ग्रामीण कामगार सेतु योजना 2022 ऑनलाइन पंजीकरण

ग्रामीण कामगार सेतु योजना एक ऐसी योजना है, जिसके तहत कुछ ऐसे जरुरतमंदो को लाभ उपलब्ध किया जाएगा| जैसे की फेरीवाले, रिक्शा चालक, प्रवासी मजदूर आदि जैसे वर्गों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा| आज इस लेख में हम आपको बताएँगे की इस ग्रामीण कामगार सेतु योजना से व्यक्ति किस तरह से लाभ प्राप्त कर सकता है? इस योजना का लाभ पाने के लिए व्यक्ति के पास किन दस्तावेजों का होना अनिवार्य है आदि सभी जानकारियाँ हम यहाँ आपको बताएँगे|

इस योजना का आरम्भ केवल मध्यप्रदेश राज्य में रह रहे लोगो के लिए ही किया गया है| यहाँ के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई है| यह योजना एक ऋण योजना है| इस विषय की सही और सटीक जानकारी को जानने के लिए इस लेख को पूरा अवश्य पढ़िएगा|

Table of Contents

ग्रामीण कामगार सेतु योजना क्या है?

ग्रामीण कामगार सेतु योजना

ग्रामीण कामगार सेतु योजना के अंतर्गत Rural Street Vendor Loan Scheme के जरिए 10 हज़ार रूपए का ऋण उपलब्ध किया जाएगा| यह सुविधा केवल राज्य के कुछ जरुरतमंदों के लिए ही है| इस ऋण के द्वारा वे खुद का कोई नया रोजगार स्थापित कर पायेंगे| इस ग्रामीण कामगार सेतु योजना को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर ही लांच किया गया है| इसके लिए व्यक्ति को इस पोर्टल पर visit कर अपना पंजीकरण करना होगा|

ग्रामीण कामगार सेतु योजना के अंतर्गत नया रोजगार करने के लिए व्यक्ति को स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रशिक्षण (Training) भी दी जाएगी| इन पैसों को व्यक्ति अपने नए रोजगार के उपकरणों की खरीद में लगा सकता है| यह एक आर्थिक सहायता योजना है, जिससे की ऐसे प्रवासी, मजदूर व्यक्ति अपना जीवन सही ढंग से व्यतीत कर सकेंगे| उन्हें स्वयं की आर्थिक वित्तीय स्थिति को विकसित यानी सुधारने का मौका मिलेगा| इस योजना के द्वारा नए रोजगारों को विकसित किया जाएगा तथा लोगो को नए रोजगार उपलब्ध भी होंगे|

ग्रामीण कामगार सेतु योजना द्वारा उपलब्ध आर्थिक सहायता

व्यक्ति अपने घर बैठे-बैठे ही ग्रामीण कामगार सेतु योजना के अंतर्गत पैसों की प्राप्ति कर अपने नए रोजगार को चालू कर पैसा कमा सकता है| व्यक्ति को केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वयं का पंजीकरण इस योजना के अंतर्गत करना होगा| इसके पश्चात् वह इससे जुड़े सभी लाभों को लेने योग्य हो जाता है| यह आर्थिक सहायता की राशि सीधा व्यक्ति के बैंक में आती है| इसका आवेदन भरने के लिए आपको किसी भी विभाग के चक्कर नही लगाने होंगे|

ग्रामीण कामगार सेतु योजना के तहत प्रदान की गई राशि को व्यक्ति अपने रोजगार के विकास में उपयोग ला सकता हैं| इस योजना को साल 2020 में 8 जुलाई को लांच किया गया था| मध्यप्रदेश राज्य के जितने भी ग्रामीण सड़क विक्रेता हैं, उन्हें यह सहायता दी जाएगी|

ग्रामीण कामगार सेतु योजना के मुख्य उद्देश्य

हम सभी इस बात को जानते हैं की कुछ समय पहले ही हमारे देश में कोरोना महामारी आई थी| जिसके चलते कितने अधिक व्यक्ति बेरोजगार भी हो गए| साथ ही ऐसे व्यक्ति जो की सड़कों पर ठेले लगाकर खाने पिने, कपड़े आदि बेंचा करते थे| कोरोना के कारण ऐसे सभी व्यवसाय पूरी तरह से बंद हो गए|

