हरियाणा रोजगार मेला (Haryana Rojgar Mela) ऑनलाइन पंजीकरण 2022: हम सभी इस बात से अवगत हैं की हमारे देश में बेरोज़गारी बहुत ही ज्यादा बढ़ गई है| जिसके चलते सभी लोगो को बहुत से संघर्षो, परेशानियों का सामना करना पड़ता है| हमारे भारत देश में बेरोजगार व्यक्तियों में सबसे ज्यादा युवा वर्ग शामिल है| सरकार द्वारा जारी रोजगार पर एक साथ लगभग लाखों लोग फॉर्म भरते है जिसमे से कुछ चुने जाते हैं| इसी कारण बेरोजगारी की समस्या हमारे देश में आम हो चुकी है|
इस लेख के जरिए हम आपको बताएँगे की हरियाणा रोजगार मेला योजना (Haryana Rojgar Mela) क्या है? हरियाणा रोजगार एक्सचेंज के अंतर्गत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे? इसके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए किन पात्रताओं का होना आवश्यक है? इसके आवेदन के लिए किन दस्तावेजों का होना जरूरी है? आदि सभी जानकारियाँ इस लेख के माध्यम से हम आपसे साझा करेंगे|
हरियाणा रोजगार एक्सचेंज योजना क्या है?
Hrex (Haryana Job Fair Portal) हरियाणा रोजगार मेला योजना (Haryana Rojgar Mela) हरियाणा राज्य सरकार द्वारा चलाई गई राज्य के बेरोजगार व्यक्तियों के हित के लिए चलाई गई एक योजना है| इस योजना की शुरुआत हरियाणा राज्य सरकार द्वारा 11 दिसम्बर 2019 में अम्बाला, गुरुग्राम, हिसार, रोहतक, अंबाला जैसे जिलों से की गई थी| हरियाणा राज्य के सभी बेरोजगार शिक्षित व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकते हैं|
हरियाणा रोजगार एक्सचेंज योजना के तहत जिन –जिन युवा व्यक्तियों को भाग लेना है,उनकी शैक्षणिक योग्यता कुछ इस प्रकार होनी चाहिए ; व्यक्ति 10वीं , 12 वीं, या फिर स्नातक (Graduation) तथा M.A आदि जैसी शैक्षणिक योग्यता इस योजना का लाभ उठाने के लिए होनी चाहिए| क्यूंकि उसकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार ही इस योजना के तहत कार्य मिल सकता है, फिर चाहे वह निजी कंपनियां हो या फिर सरकारी|
हरियाणा रोजगार मेला (Haryana Rojgar Mela) योजना के तहत आवेदन के लिए किन दस्तावेजों का होना आवश्यक है?
- सबसे पहले आवेदक व्यक्ति का आधार नंबर|
- आवेदक व्यक्ति का निवास प्रमाण पत्र|
- आवेदक व्यक्ति का मोबाइल नंबर|
- आवेदक व्यक्ति का जन्म प्रमाण पत्र (Birth certificate), क्यूंकि इस योजना के तहत इसके आवेदन केवल 18 साल से बड़े व्यक्ति ही भर सकते हैं|
- आवेदक व्यक्ति की पासपोर्ट साइज़ फोटो|
- आवेदक व्यक्ति का पहचान पत्र|
आदि जैसे जरूरी दस्तावेज हमें इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने पर दर्ज करने पड़ते हैं| इस आवेदन को भरने के लिए इन दस्तावेजों का होना आवश्यक है| इन दस्तावेजों के न होने पर आपका आवेदन फॉर्म नहीं भरा जा सकेगा|
हरियाणा रोजगार एक्सचेंज योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार करें?
