How to find current location of Mobile Number?

मोबाइल नंबर की सही लोकेशन कैसे पता करें? (How to find current location of Mobile Number) :

इस लेख के द्वारा हम आपको यह बताएँगे की मोबाइल नंबर की सही लोकेशन (स्थान) कैसे पता करें? (how to find current location of Mobile Number) आजकल इसकी आवश्यकता बहुत बढती दिखाई दे रही है| क्यूंकि फ़ोन की चोरी जैसी घटनाएं बहुत ही अधिक बढ़ गई है| हर दूसरे दिन हम अखबार, न्यूज़ चैनल्स आदि में ऐसी घटनाओं के बारे में पढ़ते, सुनते ही रहते हैं|

how to find current location of mobile number

यदि आपका मोबाइल फ़ोन कहीं चोरी हो जाता है या कहीं खो जाता है तो आप हमारे इस लेख की मदद लेकर अपने खोये हुए मोबाइल फ़ोन को खोज सकते हैं| मोबाइल फोन खोने पर हम पुलिस को FIR (First Information Report) लीखवातें हैं या आधुनिकता की मदद से भी इसे खोजा जा सकता है, ऑनलाइन! हालांकि इसकी प्रक्रिया के बारे में बहुत कम लोग ही जानते है| पुलिस के पास जब भी आप अपनी शिकायत दर्ज करवाने जाते है तो वह मोबाइल फ़ोन का IMEI नंबर (International Mobile Equipment Identity) की मांग करते हैं, और इस नंबर की मदद से एक आधुनिक उपकरण (Advance device) की मदद से हमारे मोबाइल फ़ोन को ट्रैक करती है|

इस ऑनलाइन प्रक्रिया की अधिक जानकारी किसी भी व्यक्ति के पास नही है क्यूंकि इस ऑनलाइन मेथड को जारी या आए हुए बहुत समय नहीं हुआ है| परन्तु इस ऑनलाइन मेथड की प्रक्रिया बहुत ही सरल है, ऐसा करने से समय की भी काफी बचत होती है|

मोबाइल फ़ोन को ऑनलाइन कैसे खोजें?

मोबाइल फ़ोन को दो ऑनलाइन तरीको से खोजा और उसके बारे में पता लगाया जा सकता है| हालांकि यह दोनों तरीके google के ही हैं|

  • Android operating system product google का ही एक ऐसा system है जिसकी मदद से हम अपने खोये हुए मोबाइल फ़ोन का पता लगा सकते हैं|
  • गूगल के इस operating system में safety (सुरक्षा) को मद्देनज़र रखते हुए बहुत सारे विकल्प दियें गए हैं|
  • गूगल के इस system द्वारा हम बहुत ही आसानी से अपना या किसी का भी मोबाइल फ़ोन खोज सकते हैं|
  • परन्तु यहाँ एक समस्या यह है की यदि आपका मोबाइल फ़ोन बटन (Keypad) वाला होगा तो इसका पता करना बहुत ही मुश्किल होगा| ऐसा इसलिए है क्यूंकि बटन वाले फ़ोन में ऐसा कोई भी फीचर होता ही नहीं है, जिसकी मदद से यह मोबाइल फ़ोन खोजा जा सके| पर यदि आपका स्मार्ट फ़ोन खोया हो तो, इसकी मदद से उसे आसानी से खोजा जा सकता है, पता लगाया जा सकता है|
  • हमने आपको ऊपर बताया है की मोबाइल फ़ोन को ऑनलाइन खोजने के दो तरीके हैं|

पहला तरीका

  • सबसे पहले आपको एंड्राइड मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आपको FIND MY DEVICE APP नाम का एक ऐप इनस्टॉल करना होगा| जब आप search bar पर ऐप का नाम डालेंगे तो सबसे ऊपर आने वाले app को इनस्टॉल कर लें|
  • Install करने के बाद ऐप को खोलिए, app को खोलने के बाद वहां आप से आपका E-mail id डालने के लिए कहेगा और मेल का पासवर्ड|
  • E-mail और पासवर्ड डालने के बाद find my device app आपकी स्क्रीन पर मोबाइल की लोकेशन एक्सेस करने की आज्ञा देने का एक विकल्प दिखायेगा| ऐसा करने से आपके खोये हुए मोबाइल फ़ोन और अभी इस्तेमाल कर रहे मोबाइल फ़ोन के बीच की दूरी वह दिखायेगा|
  • जैसे ही आप allow के विकल्प का चयन कर लेंगे, तभी आपके मोबाइल फ़ोन की स्क्रीन पर एक नक्शा {Map} खुलेगा| उसके द्वारा आप अपने मोबाइल फ़ोन की location देख सकते हैं|