इन्ही बातों को ध्यान में रख मध्यप्रदेश की सरकार ने इनकी जीवन गाडी को सही रास्ते पर लाने के लिए ही इस योजना की शुरुआत की गई है| लॉकडाउन जैसी स्थिति में ऐसे लोग अपनी आर्थिक तंगी के चलते किसी गंभीर समस्या से न गुजरे इसका भी ख्याल इस योजना के अंतर्गत दिया गया है|

जिन भी व्यक्तियों का रोजगार इस कोरोना काल लॉकडाउन के कारण बिल्कुल बंद हो गया है| वह अपने रोजगार को फिर से शुरू कर पायें| ग्रामीण कामगार सेतु योजना का फायदा केवल पुराने उद्यमियों को अपना नया रोजगार स्थापित करने के लिए ही उपलब्ध किया जाएगा|

ग्रामीण कामगार सेतु योजना का कार्यान्वयन (Implemenation)

इस ग्रामीण कामगार सेतु योजना का कार्यान्वयन कुछ इस प्रकार किया जाएगा| सबसे पहले तो जरूरतमंद व्यक्ति को इस योजना अधिकारिक पोर्टल पर login करना होगा| इसके पश्चात् लगभग 30 दिनों के भीतर इस योजना के सहकारी बैंक द्वारा इस लोन को लेने के लिए आज्ञा भी दे दी जायेगी| व्यक्ति की सही प्रकार से जांच होगी की किसी तरह का झूठ न कहा जाए| इसलिए इस योजना से ग्राम पंचायत तथा ग्रामीण विकास विभाग को भी शामिल किया गया है|

ग्रामीण कामगार सेतु योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले उसके आधार कार्ड की जांच होगी| इससे कोई भी व्यक्ति गलत ढंग से इस योजना का लाभ नहीं ले पायेगा| जिस भी जिले में इस योजना के लाभार्थी होंगे| उस जिले के नोडल अधिकारी/प्रधान अधिकारी इस योजना की नियमित रूप से यह जांच करेंगे की इस योजना का लाभ लोगो तक पहुँच पा रहा है या नहीं| साथ ही इस योजना के कार्यान्वयन भी जिले में ठीक प्रकार से हो रहा है या नहीं|

इसके आवेदन भरने के लिए व्यक्ति को किसी भी नजदीकी Customer Service Point पर जाना होगा| यदि व्यक्ति इस प्रकार सक्षम है, तो वह internet के माध्यम से स्वयं भी अपना पंजीकरण आवेदन भर सकता है|

ग्रामीण कामगार सेतु योजना/मध्यप्रदेश रूरल स्ट्रीट वेंडर लोन स्कीम के लाभ तथा विशेषताएं

लेख के इस बिन्दु में हम आपको यह बताएँगे की किन लाभों की प्राप्ति इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले लोगो को प्राप्त होगी|

  • ग्रामीण कामगार सेतु योजना के तहत सहकारी बैंक से व्यक्ति को जो ऋण उपलब्ध किया जाएगा| उसकी ब्याज दर का पूरा भुगतान MP सरकार द्वारा ही किया जाएगा|
  • जो व्यक्ति मध्यप्रदेश राज्य के ही शहरी क्षेत्रों के जितने भी फेरीवाले (Street Vendors) हैं| उन्हें भी उनके दस्तावेजों के आधार पर इस ग्रामीण कामगार सेतु योजना का लाभ दिया जाएगा|
  • व्यक्ति अपने नए रोजगार की शुरुआत कर सके इसलिए इस योजना का सहकारी बैंक सभी दस्तावेजों की जांच के बाद 10 हज़ार रूपए की वित्तीय सहायता देंगे|
  • ग्रामीण कामगार सेतु योजना का लाभ केवल मध्यप्रदेश राज्य के मूल निवासियों को ही मिलेगा|
  • सभी ग्रामीण क्षेत्रीय फेरीवाले इस योजना के लाभार्थी व्यक्तियों को नए रोजगार की स्थापना के लिए training institute के जरिए यह बताया तथा सिखाया जाएगा की किस प्रकार से उनके द्वारा जारी उद्यमों का समय के साथ विकास किया जा सकता है|

