकायत करता का पता] | इस पत्र द्वारा मै आपको यह सूचित करना चाहती/ चाहता हूँ, की इस बार मेरे बिजली कनेक्शन का जो बिल है वो पिछले महीने का दोबारा जुड़ कर आ गया है|

वह बिल मैंने समय रहते डेट से पहले भर दिया है| इसके बाद भी वह वापस जुड़ कर इस महीने के बिजली बिल में जुड़ कर आ गया|

इस समस्या की ओर ध्यान दीजिये तथा इसका उपाय निकालिये| ताकि जो सही बिल की राशि है वह समय रहते मै भर पाऊं|

मैंने इस पत्र के साथ आए हुए बिल की नक़ल [कॉपी] भी लगा दी है|

धन्यवाद |

क.ख.ग [आपका नाम]

H/No.62…[आपका पता]

मीटर नंबर-………………

मोबाइल नंबर-91********

शिकायतकर्ता के हस्ताक्षर [ signature]

पिछले कुछ महीनो से बिजली बिल न आने पर शिकायत पत्र|

दिनांक-

माननीय बिजली दफ्तर अधिकारी

बिजली कंपनी नाम [TATA Power]

दफ्तर का पूरा पता

विषय:- पिछले कुछ महीनो से बिजली बिल न आने की शिकायत हेतु पत्र|

सर/ मैडम

मेरा नाम क.ख.ग [शिकायत करता का नाम] है| सविनय निवेदन यह है की पिछले 4 महीनो से हमारे बिजली कनेक्शन का बिल नही आ रहा है| मैंने मीटर भी देखा उसमे कोई खराबी नही नज़र आई| मेरा मीटर नंबर- ******[शिकायत कर्ता का मीटर नंबर] | इस पत्र के माध्यम से मै आपकी नज़र मेरी इस विशेष समस्या पर लाना चाहता/ चाहती हूँ| यदि इसका समाधान जल्दी नहीं हुआ तो मेरी समस्या काफी बढ़ सकती है|

मै आशा करता/ करती हूँ की इस पत्र के मिलते ही आप मेरी समस्या का निवारण जल्द से जल्द करेंगे|

धन्यवाद |

क.ख.ग [आपका नाम]

H/No.62…[आपका पता]

मोबाइल नंबर:-91*******7

शिकायतकर्ता के हस्ताक्षर [ signature]

Also Read : 

Leave a Comment