हरियाणा परिवार पहचान पत्र ऑनलाइन आवेदन (HARYANA PARIVAR PEHCHAN PATRA ONLINE APPLY):
हरियाणा राज्य में राज्य के लोगो के लिए बहुत सारी सरकारी योजनायें चलाई जाती हैं| जिनका लाभ वहां रहने वाली जनता, समाज को उपलब्ध करवाया जाता है| और यह एक देश के राज्य के विकास के लिए बहुत एहम भी है| हरियाणा पहचान पत्र के द्वारा अनेक सरकारी योजनाओं का भी लाभ उठाया जा सकता है|
आज इस लेख के माध्यम से हम आपको हरियाणा परिवार पहचान पत्र (HARYANA PARIVAR PEHCHAN PATRA )योजना से जुडी सभी जानकारियों के बारे में बताएँगे| जैसे की यह योजना क्या है? इसके ऑनलाइन तथा ऑफलाइन आवेदन कैसे भरे जाते हैं? इस योजना का लाभ पाने के लिए किन पात्रताओं का होना आवश्यक है, किन दस्तावेजों का होना अनिवार्य है? तथा पहचान पत्र में कितने बार बदलाव किए जा सकते हैं, इसके उद्देश्य क्या हैं आदि| ये सभी जानकारियां इस लेख के जरिए हम आपसे साझा करेंगे|
हरियाणा परिवार पहचान पत्र (HARYANA PARIVAR PEHCHAN PATRA) योजना को कब लांच किया गया?
इस योजना की शुरुआत हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा की गई थी| इस योजना की घोषणा 2 जनवरी 2019 को की गई थी तथा इसकी लांच की तारीख 25 जुलाई 2019 है, चंडीगढ़ में इसकी अधिकारिक (Official) website को इसी तारीख को लांच, किया गया था| इसकी अधिकारिक website पर आपको इसके अंतर्गत आने वाली सभी योजनाओं की जानकारी विस्तार से उपलब्ध होगी|
हरियाणा परिवार पहचान पत्र (HARYANA PARIVAR PEHCHAN PATRA ) योजना क्या है?
हम सभी जानते है की आज कल प्रत्येक व्यक्ति के पास अपना एक पहचान पत्र होता है| समाज में सभी लोग अपने पहचान पत्र द्वारा बहुत सी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाते हैं| हरियाणा परिवार पहचान पत्र के तहत सभी परिवारों को 14 संख्या का एक पहचान पत्र उपलब्ध करवाया जाएगा, जिसकी मदद से यह पता लगाया जा सकता है के राज्य सरकार द्वारा जारी सभी सरकारी योजनाओं का लाभ हरियाणा राज्य की जनता तक पहुँच रहा है या नहीं| इस पहचान पत्र का लाभ एक साथ रहने वाले परिवार और अलग- अलग रहने वाले परिवार, दोनों वर्ग के लोगो को उपलब्ध करवाई जायेगी|
इस आधुनिक काल में हम सभी फ़ोन, कंप्यूटर, आदि जैसे उपकरणों के आदि हो चुके हैं| अब लगभग सभी सरकारी योजना से जुड़े कार्य अब ऑनलाइन होने लगे हैं| उसी प्रकार हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना का लाभ भी ऑनलाइन आवेदन भर लाभ उठाया जा सकता है| हरियाणा राज्य सरकार द्वारा इस योजना के लिए अधिकारिक पोर्टल बनाया है| जिसकी सहायता लेकर आवेदन करने वाले व्यक्ति को किसी लम्बी -लम्बी कतारों में लग कर अपना समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा, न ही लम्बे वक़्त से अपनी बारी का इंतज़ार करना पड़ेगा|
हरियाणा परिवार विवरण प्रमाण पत्र क्या है?