ग्रामीण सड़क विक्रेता ऋण योजना के योग्य लाभार्थी

यहाँ हम आपको निचे दी गई सूची में यह बताएँगे की राज्य के किस वर्ग के व्यक्तियों को इस ग्रामीण कामगार सेतु योजना का लाभ उपलब्ध किया जाएगा|

  • टेलर
  • नाई
  • धोबी
  • मुर्गी अंडे बेचने वाले व्यक्ति
  • Ice-Cream बेचने वाले
  • रिक्शा चालक
  • प्रवासी मजदूर
  • सड़क विक्रेता
  • रेडी फेरीवाले
  • रिक्शा चालक
  • मजदूर
  • साइकिल और मोटरसाइकिल बनाने वाले
  • बढई का काम करने वाले
  • ग्रामीण कारीगर
  • बुनकरों को
  • फल बेचने वाले व्यक्ति को
  • समोसा और कचौरी बेचने वाले व्यक्ति
  • मुर्गी अंडे बेचने वाले व्यक्ति
  • बुनाई करने वाले व्यक्ति

ग्रामीण कामगार सेतु योजना के कुछ आंकड़े (Stastics)

कुल पंजीकृत 1523745
कुल सत्यापित 1081159
कुल स्वीकृत 994851
कुल जारी प्रमाण पत्र 911409

ग्रामीण कामगार सेतु योजना के तहत आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज तथा पात्रता

जिस भी व्यक्ति को इस योजना के तहत आवेदन भरना है, उसे निचे दी गई सभी पात्रताओं को पूरा करना आवश्यक है| यदि इन पात्रताओं को कोई व्यक्ति पूरा नहीं करता है| तो वह इस फेरीवाले ग्रामीण कामगार सेतु योजना का लाभ नहीं प्राप्त कर सकता है|

  • जिस व्यक्ति को अपना आवेदन भरना है, उसकी पासपोर्ट साइज़ फोटो|
  • आवेदक व्यक्ति का आधार कार्ड
  • केवल फेरीवाले व्यक्ति ही या कोई प्रवासी मजदूर ही इस योजना का लाभ ले सकता है|
  • आवेदक व्यक्ति का निवास प्रमाण पत्र|
  • जिस भी व्यक्ति को इस योजना के अंतर्गत आवेदन भरना है| उसकी उम्र 18 से 55 वर्ष के बीच ही होनी चाहिए| तभी वह इसका लाभ उठा पायेगा|
  • किसी भी प्रकार की शैक्षणिक योग्यता की मांग इस योजना के अंतर्गत नहीं की जाती है|
  • ग्रामीण कामगार सेतु योजना के आवेदन भरने के लिए व्यक्ति पर किसी जाती को लेकर कोई प्रतिबन्ध (Restriction) नहीं होता है| किसी भी जाती धर्म का व्यक्ति इसके आवेदन भर सकता है|
  • आवेदक व्यक्ति की बैंक खाता पासबुक कॉपी होनी चाहिए|
  • वर्तमान चालु मोबाइल नंबर यदि किसी तरह का मैसज OTP आएगा तो वह इसी दर्ज मोबाइल नंबर पर ही send किया जाएगा|

ग्रामीण कामगार सेतु योजना के अंतर्गत पंजीकरण करने की प्रक्रिया

ग्रामीण कामगार सेतु योजना का लाभ पाने के लिए व्यक्ति को ऑनलाइन मोड पर पंजीकरण करना आवश्यक होता है| निचे हम कुछ आसान से चरणों में आपको बताएँगे की किस प्रकार से आप इस योजना के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं|

