What is IGRSUP?
IGRSUP -उत्तर प्रदेश सरकार के Stamp एवं Registration विभाग की Official Website ने UP में Property एवं Marriage Registration की Online Facility शुरू कर दी गई है।
इस योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा की गई है। यह Online Portal नागरिकों को उनकी Property एवं Marriage की Registration को आसानी से Online ढंग से कराने में मददगार साबित होगी। Online Facility के माध्यम से विवाह पंजीकरण एवं संपत्ति पंजीकरण किया जा सकता है।
IGRS UP की प्रमुख सेवाएं:
- संपत्ति पंजीकरण
- विवाह पंजीकरण
- पंजीकृत लेखा पत्र का प्रमाण पत्र
- भार मुक्त प्रमाण पत्र 12 साला
संपत्ति पंजीकरण – Property Registration with IGRSUP
जब भी किसी Property को Uttar Pradesh में Sale या Purchase किया जाता है तो भारतीय स्टांप अधिनियम के अंतर्गत निर्धारित Stamp Duty सरकार को दिया जाता है।
उत्तर प्रदेश की मुख्य स्रोत में स्टांप शुल्क भी है। जन सामान्य को सुविधा प्रदान करने के लिए IGRSUP Website का निर्माण किया गया है। पहले यह शुल्क स्टांप पेपर के माध्यम से तहसीलों में जमा किया जाता था और साथ ही पंजीयन भी होता था। लेकिन आज के समय में यह Online भरा जा सकता है जिसके लिए जन सेवा केंद्र खोले गए हैं। नागरिकों को पंजीयन हेतु तहसील जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती।
ऑनलाइन संपत्ति पंजीकरण के लाभ -Benefits of Online Property Registration on IGRSUP
- इस Portal का मुख्य लाभ यह है कि अब घर बैठे हैं आसानी से किसी भी Property का Online Registration कर सकते हैं
- Registration fee में होने वाले भ्रष्टाचार को online mode द्वारा खत्म किया जा सकता है
- यह नागरिकों को समय बचाता है साथ ही साथ प्रयोग करने में भी बहुत आसान है
- पोर्टल की लांच होने के बाद नागरिकों को अधिकारियों के चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं
उत्तर प्रदेश पंजीकरण वेबसाइट की विशेषताएं- Specifications of IGRS UP
जब से IGRSUP Portal पर Online Application शुरू किए गए हैं नागरिकों के लिए facilities बहुत बढ़ गई हैं। हम आपको कुछ specifications बताते हैं जो आपको U.P Property Registration के समय मिल सकती हैं:
- इस पोर्टल की सबसे बड़ी सुविधा इसका Online Application Process है जो बहुत ही महत्वपूर्ण है
- निवेश मित्र वेबसाइट को भी केवल औद्योगिक संपत्ति पंजीकरण हेतु शुरू किया गया है
- वेबसाइट पर आप संपत्ति का पूरा विवरण जान सकते हैं और साथ-साथ खोज भी सकते हैं
- पंजीकरण वेबसाइट द्वारा Online Appointment बुक किए जा सकते हैं
निम्नलिखित मंडलों में उत्तर प्रदेश रजिस्ट्रेशन अधिनियम के अंतर्गत ऑनलाइन रजिस्ट्री की सुविधा प्राप्त की जा सकती है:
बरेली,लखनऊ, सीतापुर ,मुरादाबाद ,अलीगढ़, सहारनपुर, झांसी ,आगरा ,चित्रकूट, मिर्जापुर, इलाहाबाद, कानपुर, वाराणसी, मेरठ, शाजापुर, गौतम बुध नगर, देवीपाटन मॉडल, आजमगढ़ ,बस्ती ,गोरखपुर इत्यादि।
उत्तर प्रदेश संपत्ति पंजीकरण हेतु शर्त एवं दस्तावेज – Documents Required for Property Registration
- इस पोर्टल पर संपत्ति के लिए पंजीकरण कराने हेतु जरूरी है कि आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी हो
- स्थाई निवास साबित करने के लिए उसे अपने निवास प्रमाण पत्र लगाना होगा
- जमीन के कागजात आवेदक के पास होना आवश्यक है जिससे संपत्ति की पूर्ण जानकारी मिल सके
- संपत्ति क्रय व विक्रय के समय जितने भी गवाह हैं सभी के पहचान पत्र