हरियाणा राज्य के सभी व्यक्ति जो भी इस एक्सचेंज प्रोग्राम योजना के अंतर्गत अपना आवेदन भरना चाहते हैं, निचे दिए गए चरणों का पालन कर वे आसानी से अपना आवेदन भर सकते हैं| हम आपको इस एक्सचेंज प्रोग्राम की अधिकारिक website के बारे में भी इन चरणों द्वारा आगे बताएँगे|
- सर्वप्रथम राज्य के जिस बेरोजगार व्यक्ति को इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना हैं, उस व्यक्ति को Hrex की अधिकारिक वेबसाइट https://hrex.gov.in/ पर जाना होगा|
- ऊपर दिए गए website पर जाने के बाद आपकी फ़ोन, कंप्यूटर स्क्रीन पर इस अधिकारिक website का होम पेज खुल जाएगा|
- इसके होम पेज पर पहुँच जाने एक बाद आपको अपनी स्क्रीन पर Fresh jobseeker का एक विकल्प दिखाई देगा|
- Fresh jobseeker के विकल्प के चयन के बाद आपकी स्क्रीन पर इस website का एक नया पेज खुलेगा|
- इस नए पेज पर पहुँचने के बाद यहाँ पर आपको अपना चालु मोबाइल नंबर डालना होगा, अपना मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके मोबाइल फ़ोन पर एक OTP (One time password) आएगा उस संख्या को OTP बॉक्स में दर्ज कर दें|
- OTP दर्ज करने के तुरंत बाद आपका मोबाइल नंबर की जांच (Verification) हो जायेगी|
- इसके पश्चात् आपकी स्क्रीन पर दोबारा से एक पेज खुलेगा उस पेज पर हमें हरियाणा जॉब फेयर पोर्टल का एक आवेदन फॉर्म नज़र आएगा|
- उस आवेदन फॉर्म में कुछ आधारभूत जानकारियाँ पूछी गई होंगी| जैसे की; आवेदक का नाम, आवेदक का मोबाइल नंबर, आवेदक के रोजगार की क्या स्थिति है? आदि जैसी जानकारियाँ होंगी|
- पूछी गई सभी जानकारियों को उचित ढंग से आवेदन फॉर्म में भरने के बाद दिए गए sign up के विकल्प का चुनाव करना होगा|
- Sign Up के विकल्प को चुनने के पश्चात् आपको login करना होगा|
- Login की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपकी सक्रीन पर एक फॉर्म आएगा, उस आवेदन फॉर्म में आवेदक व्यक्ति की निजी जानकारियाँ (Personal Details) मांगी होंगी जैसे की; आवेदक व्यक्ति का नाम, पता, आधार नंबर, E-mail id, मोबाइल नंबर, शैक्षणिक प्रमाण पत्र आदि|
- इन सभी निजी जानकारियों को भरने के पश्चात् अपना आवेदन एक बार दोबारा जरूर जांच लें|
- सही से जांच करने के बाद दिए गए विकल्प Submit का चुनाव कर अपना आवेदन फॉर्म जमा कर दें| Submit बटन को क्लिक करते ही आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा|
हरियाणा रोजगार एक्सचेंज योजना website पर sign in करने की क्या प्रक्रिया है?
- जैसा की आवेदन में login करते वक़्त हम Hrex की अधिकारिक website पर गए थे, उसी प्रकार इस योजना पोर्टल पर sign up करने के लिए भी हमें https://hrex.gov.in/ पर जाना होगा|
- अधिकारिक website के लिंक पर विजिट करने के बाद आपकी स्क्रीन पर website का होम पेज खुल जाएगा|
- वेबसाइट के होम पेज पर आ जाने के बाद आपको अपनी स्क्रीन पर अकाउंट का एक वर्ग (section) दिखाई देगा|
- दिए गए अकाउंट विकल्प को चुनने के पश्चात् आपको sign in का विकल्प दिखाई देगा|
- Sign in विकल्प का चुनाव करने के बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा|
- इस नए पेज पर एक फॉर्म open होगा, इस फॉर्म में आपसे कुछ जानकारियाँ मांगी गई होंगी जैसे की; आवेदक का username , ID password, और स्क्रीन पर दिए गए कैप्चा कोड को कैप्चा बॉक्स में दर्ज करने के बाद sign in के विकल्प का चुनाव कर लें|
- Sign in के विकल्प का चुनाव करते ही आप अपने फॉर्म में sign in हो जायेंगे|
हरियाणा रोजगार एक्सचेंज योजना website पर नियोजक (Planner) अपना पंजीकरण कैसे करें?