हरियाणा परिवार पहचान पत्र (HARYANA PARIVAR PEHCHAN PATRA)को ही परिवार विवरण प्रमाण पत्र कहा जाता है| क्योकि यह राज्य के सभी परिवारों को एक पहचान (Identity) प्राप्त हुई है| जैसा की एक व्यक्ति की व्यक्तिगत पहचान उसका आधार कार्ड होता है उसी प्रकार से एक परिवार की पहचान यह हरियाणा परिवार पहचान पत्र होगा|
राज्य द्वारा यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि उनके द्वारा जिन योजनाओं को समय समय पर उनके राज्य के लोगो के हितो के लिए, उनकी सुविधा के, उनके आर्थिक विकास के लिए जारी किया जा रहा उन तक पहुँच सके|
इस परिवार पहचान पत्र की सहायता से कॉलेज / यूनिवर्सिटीज में आसानी से दाखिला लिया जा सकता है|
इस हरियाण परिवार पहचान पत्र (HARYANA PARIVAR PEHCHAN PATRA) योजना के द्वारा केवल पारिवारिक योजना का ही नही बल्कि पढ़ रहे बच्चो को भी इस योजना का लाभ प्राप्त होता है| जिन छात्रों को महाविद्यालयों और विद्यालयों में प्रवेश चाहिए होता है राज्य सरकार द्वार उन्हें भी सहायता प्रदान की जाती है| महाविद्यालयों में पढ़ रहे छात्रों का पूरा लेखा जोखा का automatic वेरिफिकेशन किया जा सकता है| इससे पहले इन सभी कार्यों को करने के लिए पहले काफी समय लगता था, जबकि अब यह काम मिनटों में किया जा सकता है|
हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री जी का यह कदम राज्य के विकास में एक बहुत बड़ा योगदान माना जाएगा क्यूंकि हमारा पूरा विश्व डिजिटलीकरण की ओर बढ़ रहा है| इस पहचान पत्र की मदद से सभी योजनाओं को स्मार्ट कार्ड द्वारा जोड़ा जाएगा| परिवार पहचान पत्र से विभिन्न योजनाओं को किस प्रकार से जोड़ा जाएगा?
हरियाणा राज्य सरकार के द्वारा यह निर्देश दिए गए हैं की 1 नवम्बर 2021 तारीख तक हरियाणा राज्य के सभी परिवारों को इस योजना से जोड़ा जाए| यह योजना हरियाणा राज्य के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण योजना है| इस योजना द्वारा सरकार को यह ज्ञात होगा की उसके राज्य में कितने ऐसे लोग हैं जो इस हरियाणा पहचान पत्र योजना का लाभ उठाने योग्य व्यक्ति हैं|
विभिन्न नए-नए software की मदद से इस पोर्टल , website को सरल रूप देने का प्रयास किया गया है| जिसके करण सभी व्यक्तिओं को इस website को इस्तेमाल में लाना काफ़ी आसान हो जाए|
हरियाणा परिवार पहचान पत्र (HARYANA PARIVAR PEHCHAN PATRA) योजना में न दर्ज करने वाले चैनल|
इस योजना के अंतर्गत अपनी ID लेने के लिए मुख्य तौर पर तीन चैनलों के जरिए आवेदन कर सकते हैं| इस आवेदन को भरने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई शुल्क कोई राशि भरने की जरूरत नही है| वह तीन चैनल निम्न हैं:-
CSC VLE (Common service Centres Scheme Village level Entrepreneur) – गाँव वर्ग के उद्योग्पत्तियों के द्वारा चलाई जा रही CSC के अंतर्गत हरियाणा परिवार पहचान पत्र के आवेदन भरे जा सकते हैं|
