एक PaySlip किसी भी कर्मचारी के लिए एक बहुत ही आवश्यक दस्तावेज है। इसका प्रयोग जीवन में बहुत सारे कार्य जैसे कि नई Job के लिए Apply करना, Loan के लिए Apply करना और अन्य बहुत सारी सुविधाओं के लिए किया जा सकता है।
हालांकि कर्मचारियों की संख्या को देखते हुए किसी भी विभाग के लिए Monthly Salary का भुगतान करना एवं उसका रिकॉर्ड रखना एक चुनौतीपूर्ण कार्य हो सकता है। विभाग का मुख्य कार्य है की हर एक कर्मचारी को उस का मासिक वेतन समय पर ही मिले।
इसके लिए उड़ीसा सरकार द्वारा एक HRMS Odisha बनाया गया है। यह HRMSOdisha सरकार को प्रत्येक कर्मचारी का विवरण जानने में मदद करता है। यह हजारों कर्मचारियों को समय पर भुगतान करने के साथ-साथ उनके लिए PaySlip का निर्माण भी करता है।
क्योंकि पूरा कार्य Software द्वारा स्वचालित रूप से होता है इसलिए इसमें भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश नहीं है एवं यह प्रयोग में काफी आसान भी है। भुगतान के साथ-साथ यह प्रणाली कर्मचारी के कार्य दिवस छुट्टी के दिन PF, ESIC एवं अन्य बहुत सारी सुविधाओं का भी विवरण रखता है।
कर्मचारी की Leaves के अनुसार HRMS उसके वेतन में से कटौती भी कर सकता है।
Login to HRMS Odisha

HRMS में लॉगिन करने के लिए एक कर्मचारी को निम्नलिखित आवश्यकताएं होती हैं
- कर्मचारी लॉगिन आईडी यूजरनेम
- एचआरएमएस पर्सनल अकाउंट पासवर्ड
लॉगइन की प्रक्रिया बहुत ही आसान एवं सरल है और केवल आपके पास एक पासवर्ड और यूजरनेम ही होना चाहिए । लॉगिन करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:
- उड़ीसा सरकार के HRMS Portal Address को अपने वेब ब्राउज़र में भरें
- Website के होम पेज पर जाएं और लॉगिन टैब पर क्लिक करें
- अपनी Login Details जैसे कि Password, Username सही प्रकार से भरें
- इस बटन पर क्लिक करने के बाद आप अपने प्रोफाइल Profile Dashboard पर पहुंच जाएंगे
- Dashboard पर पे स्लिप ऑप्शन पर दबाएं।
- Pay Slip ऑप्शन को दबाने के बाद आप आसानी से अपनी Salary Slip देख सकते हैं
- आप महीने और साल के हिसाब से भी salary slip download कर सकते हैं।
- इस पोर्टल पर प्रिंट का ऑप्शन भी दिया गया है जिससे कि आप आसानी से कुछ ही सेकंड में अपनी पे स्लिप को प्रिंट भी कर सकते हैं।
Password Reset HRMS Odisha

किसी भी पासवर्ड को याद रखना काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है विशेष रुप से जवाब एक साथ बहुत सारी वेबसाइट प्रयोग करते हो। अगर आप अपने HRMS का पासवर्ड भूल जाते हैं तो उसके लिए एक बहुत ही सरल प्रक्रिया आपको प्रयोग करनी होगी, जो कुछ इस प्रकार है:
- उड़ीसा सरकार के एचआरएमएस पोर्टल के ऑफिशियल लिंक पर जाएं
- होम पेज पर लॉगइन बटन ढूंढे और इंटर प्रेस करें
लॉगइन फॉर्म के नीचे आपको फ़ॉरगोट पासवर्ड का ऑप्शन दिखाई देगा। - आपको इसी बटन पर क्लिक करना है
- जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे आपको अपना पासवर्ड रिसेट करने के लिए प्रक्रिया प्राप्त हो जाएगी
- आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको एचआरएमएस से जुड़ा मोबाइल नंबर भरना होगा।
- इसके साथ आपको अपनी जन्मतिथि और सिक्योरिटी कोड भी करना होगा। यह सभी जानकारियां पूर्ण रूप से सही होनी चाहिए।
- आप यह जानकारियां भर लेते हैं तो नीचे लिखे सेंड बटन पर क्लिक करें।
- आपके पासवर्ड को रिसेट करने का लिंक आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा
एक बार पासवर्ड रिसेट हो जाने के बाद आप आसानी से अपने नए पासवर्ड के साथ Portal पर Login कर सकते हैं।
How to register the mobile number with hrmsodisha?