नोट:- यह बात ध्यान में रखें की इस प्रकार से आपके फ़ोन ली लोकेशन तभी बताई जा सकती है, जब आपके खोये हुए फ़ोन की लोकेशन ऑन होगी तथा उसमे इन्टरनेट भी ऑन होगा|

दूसरा तरीका

  • इस तरीके के अनुसार आपको अपने मोबाइल फ़ोन के Chrome या कंप्यूटर, लैपटॉप के chrome के search bar पर जाकर Android device manager टाइप कर के उसे सर्च करना होगा| इसके बाद स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा| उस पेज पर वह आपसे आपके खोये हुए मोबाइल का G-mail Id मांगेंगे| जिसकी मदद से आपका मोबाइल फ़ोन का पता लगाया जा सकता है|
  • आपको हम यह भी जानकारी दे दें की यह website भी goggle की ही है| यह website भी आपके खोये हुए मोबाइल फ़ोन को खोजने में मदद करता है|
  • G-mail Id इस website पर दर्ज करने के बाद आपको तुरंत ही आपको अपने खोये हुए मोबाइल फ़ोन की लोकेशन दिखाई देने लग जायेगी|
  • इस website से भी अपने मोबाइल फ़ोन का पता करने के लिए, आपके चोरी हुए तथा खोये हुए मोबाइल फ़ोन की लोकेशन और इन्टरनेट दोनों ही ऑन रहनी चाहिए| इसके बाद ही आप अपने मोबाइल फ़ोन का पता लगा सकते हैं|
  • इस website के द्वारा आपको और भी बहुत से विकल्प (option) उपलब्ध कराएँ जाते है| जैसे की: Play sound के विकल्प का चयन करके आप अपने खोये हुए मोबाइल फ़ोन को रिंग भी कर सकते हैं|
  • गूगल की website द्वारा हमें फ़ोन लॉक करने का विकल्प भी दिया गया है, जिसकी मदद से हम अपने खोए हुए मोबाइल फ़ोन को lock कर सकते हैं|
  • इस website द्वारा हमें Erase (data मिटाने का विकल्प) जैसे विकल्प भी उपलब्ध कराएँ जाते हैं| जिसके मदद से हम अपने फ़ोन का पूरा data सभी जरूरी दस्तावेज, फोटो को खोये हुए या चोरी हुए मोबाइल फ़ोन से हटा/मिटा सकते हैं|
  • केवल मोबाइल फ़ोन चोरी होने या खो जाने पर ही लोकेशन नही निकाली जाती है| अज्ञात नंबर से कॉल आने पर, किसी अनजान नंबर से गलत तरीके के कॉल, Sms आने पर भी, उस अज्ञात व्यक्ति का पता लगाने के लिए भी मोबाइल फ़ोन की लोकेशन का पता लगाया जाता है| ऐसी किसी परेशानी से भी यदि कोई व्यक्ति जूझ रहा हो तो वह भी इसकी सहायता ले सकता है|
  • मोबाइल नंबर लोकेशन ट्रैकर जैसी कई websites आपकी इसमें सहायता कर सकती हैं|
  • इन्टरनेट द्वारा आप ऐसी बहुत सी websites को सर्च करके उनकी मदद ले सकते है, मोबाइल फ़ोन को ट्रेस करने के लिए|

निष्कर्ष-

इस लेख के माध्यम से आपको अपने खोये हुए या चोरी हुए मोबाइल फ़ोन को ऑनलाइन कैसे खोज सकते हैं (how to find current location of Mobile Number Online)  इसकी विस्तार से जानकारी प्राप्त हो गई होगी| इससे हमें यह पता चलता है की हमें हमेशा ही अपने मोबाइल फ़ोनों की लोकेशन ऑन रखनी चाहिए| ताकि कभी गलती से भी आपका फ़ोन कहीं रह जाए, खो जाए या फिर चोरी हो जाए तो उसका पता लगाना आपके लिए सरल हो|

हालांकि इन सभी माध्यमों से आपका मोबाइल फ़ोन आपको मिल ही जाए यह निश्चित या जरूरी नहीं है| क्यूंकि, यदि जिसने भी आपका फ़ोन चुराया हो उसने आपके मोबाइल फ़ोन की location बंद (off) कर दी होगी तो आपके मोबाइल फ़ोन का पता लगाना अत्यंत कठिन हो जाएगा| परन्तु यदि आप निरंतर (लगातार) प्रयास करते रहेंगे तो हो सकता है की यदि कभी गलती से उस फ़ोन की लोकेशन ऑन हो तो आपके मोबाइल फ़ोन का पता चल जाए|

Also Read :

Leave a Comment