PPP ऑपरेटर (Public private partnership) – हरियाणा राज्य के अंतर्गत PPP के लिए registered ऑपरेटरों की सहायता से इस हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना के आवेदन भरें जा सकते हैं|
सरल केंद्र – सरल केंद्र के माध्यम से भी इस हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना के आवेदन भरें जा सकते हैं|
परिवार पहचान पत्र योजना से जुडी नई अपडेट|
हरियाणा राज्य से जुडी योजना का लाभ पाने के लिए अब राज्य के व्यक्तियों को बहुत सारे दस्तावेजों को एकत्रित करने की और जमा करवाने की जरुरत नहीं है| घर बैठे आवेदक व्यक्ति एक अधिकारिक पोर्टल पर अपनी सामान्य जानकारी दर्ज कर और कुछ आवश्यक दस्तावेजों को अपने आवदेन फॉर्म में अपलोड कर वह इस सेवा का लाभ उठा सकते है|
हरियाणा पहचान पत्र योजना के तहत लगभग राज्य के 56 लाख परिवारों का लेखा-जोखा एकत्रित किया गया है और इनका परिवार पहचान पत्र बनने की प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है| हरियाणा राज्य में राज्य के प्रत्येक व्यक्ति के पास उसका पहचान पत्र होना अनिवार्य कर दिया जाएगा|
हरियाणा पहचान पत्र योजना के मुख्य उद्देश्य|
- हरियाणा राज्य के व्यक्ति इस पहचान पत्र की सहायता से अपने परिवारजनों का पूरा जरूरी data एक साथ प्राप्त कर सकते हैं|
- इस पहचान पत्र की मदद से राज्य के सभी लोगो तक सरकारी योजना पहुँचाना|
- हरियाणा पहचान पत्र द्वारा राज्य और राज्य के लोगो के बीच पारदर्शिता का स्तर बढ़ा है| पहले जिन बिचौलियों की वजह से राज्य की जनता को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, इस योजना के आने के बाद ऐसे बिचौलियों को जनता को परेशान करने का मौका ही नही मिलता है|
- इस योजना के अंतर्गत किसी भी सेवा का लाभ लेने के लिए जो भी जानकारी हमे चाहिये होती है, वह हमें mail द्वारा तथा पंजकृत मोबाइल नंबर द्वारा सूचित कर दिया जाता है|
- राज्य सरकार और राज्य की जनता के बीच पारदर्शिता आने की वजह से भ्रष्टाचार में भी बहुत कमी देखने को मिली है|
हरियाणा परिवार पहचान पत्र (HARYANA PARIVAR PEHCHAN PATRA) योजना के लाभार्थियों की सूची कैसे देखें?
- हरियाणा राज्य के जिन भी व्यक्तियों को हरियाणा राज्य पहचान पत्र योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, या फिर अपना नाम लाभार्थी सूची में चेक करना चाहते हैं| उन आवेदक व्यक्तियों को सामाजिक, आर्थिक या जाती जनगणना (SECC-11) में स्वयं का नाम और आवेदन स्टेटस देखने के लिए इस्तेमाल में ला सकते हैं|
- सभी दस्तावेजों की पूर्ती के बाद और सभी पात्रताओं को पूरा करने के बाद राज्य का प्रत्येक नागरिक सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठा सकता है|
- हरियाणा परिवार पहचान पत्र का संख्या डिजिट 14 अंको का होता है|
हरियाणा परिवार पहचान पत्र के ऑफलाइन आवेदन किस प्रकार भरें?