यदि नियोजकों को अपना रजिस्ट्रेशन हरियाणा रोजगार एक्सचेंज योजना के अंतर्गत करना है तो यह प्रक्रिया भी बहुत आसान है, जिस तरह से login और sign in की प्रक्रिया है| निचे दिए गए चरणों में हम आपको बताएँगे की किस तरह से इस exchange program के तहत नियोजक अपना पंजीकरण कर सकते हैं|
- पहले हमें https://hrex.gov.in/ इस अधिकारिक website पर जाना होगा|
- इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा|
- होम पेज के दाहिने तरफ़ आपको ‘Fresher employer’s registration’ का एक वर्ग नज़र आएगा|
- Fresher employer’s registration के विकल्प का चुनाव करने के बाद स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा|
- उस नए पेज पर fresh employer का एक पंजीकरण फॉर्म आपकी स्क्रीन पर नज़र आएगा|
- इस पंजीकरण फॉर्म में सभी जानकारियों को भरने के बाद आपको दिए गए रजिस्टर विकल्प का चयन करना होगा|
- Register विकल्प का चुनाव करते ही नियोजक व्यक्ति का पंजीकरण फॉर्म सफलतापूर्वक दर्ज हो जाएगा|
ध्यान देने योग्य बातें:- जिस भी व्यक्ति को इस हरियाणा रोजगार एक्सचेंज योजना के तहत अपना पंजीकरण करना है, या अपनी ID पर login करना है, या फिर नियोजक रूप में अपने आप को registered करना है| अपना आवेदन भरने से पहले अधिकारिक website पर उपलब्ध सभी दिशा निर्देशों को उचित ढंग से पढ़ लें| वेबसाइट पर दिए गए नियम और शर्तों वाले वर्ग को भी बहुत सावधानी से ध्यान से पढ़े|
हरियाणा रोजगार एक्सचेंज सूची कैसे देखें?
- सबसे पहले लाभार्थी व्यक्ति को इसकी अधिकारिक website पर जाना होगा|
- अधिकारिक website पर जाने के बाद उसके होम पेज पर आपको ही Upcoming Job Fairs Schedule का एक विकल्प दिखाई देगा|
- Upcoming Job Fairs Schedule के विकल्प का चुनाव करने के बाद आपको रोजगार मेला सूची की pdf दिखाई देगी, उस pdf को download कर आप सूची प्राप्त कर सकते हैं|
संपर्क जानकारी|
इस योजना से सम्बंधित किसी भी अन्य जानकारी को प्राप्त करने के लिए आपको इसकी अधिकारिक website पर जाना होगा| Website पर जाने के पश्चात् आपको उसके होम पेज पर Contact us का एक विकल्प दिखाई देगा| उस विकल्प का चयन करते ही आपके स्क्रीन पर संपर्क जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर, e-mail ID, fax no. दिखाई देंगे| जिसकी सहायता से आप राज्य सरकार की इस योजना से जुडी किसी भी जानकारी को जान सकते हैं|
निष्कर्ष:-
इस लेख के जरिए हमने आपको बताया है की हरियाणा रोजगार मेला (Haryana Rojgar Mela) योजना क्या है यह किस प्रकार से हरियाणा राज्य के लोगो के हित के लिए कार्य करता है| इसके अधिकारिक पोर्टल के बारे में भी हमने आपको बताया है| आप अलग- अलग विभागों पर login, sign up कैसे कर सकते हैं यह भी बहुत ही सरल चरणों में हमने आपको बताया है| इस लेख से जुडी कोई अन्य जानकारी आप हमसे यदि साझा करना चाहते है तो अवश्य करें|