अपने मोबाइल नंबर को अपने एचआरएमएस अकाउंट के साथ जोड़ना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। हम सलाह देते हैं कि प्रत्येक कर्मचारी को अपने मोबाइल नंबर को HRMS Portal से जोड़ देना चाहिए जिससे कि आपको पासवर्ड रिसेट करने में आसानी हो। मोबाइल नंबर को HRMS Odisha से जोड़ने की और भी बहुत सारे फायदे हो सकते हैं। अपना फोन नंबर एचआरएमएस से जोड़ने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें:
- ऑफिशियल HRMS Odisha पोर्टल पर जाएं।
- Menu ऑप्शन में कर्मचारियों के लिए ईसर्विसेज के बटन को खोजें।
- लिंक पर दबाएं और रजिस्ट्रेशन साइना बटन पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन पेज पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा
- वहां पर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें।
- सिस्टम आपको एक ओटीपी भेजेगा और उससे निर्धारित स्थान पर भरें।
- अब क्रिएट अकाउंट का ऑप्शन चुनें और अपने पोर्टल पर लॉगिन करें।
वहां पर आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर देख सकते हैं। इन सब प्रक्रिया को करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर भी निर्देश दिए गए हैं।
Benefits of HrmsOdisha
यह पोर्टल सरकार एवं कर्मचारी दोनों के लिए बहुत ही उपयोगी संसाधन है। सैलरी स्लिप चेक करने के अलावा भी इसमें बहुत सारे ऑप्शंस मौजूद है, जो कुछ इस प्रकार है:
इसके द्वारा सरकार अपने कर्मचारियों की वेतन का एक सही हिसाब किताब रख सकती है।
अगर उन में कुछ कटौती है बदलाव हुए हैं तो भी सरकार उसका पता लगा सकती है।
हर महीने समय पर इसके द्वारा सैलरी स्लिप जनरेट की जाती है।
पे स्लिप का प्रयोग करके कर्मचारी नई जॉब की तलाश भी कर सकते हैं। नए लोन लेने के लिए भी पे स्लिप का प्रयोग किया जा सकता है।
यह स्लिप सरकार एवं कर्मचारी के बीच बहुत सारे मसले सुलझाने के लिए भी उपयोगी साबित हो सकती है।
अंत में हम कहना चाहेंगे एचआरएमएस वेबसाइट कर्मचारी के साथ-साथ सरकार के लिए भी काफी फायदेमंद है। कर्मचारी एवं सरकार दोनों की ही कार्य को काफी घटा दिया है। जब से इसे प्रयोग में लाया जाने लगा है सभी रिकॉर्ड उचित प्रकार से रखे गए हैं एवं सिस्टम में कोई भी देरी नहीं देखी गई है साथ ही साथ भ्रष्टाचार भी कम हुआ है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने उड़ीसा चारों में से संबंधित सभी जानकारियां आप को दे दिए। अगर आपको अभी भी किसी प्रकार की कोई जानकारी चाहिए तो आप एचआरएमएस पोर्टल के हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कर सकते हैं साथ ही साथ आप हमारे कमेंट बॉक्स में भी अपने प्रश्न पूछ सकते हैं।
Related Tags:
hrms login odisha
www.hrmslogin
hrms login odisha
यह भी पढ़े:
आपके द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण है। जानकारी साझा करने की लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद । Shadi Anudan Yojana की सभी जानकारी यहां देखें
Great article sir, Thanks for sharing all the important details about the hrms odisha. ssmms