Download CSC Certificate | How to Get your CSC Certificate

Download CSC Certificate, Print CSC center certificate, How to Get CSC Certificate,  Digital Seva Kendra Certificate, Apna CSC, CSC Certificate printout, VLE Certificate, Download Digital Seva Certificate

हेलो दोस्तों एक बार फिर से मैं आपके लिए लेकर आए एक बहुत ही जानकारी पूर्ण पोस्ट जिसमें आप जानेंगे CSC Certificate Download के बारे में।

अगर आप एक सीएससी सेंटर के मालिक हैं तो यह बहुत ही आवश्यक है कि अपना CSC Certificate Download कर ले।

यह सर्टिफिकेट आपके CSC Center के Valid होने का प्रमाण है और उसकी वैधानिकता को Proof करता है।

आपने पहले भी बहुत सारे सीएससी सेंटर पर देखा होगा कि वह अपना सीएससी सर्टिफिकेट निकालकर अपने दीवार पर लगा लेते हैं जो दर्शाता है कि यह Valid CSC Center है। हम आपको सिखाएंगे कि किस प्रकार आप अपना Certificate Download कर सकते हैं।

Benefits of CSC Certificate Download-सीएससी सर्टिफिकेट के फायदे

अगर आप एक सीएससी सर्टिफिकेट डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको उससे पहले उसके सभी फायदों के बारे में पता होना चाहिए। इसके फायदे कुछ इस प्रकार से हैं:

  • इस Certificate की सहायता से आप कोई भी छोटा बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं क्योंकि यह Small Scale Industry की Category में आता है
  • कई बार इस सर्टिफिकेट का प्रयोग बैंक अकाउंट खोलने के लिए भी किया जा सकता है। चालू खाते के लिए इसका प्रयोग हो सकता है
  • किसी भी CSC Service Center के लिए यह एक महत्वपूर्ण सर्टिफिकेट है। यह किसी भी सर्विस सेंटर की वैधानिकता का प्रमाण है

Download CSC Certificate

Login CSC Certificate

एक CSC Certificate Download करने के लिए निम्नलिखित Steps को फॉलो करें:

  • सबसे पहले अपने ब्राउज़र में इस URL को डालें- https://register.csc.gov.in/myaccount/login
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करते हैं आप CSC की Official Website पर पहुंच जाएंगे
  • यहीं से आपको Certificate Download करना है
  • Website के Home Page पर पहुंचने के बाद My Account बटन की खोज करें
  • My Account पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा
  • यह एक Login Page है जहां पर आपको अपनी CSC ID और Finger Print अथवा IRIS से Login करना होता है
  • सबसे पहले अपनी 12 Digit की CSC ID को पहले Box में भरें
  • उसके बाद Finger Print अथवा IRIS का चयन करें
  • इसके बाद आपको Captcha Code भरना होगा तथा Login की शर्तों को मानना होगा
  • यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप Submit पर क्लिक कर सकते हैं
  • सिस्टम आपको आपके Registered Mobile Number पर एक OTP भेजेगा जिसके द्वारा आप खुद को Verify कर सकते हैं
  • Login करने के लिए सदैव याद रखें कि आपका कंप्यूटर IRIS अथवा Finger Print Machine से जुड़ा हो
  • अगर आपका सिस्टम फिंगरप्रिंट मशीन से जुड़ा है तो उसके लिए Modality में FingerPrint का ही चयन करें
  • जब आप Submit Button पर Click करते हैं तो आपके सामने आपका Dashboard खुल जाएगा
  • यहीं पर Menu Bar में आपको CSC Certificate का ऑप्शन ढूंढना है
  • इसी Option पर Click करके Download करें

Contact CSC

अगर आपको CSC Certificate से संबंधित किसी भी जानकारी की आवश्यकता है तो आप निम्नलिखित माध्यमों से सीएससी के Helpline को Contact कर सकते हैं:

Toll-Free Number : 011-4975 4923 , 011-4975 4924
Email Id: helpdesk@csc.gov.in

Conclusion

अंत में हम यही कहना चाहेंगे कि इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको समझा दिया है कि किस प्रकार से आप अपना Certificate Download कर सकते हैं। अगर आपको इस विषय से संबंधित कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमारे Comment Box में लिखकर बता सकते हैं।

यह भी पढ़े:

2 thoughts on “Download CSC Certificate | How to Get your CSC Certificate”

  1. धन्यवाद आपके द्वारा साझा किया गया आर्टिकल बहुत ही लाभदायक है। आगे भी इसी तरह की इनफार्मेशन साझा कीजियेगा nsp की सभी जानकारी पाए और लाभ उठाएं सरकार की लागू की गई योजनाओं को

    Reply

Leave a Comment