  1. ग्रामीण कामगार सेतु योजना का लाभ लेने के लिए तथा इसका पंजीकरण करने के लिए व्यक्ति को सर्वप्रथम इसके अधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा|
  2. जैसे ही व्यक्ति इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करता है| वह सीधा इसके होम पेज पर आ जाएगा|
  3. होम पेज पर आपको ‘पंजीकरण करें’ का एक विकल्प दिखाई देगा| पंजीकरण प्रक्रिया को आरम्भ करने के लिए आपको इस विकल्प को चुनना होगा|
  4. जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करते हैं, आपके स्क्रीन पर एक नया पेज open होगा|
  5. इस नए पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर और स्क्रीन पर दिया गया captcha code दर्ज करना होगा|
  6. इन जानकारियों को दर्ज करने के बाद आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP send किया जाएगा|
  7. आपको OTP को OTP बॉक्स में दर्ज करना होगा| इसे दर्ज करते ही आप फिर से एक नए पेज पर आ जायेंगे|
  8. इस पेज पर आपको अपने जिले, रोजगार तथा विकासखंड से जुडी जानकारियों को भरना होगा|
  9. अब आपको स्क्रीन पर दिखाई दे रहे submit विकल्प को चुनकर इन जानकारियों को जमा करना होगा|
  10. साथ ही हम यह भी बता दें की यदि आप अपने द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर को बदलना चाहते हैं, तो स्क्रीन पर दिए गए ‘Reset’ विकल्प को भी चुन सकते हैं|
  11. इसके पश्चात् आपके स्क्रीन पर एक नया पेज open होगा| जिसमे आपको आवेदक का आधार नंबर दर्ज करना होगा| इसे दर्ज करने के बाद आपको स्क्रीन पर दिखाई दे रहे captcha code को दर्ज करना होगा| अब चेक बॉक्स पर क्लिक करना होगा|
  12. इन प्रक्रियाओं को करने के बाद आपकी EKYC प्रक्रिया पूरी हो जाएगी|
  13. सभी प्रक्रियाओं को करने के बाद आपके स्क्रीन पर आपके आधार से जुडी सभी जानकारियाँ आपकी स्क्रीन पर आ जायेंगी|
  14. स्क्रीन पर ‘NEXT विकल्प दिखाई देगा| आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा|
  15. फिर से आपके स्क्रीन पर एक नया पेज open होगा| यहाँ आपको अपनी समग्र ID को दर्ज करना होगा| उसके बाद Gate members विकल्प को चुनना होगा|
  16. इस गेट members विकल्प के चुनाव के बाद आवेदक के परिवार से जुडी सभी जानकारी आपकी स्क्रीन पर आ जायेगी|
  17. एक बार फिर Next विकल्प को चुनकर आपको अपने द्वारा शुरू किये जा रहे व्यवसाय के बारे में जानकारी भरनी होगी|
  18. अब अपने द्वारा दर्ज की गई जानकारियों को एक बार अवश्य जांच लें| उसके बाद स्क्रीन पर दिए गए submit विकल्प को चुने|
  19. अब आप इस ग्रामीण कामगार सेतु योजना के अंतर्गत अपना पंजीकरण सफलतापूर्वक कर सकेंगे|
  20. आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर आपको एक SMS प्राप्त होगा| जिसके अन्दर आवेदक का Reference Number दिया गया होगा|
  21. आपको इस Reference Number को सेव कर रखना होगा| क्यूंकि आगे इस योजना के तहत कोई और कार्य करने के लिए आपको इस नंबर की आवश्यकता पड़ेगी|

ग्रामीण कामगार सेतु योजना website पर login करने की प्रक्रिया

ग्रामीण कामगार सेतु योजना login.jpg

ग्रामीण कामगार सेतु योजना की अधिकारिक website पर login करने के लिए आपको निचे दिए चरणों का पालन क्रमबद्ध रूप से करना होगा|

  1. इस website पर login करने के लिए व्यक्ति को इसके अधिकारिक website पर जाना होगा|
  2. अधिकारिक वेबसाइट पर आ जाने के बाद आप इसके होम पेज पर आ जायेंगे|
  3. होम पेज पर दायीं ओर आपको Login का एक विकल्प दिखाई देगा|
  4. आपको इस login विकल्प पर क्लिक करने होगा| इस पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज open होगा|
  5. इस पेज पर आवेदक व्यक्ति को अपना username, paasword, तथा स्क्रीन पर दिया गया captcha कोड दर्ज करना होगा|
  6. यह सभी जानकारियाँ दर्ज करने के बाद व्यक्ति को स्क्रीन पर दिए गए login विकल्प का चुनाव कर इस website पर login कर पायेंगे|

ग्रामीण कामगार सेतु योजना आवेदन को अपडेट करने की प्रक्रिया

MP upadte.jpg

इस योजना के अंतर्गत यदि आपने पहले से आवेदन किया हो इसके बाद आपको अपने आवेदन में कुछ बदलाव करने हो तो आप अपने आवेदन को इस ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर update भी कर सकते हैं| आपको केवल निचे दिए गए चरणों का step by step पालना करना होगा|