हरियाणा परिवार पहचान पत्र की अधिकारिक website meraparivar.haryana.gov.in है| इस अधिकारिक website की सहायता से ही हम इस परिवार पहचान पत्र के लिए आवेदन भर सकते हैं| इस आवेदन को हम ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों तरीकों से भर सकते हैं|
हरियाणा परिवार पहचान पत्र के तहत आवेदक व्यक्ति वृद्धावस्था सम्मान भत्ता राशि, विधवा पेंशन भत्ता राशि, दिव्यान्ग पेंशन योजना भत्ता राशि इन तीनो सरकारी योजना को मेरा परिवार मेर पहचान के website पोर्टल पर डाला गया है|
- हरियाणा राज्य के जिन व्यक्तियों को इस योजना का लाभ उठाना है, उस आवेदक व्यक्ति को अपने नजदीकी SDM (Sub – Divisional Magistrate) कार्यालय या फिर किसी तहसील office, जिला कार्यालय जाकर वहां से परिवार पहचान पत्र का आवेदन फॉर्म लेना होगा|
- परिवार पहचान पत्र का आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के पश्चात् आवेदन फॉर्म में पूछी गई सामान्य जानकारियां जैसे की; आवेदक व्यक्ति का नाम, पता, आधार संख्या, निवास प्रमाण पत्र आदि आवेदक को फॉर्म में उचित ढंग से भरनी होगी|
- साथ ही सभी जानकारियों को भरने के बाद परिवार पहचान पत्र के आवेदन में मांगे गए अनिवार्य दस्तावेजों जैसे; आवेदक व्यक्ति की फोटो, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र की कॉपी को भी आवेदन फॉर्म के साथ संकलित (Attach) करना होगा|
- यहाँ ध्यान रखने योग्य बात यह है की हरियाणा परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए केवल परिवार के एक व्यक्ति का नहीं बल्कि उसके सभी परिवारजनों के दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है|
- परिवार की मांगी गई सभी जानकारियों को भरने के बाद तथा सभी दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ संकलित करने के बाद अपने नजदीकी SDM विभाग या जिस सरकारी कार्यालय से आपने आवदेन फॉर्म प्राप्त किया था, उसी कार्यालय विभाग में अपना भरा हुआ आवेदन फॉर्म जमा करवा दें|
हरियाणा परिवार पहचान पत्र के ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार भरें?
परिवार पहचान पत्र के ऑनलाइन आवदेन भरने के लिए राज्य सरकार द्वारा एक अधिकारिक website जारी की गई है, meraparivar.haryana.gov.in यह website राज्य के लोगो की सुविधा के लिए बनाई गई है| जिसकी मदद से राज्य के लोग घर बैठे ही अपना समय नष्ट किए बिना ही इस योजना का लाभ उठा पायें और इस योजना का लाभ राज्य के ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँच पाए|
- मेरा परिवार मेरी पहचान ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए आपको ऊपर दी गई ऑफिसियल website meraparivar.haryana.gov.in पर विजिट करना होगा|
- इस योजना के अधिकारिक पोर्टल पर जाने के बाद आप CSCs (Certified Strength and Conditioning Specialist) के तहत इस operator की मदद से आप दिव्यांग भत्ता राशि, विधवा पेंशन योजना, तथा वृधावस्था पेंशन योजना आदि के आवेदन भर सकता है|
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के बाद इस क्षेत्र में कार्य कर रहे विभाग आपके आवेदन को जांचते है ,तथा website पर update करते हैं|
- ऑनलाइन आवेदन के update होने के बाद आवेदक व्यक्ति को अपने आवेदन से जुड़े दो प्रिंट आउट निकलवाने होते हैं|
हरियाणा परिवार पहचान पत्र की मुख्य विशेषताएं एवं तथ्य|
- इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण के पश्चात् राज्य के प्रत्येक नागरिक जिसने भी पंजीकरण करवाया है, उन्हें 14 अंको का परिवार पहचान पत्र जारी होगा|
- इस परिवार पहचान पत्र के बनने के पश्चात राज्य में रह रहे परिवार को सरकारी योजनाओं का पूरा फायदा प्राप्त होगा|