  1. अपने आवेदन को update करने के लिए व्यक्ति को सबसे पहले ग्रामीण कामगार सेतु योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
  2. इस अधिकारिक वेबसाइट पर पहुँच जाने के बाद उस website पर क्लिक करने पर आप इसके होम पेज पर आ जाएंगे|
  3. होम पेज पर आपको ‘अपडेट करें’ का एक विकल्प दिखाई देगा|
  4. आपको दिए गए इस विकल्प का चुनाव करना होगा| अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज open होगा|
  5. इस नए पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, तथा स्क्रीन पर show हो रहा captcha code captcha बॉक्स में भरना होगा|
  6. अब OTP प्राप्त करने विकल्प को चुने| जैसे ही आप इस विकल्प को चुनते हैं, आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज open हो जाएगा|
  7. इस पेज पर आपको प्राप्त हुए OTP को दर्ज करना होगा| अब दिए गए submit विकल्प का चुनाव करें|
  8. जैसे ही आप submit विकल्प को चुनते है| आपके स्क्रीन पर आपका आवेदन फॉर्म open होगा|
  9. स्क्रीन पर आपको edit विकल्प को चुनना होगा| इसके बाद आप अपने अनुसार किसी भी जानकारी को update कर सकते हैं|
  10. जानकारियों को अपने अनुसार update करने के बाद आपको submit विकल्प पर क्लिक करना होगा|
  11. इन सभी प्रक्रियाओं का पालन कर आप अपने आवेदन फॉर्म को update कर पायेंगे|

उपयोगकर्ता पुस्तिका को देखने की प्रक्रिया

MP upyogkarta 1.jpg

उपयोगकर्ता पुस्तिका को देखने और पढने के लिए आपको निचे दिए गए कुछ आसान से चरणों का पालन करना होगा|

  1. उपयोगकर्ता पुस्तिका देखने के लिए सबसे पहले व्यक्ति को ग्रामीण कामगार सेतु योजना की अधिकारिक website पर जाना होगा|
  2. इसके पश्चात् आप इसके होम पेज पर पहुँच जायेंगे|
  3. होम पेज पर ही आपको उपयोगकर्ता पुस्तिका का एक विकल्प दिया गया होगा|
  4. आपको दिए गए इस विकल्प को चुनना होगा|
  5. जैसे ही व्यक्ति इस विकल्प पर क्लिक करता है, उसके स्क्रीन पर उपयोगकर्ता पुस्तिका आ जायेगी|

उपयोगकर्ताओं के लिए कुछ दिशा निर्देश

MP notification.jpg

यहाँ हम आपको इस ग्रामीण कामगार सेतु योजना की कुछ विशेष बातों के बारे में बताएँगे| जिनका पता होना आपके लिए बहुत ही आवश्यक है|

आपको कुछ लाभ पाने के लिए आपको ग्रामीण कामगार सेतु योजना टीम को खासतौर पर mail करना होगा| क्यूंकि इन सुविधाओं के लाभ से जोड़ने का पूरा अधिकार केवल ग्रामीण कामगार सेतु योजना टीम को ही है|

Official Mail ID – kamgarsetu@gmail.com

  • यदि आपको अपना शाखा password को reset करना है, तो आपको ऊपर दिए गए Mail ID पर सबसे पहले mail करना होगा|
  • नई ID बनाने के लिए|
  • अपने system में किसी भी नई ब्रांच को जोड़ने के लिए|
  • IFSC code को जानने के लिए|

संपर्क सूत्र (Contact Source)

किसी भी जानकारी को जानने या इस योजना से सम्बंधित कोई और पूछताछ करने के लिए आप निचे दिए गए टोल फ्री नंबर कॉल कर जान सकते हैं|

टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर – 0755-2700800

निष्कर्ष (Conclusion)

ग्रामीण कामगार सेतु योजना के विषय पर लिखे गए इस लेख से आपको बहुत सी जानकारियाँ प्राप्त हुई होंगी| आशा है की हमारे द्वारा उपलब्ध यह सभी जानकारियां आपके लिए सहायक भी रही होंगी| अपने सुझाव तथा इस विषय से जुड़े प्रश्न पूछने के लिए आप comment बॉक्स द्वारा हमसे पूछ और बता सकते हैं|

यह भी पढ़ें|

Leave a Comment