- हरियाणा परिवार पहचान पत्र में पहचान पत्र पर मुख्य नाम उस परिवार के मुखिया का होगा|
- समय- समय पर हरियाणा परिवार पहचान पत्र में संशोधन भी किये जा सकते हैं|
- हरियाणा राज्य में रह रहे जिन भी व्यक्तिओं को उस राज्य की सरकारी योजनाओं का फायदा चाहिए होगा, उस परिवार के पास इस हरियाणा परिवार पहचान पत्र का होना अनिवार्य है|
- इस हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना को राज्य के लोगो के लिए सरल बनाने के लिए बहुत से मुख्य softwares का इस्तेमाल किया गया है, ताकि सभी लोगो को अपना परिवार पहचान पत्र के स्टेटस की जानकारी आसानी से प्राप्त हो सके|
- हरियाणा परिवार पहचान पत्र की मदद से विभाग में कार्य कर रहे अधिकारियों को भी व्यक्तियों का verification करने में आसान हुई है|
- इस परिवार पहचान पत्र के द्वारा केवल किसी एक जानकारी के बारे में नहीं बल्कि इस पहचान पत्र से बहुत सी जानकारियों के बारे में जाना जा सकता है|
परिवार में किसी के जन्म तथा मृत्यु पर परिवार पहचान पत्र को अपडेट करें|
जैसे की हम पहले बात कर चुके हैं की समय सीमा पर पहचान पत्र को update करना आवश्यक है, उसी प्रकार परिवार में किसी के जन्म तथा मृत्यु पर भी परिवार पहचान पत्र को अपडेट करना आवश्यक है|
- यदि आवेदक व्यक्ति के परिवार में किसी की मृत्यु हो जाती है तो उस व्यक्ति का एक जिम्मेदार नागरिक की तरह यह कर्तव्य बनता है की वह कार्यालय विभाग जाकर मृत व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र जमा करवाए| और परिवार पहचान पत्र से उस व्यक्ति का नाम कार्यालय विभाग हटा दें|
- आवेदक व्यक्ति के परिवार में यदि किसी बच्चे का जन्म होता है तो उसे अपने नजदीकी कार्यालय विभाग में जाकर उस बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र जमा करवाएं, और उस बच्चे का नाम हरियाणा परिवार पहचान पत्र में दाखिल करवा दे|
हरियाणा परिवार पहचान पत्र के आवेदन भरने के लिए किन पात्रताओं का होना आवश्यक है?
हरियाणा परिवार पहचान पत्र के ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों आवेदनों के लिए आवेदक व्यक्ति को कुछ पात्रताओं को पूरा करना आवश्यक है| बिना इन पात्रताओं के वे इस परिवार पहचान पत्र योजना के तहत आवेदन नहीं भर सकते हैं| न आवेदन भरने के कारण वह अपने राज्य की सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पायेंगे|
- हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना के आवेदन भरने के लिए सबसे मुख्य बात यह है की आवेदक व्यक्ति हरियाणा राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है|
- आवेदक व्यक्ति का आधार संख्या|
- आवेदक के सभी परिवारजनों का आधार नंबर, या कोई अन्य पहचान पत्र|
- आवेदक व्यक्ति का चालु मोबाइल नंबर |
- आवेदक व्यक्ति की पासपोर्ट साइज़ फोटो|
- आवेदक व्यक्ति के परिवारजनों के भी जरूरी दस्तावेज|
हरियाणा परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए अनिवार्य दस्तावेजों के नाम|
- आवेदक व्यक्ति का स्थाई निवास प्रमाण पत्र|
- आवेदक व्यक्ति का आधार कार्ड|
- आवेदक व्यक्ति और उसके सभी परिवारजनों की पासपोर्ट साइज़ फोटो|
- व्यक्ति का और उसके पूरे परिवार के जरूरी सभी दस्तवेज|
- मुखिया का फ़ोन नंबर|
- पता प्रमाण पत्र|
- आवेदक व्यक्ति का विवाहित स्टेटस (Marital status)|
- आवेदक व्यक्ति का राशन कार्ड|
हरियाणा परिवार पहचान पत्र (HARYANA PARIVAR PEHCHAN PATRA) नवीकरण (renew) /अपडेट करने के चरण|
किसी भी जरूरी दस्तावेज को समय –समय renew करवाना बहुत ही आवश्यक होता है, सभी दस्तावेजों के नवीकरण का एक समय निश्चित होता है जैसे; पांच साल, सात साल जिसके रहते हमें उस समय सीमा के भीतर उस दस्तावेज को renew करवाना होता है|
- हरियाणा परिवार पहचान पत्र से सम्बंधित किसी भी कार्य के लिए हमें सबसे पहले राज्य द्वारा जारी इसकी अधिकारिक website पर जाना होगा|
- अधिकारिक website पर आने के बाद आप इस website के होम पेज पर पहुँच जायेंगे|
- होम पेज पर आने के पश्चात् आपको, अपनी स्क्रीन पर update family details का एक विकल्प नज़र आएगा|
- Update family details विकल्प के चयन के बाद आपकी फ़ोन स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा|
- इस नए पेज पर आपको अपने 8 संख्या वाले अथवा पहले आवेदन से प्राप्त 12 संख्या की Family ID उपलब्ध है तो आपको वहां स्क्रीन पर दिए गए Yes विकल्प का चुनाव करना होगा|
- इसके पश्चात् आपको आठ संख्या वाले नई family id को बॉक्स में डालना होगा| Family id डालने के बाद इस आवेदन में जिस परिवार के व्यक्ति का मोबाइल नंबर पंजीकृत होगा वह मोबाइल नंबर आपको दर्ज करना होगा|
- पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद आपके मोबाइल फ़ोन पर एक OTP (One time password) आयेगा| यह OTP केवा पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ही उपलब्ध हो सकेगा|
- यदि आप अपने आवेदन की Family ID गलती से भूल गए हैं तो भी आप अपने आवेदन में update कर सकते हैं| Forgot Family ID विकल्प का चुनाव कर|
- Forgot family ID के विकल्प का चुनाव करने के पश्चात् वहां उपलब्ध बॉक्स में मुखिया आवेदक व्यक्ति का आधार नंबर डाल दें| उसके पश्चात् आवेदक मुखिया के मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे दर्ज कर आप otp वेरीफाई कर पायेंगे|
- सभी प्रक्रियाओं को सही तरह से करने के बाद family id में आवेदक व्यक्ति के सभी परिवारजनों का data देखा जा सकता है|
- यदि आपका परिवार पहचान पत्र योजना के तहत पहले ही पंजीकरण हो चुका है तो आप होम पेज पर दिए “Members Details” के विकल्प का चयन कर सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|
- साथ ही यदि आपको अपने इस परिवार पहचान पत्र योजना में अपने परिवार के किसी नए सदस्य को शामिल (Add) करना है तो भी आप होम पेज पर दिए “Add member” के विकल्प का चयन कर अपने नए सदस्य जो जोड़ सकते हैं|
- Add members details के विकल्प का चयन करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा उस फॉर्म में अपने नए सदस्य से जुडी सभी जानकारियों को बहुत ही ध्यानपूर्वक भर कर तथा सभी दस्तावेजों को अपलोड कर submit कर दें|
- इन सभी कार्यों को करने के लिए यह बहुत आवश्यक है की आवेदक मुखिया का पंजीकृत मोबाइल नंबर वर्तमान समय में उपयोग में आ रहा हो, क्यूंकि OTP केवल पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ही आता है| जिसकी सहायता से आपके आवेदन फॉर्म की आगे की प्रक्रिया जारी होती है|
हरियाणा परिवार पहचान पत्र operator login करने की क्या प्रक्रिया है?
- सबसे पहले आपको हरियाणा पहचान पत्र योजना आवेदन की ऑफिसियल website पर जाना होगा|
- ऑफिसियल website पर जाने के पश्चात् आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जाएगा|
- होम पेज की स्क्रीन पर आपको Operator login का एक विकल्प नज़र आएगा|
- Operator login लिंक के विकल्प का चुनाव करने के बाद हमारी स्क्रीन पर login का एक फॉर्म उपलब्ध होगा|
- स्क्रीन पर दिए गए उस आवेदन फॉर्म में अपना username, password, उपलब्ध कैप्चा कोड सभी को दर्ज कर दें|
- सभी जानकारियों को दर्ज करने के पश्चात् दिए गए login विकल्प का चुनाव कर लें|
- Login का विकल्प चुनते ही आप operator login कर पायेंगे|
Publication सूची कैसे देखें?
- जैसा की हम पहले कर चुके हैं, सबसे पहले हमें हरियाणा परिवार पहचान पत्र की ऑफिसियल website meraparivar.haryana.gov.in पर जाना होगा|
- होम पेज पर आने के पश्चात् आपको publication वर्ग का एक विकल्प नज़र आएगा|
- Publication विकल्प का चयन करने के बाद स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा|
- उस नए पेज पर आपको Publication की सूची उपलब्ध होगी|
- उस सूची द्वारा आवेदक अपनी जरुरत के अनुसार लिंक द्वारा जानकारी जान सकते हैं|
- आप यदि उस जानकारी को अपने मोबाइल फ़ोन में download करना चाहते हैं तो आप download विकल्प का चयन कर उसे download भी कर सकते हैं|
हरियाणा परिवार पहचान पत्र (HARYANA PARIVAR PEHCHAN PATRA) में बदलाव/ संशोधन करने की प्रक्रिया क्या है?
यहाँ हम आपको बताएँगे की परिवार पहचान पत्र में किन किन प्रकार से संशोधन किया जा सकता है तथा इस संशोधनों को कितनी बार किया जा सकता है? निचे दिए गए चरणों को ध्यान से पढ़े|
- असिस्टेंट मोड संशोधन : इस प्रक्रिया द्वारा परिवार पहचान पत्र संशोधन में कुछ इस प्रकार संशोधन किए जा सकते हैं, आवेदक क्यक्ति को अपने आस -पास के CSCs या फिर किसी PPP operator द्वारा भी किया जा सकता है| परन्तु इसके बाद केवल operator के द्वारा ही बदलाव किया जा सकता है|
- सेल्फ अपडेट मोड संशोधन : सेल्फ update के तहत आवेदक स्वयं हरियाणा परिवार पहचान पत्र की website द्वारा अपने पहचान पत्र में बदलाव कर सकता है| इस update/ संशोधन के लिए आवेदक व्यक्ति को इस अधिकारिक पोर्टल पर login करना होगा| अपनी login id जमा कर परिवार पहचान पत्र पर पोर्टल खोलें, जिस व्यक्ति का मोबाइल नंबर इसके अंतर्गत register है उसी नंबर पर OTP आएगा तथा इसके बाद ही आप अपने हरियाणा परिवार पहचान पत्र पर कोई संशोधन कर सकते हैं|
परिवार पहचान पत्र में कितनी बार बदलाव किये जा सकते है?
हरियाणा पहचान पत्र में बदलाव कितनी भी बार किये जा सकते हैं, परन्तु इसके लिए भी राज्य सरकार द्वारा कुछ नियम शर्तों को लागू की गई हैं| इन नियम शर्तों को ध्यान में रखते हुए आप अपने परिवार पहचान पत्र में सरलता से संशोधन कर सकते हैं|
- हरियाणा राज्य परिवार पहचान पत्र विभाग द्वारा समय समय पर वेरिफिकेशन भी होता रहता है| आवेदक की जिन जानकारियों का सत्यापन (verification) पहले से हो चूका है विभाग बार बार उसका verification नहीं करता है|
एक बार वेरिफिकेशन के बाद जो जानकारियाँ परिवारजनों द्वारा विभाग को उपलब्ध करवाई जाती है उन्ही जानकारियों को सही और सटीक माना जाता है|
- आवेदक नागरिक जब भी पोर्टल पर अपना आवेदन फॉर्म एक बार भरता है तो उसमे पूछी गई जानकारियाँ तथा दस्तावेज अपलोड करता है और साथ ही अपने हस्ताक्षर भी| इसके पश्चात् केवल एक बार ही आवेदन का संशोधन किया जा सकता है|
आवेदन भरते समय ध्यान देने योग्य बातें
अपना आवेदन भरते समय यह जरूर ध्यान रखें की जिन भी जानकारियों को आप आवेदन में भरते हैं उन्हें दर्ज और जमा करने से पहले एक बार अवश्य जांच लें| ताकि किसी भी गलती के कारणवश आपका किसी प्रकार का नुकसान न हो, फॉर्म रिजेक्ट न हो| अपने दस्तावेजों को भी अपलोड करने से पहले एक बार जरूर देख लें, के उसकी पिक्चर क्वालिटी कैसी है सभी संख्या नाम आदि सही से दिखाई दे रहें हैं या नहीं| सावधानी से सतर्कता भली| ये बात सभी ने जरूर सुनी होगी|
आजकल ऑनलाइन धोखा धडी से बचना बहुत ही आवश्यक है, और ऊपर दिए गए इन छोटे छोटे कदमो से हम ऐसी घटनाओं से अवश्य बचा जा सकता हैं| तथा सरलता से बिना किसी दिक्कत सरकारी योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है|
संपर्क जानकारी|
टोल फ्री नंबर : 1800-2000-023
FAQ (Frequently asked questions)/ सामन्य तौर पर पूछे गए प्रश्न
1. हरियाणा परिवार पहचान पत्र को ही मेरा परिवार पहचान मेरी पहचान/परिवार विवरण पत्र कहा जाता है?
उत्तर- जी हरियाणा पहचाना पत्र को ही मेरा परिवार पहचान मेरी पहचान/परिवार विवरण पत्र कहा जाता है| क्यूंकि यह राज्य में रह रहे सभी परिवारों को एक पहचान प्रदान करता है|
2. हरियाणा परिवार पहचान पत्र के लिए ऑफलाइन आवेदन भर सकते हैं?
उत्तर- आज के आधुनिक युग में सभी आवेदन लगभग ऑनलाइन होने शुरू हो गए हैं, सरकार द्वारा यह कदम इसीलिए लिया गया है ताकि व्यक्ति को लम्बी कतारों में अपनी बारी का इंतज़ार न करना पड़े|
परन्तु साथ ही साथ हम यह भी जानते है की हमारे बभारत देश में सभी व्यक्ति साक्षर/ पढ़े लिखे (Literate) नहीं हैं, यही कारण है की इस आवेदन को ऑफलाइन रूप में भी भरा जा सकता है|
3. हरियाणा पहचान पत्र में अपने परिवारजनों की जानकारी को कैसे update करें?
उत्तर- आवेदक मुखिया को अपने परिवारजनों में से किसी की भी जानकारी या दस्तवेज को उपलोड या update करना है तो उसे इस योजना की अधिकारिक website का उपयोग करना होगा| हमने ऊपर अपने इस लेख में इसकी विस्तार से जानकारी उपलब्ध की है|
4. परिवार पहचान पत्र के लाभ सभी देशवासियों को मिल सकता है?
उत्तर- इस योजना इस पहचान पत्र का लाभ केवल वही व्यक्ति उठा सकते हैं, जिनके राज्यों में यह योजना लागू है| बाकी सभी राज्यों में यह अनिवार्य रूप से यदि लागू होगा तभी इससे जुड़े लाभ वहां रह रहजे व्यक्तियों को प्राप्त कर होगा|
5. हरियाणा परिवार पहचान पत्र का ऑनलाइन पोर्टल क्या है तथा इसका क्या उपयोग है?
उत्तर- हरियाणा परिवार पहचान पत्र का ऑनलाइन पोर्टल https://meraparivar.haryana.gov.in/ यह है| तथा इस पोर्टल की मदद से हम इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं|
6. हरियाणा परिवार पहचान पत्र की आखिरी तारीख क्या है?
उत्तर- इस पहचान पत्र की कोई अंतिम तारीख नहीं है | जब भी किसी आवेदक को यह परिवार पहचान पत्र बनवाना हो उसी समय वह व्यक्ति सभी दस्तावेजों की पूर्ती कर और सभी सामन्य जानकारियों को भर आवेदन ऑनलाइन तथा ऑफलाइन किसी भी रूप में भर सकता है| और लाभ उठा सकता है|
निष्कर्ष :- इस लेख के माध्यम से हमने आप तक हरियाणा परिवार पहचान पत्र से जुडी सभी जानकारियों को आसान ढंग से पहुँचाने की कोशिश की है| हम आशा करते हैं की इस लेख की सभी जानकारियों से आप सभी को सहायता जरूर प्राप्त होगी| इस लेख के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना की विस्तार जानकारी राज्य के लोगो को मिलेगी, और राज्य के लोग इन सरकारी योजनाओं का लाभ उठा पायेंगे| यदि इस लेख से समबन्धित आपके कुछ सुझाव है तो आप हमसे जरूर साझा करें|
Also Read :