- आवेदन कर्ता की पासपोर्ट साइज फोटो जो ऑनलाइन अपलोड होंगी
- मोबाइल नंबर भी आवश्यक है
ऑनलाइन मैरिज रजिस्ट्रेशन – Online Marriage Registration (IGRSUP)
आज के समय में Uttar Pradesh में Marriage Certificate प्राप्त करना काफी आसान हो गया है। यह सब IGRSUP की ऑनलाइन पोर्टल के कारण हो पाया है। कोई भी विवाहित दंपत्ति Online अपने विवाह का Registration कर सकता है। और आसानी से विवाह प्रमाण पत्र को भी ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है।
इसके लिए किसी भी मैरिज रजिस्ट्रेशन कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती। आपको सिर्फ इतना करना है कि उत्तर प्रदेश की official website पर जाकर Online Marriage Registration के लिए फॉर्म भरना है। जैसे विभाग सभी जानकारियों को verify कर लेगा आपका शादी प्रमाण पत्र जारी हो जाएगा।
ऑनलाइन संपत्ति रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कैसे करें? -Apply for Online Property Registration
यदि आप स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग उत्तर प्रदेश की वेबसाइट का प्रयोग करके ऑनलाइन संपत्ति का पंजीकरण करना चाहते हैं तो निम्नलिखित Steps को follow करें:
- सबसे पहले स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग उत्तर प्रदेश की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं
- वेबसाइट के बाएं हिस्से पर नागरिक ऑनलाइन सेवाओं के लिए खोजें।
- इसके बाद अगर आप new property के लिए apply करना चाहते हैं तो आवेदन करे लिंक पर दबाएं
- आवेदन करे लिंक पर दबाने के पश्चात आपको नवीन आवेदन एवं प्रयोक्ता login ऑप्शन दिखाई देंगे।
- अगर आप इस वेबसाइट पर किसी संपत्ति के लिए आवेदन कर रहे हैं तो नवीन आवेदन के बटन पर दबाएं।
- प्रयोक्ता लॉगइन उसी स्थिति में किया जाएगा जब आपका अकाउंट पहले से ही इस वेबसाइट पर होगा।
- नवीन आवेदन का फॉर्म भरते समय सबसे पहले आपको अपने जनपद का चयन करना होगा।
- उसके बाद आपको अपने तहसील एवं उपनिबंधक को चुनना होगा।
- मोबाइल नंबर डालें और अपना नया पासवर्ड बनाएं साथ ही साथ CAPTCHA कोड भर के सबमिट करें।
- ऐसा करने के बाद आपके पास नया Login ID जो कि आपका मोबाइल नंबर भी हो सकता है उसके द्वारा नियोक्ता लॉगिन पर क्लिक करें।
- यह सब Steps पूरे करने के बाद आप संपत्ति पंजीयन फॉर्म पर पहुंच सकते हैं और संपत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Conclusion
इस Article में हमने आपको दर्शाया है की आप किस प्रकार IGRSUP का प्रयोग कर सकते है। अगर आपको किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता है तो हमारे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे।
यह भी पढ़े:
आपके द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण है। जानकारी साझा करने की लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद । Shadi Anudan Yojana की सभी जानकारी यहां देखें
आपके द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण है। जानकारी साझा करने की लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद । parivahan की सभी जानकारी यहां देखें
What is IGRSUP?,
Driving Licence
First and foremost I would like to thank you for posting this site. I have enjoyed reading and experiencing what your site has to offer. to get all the details meri fasal mera byora visit here, and avail the benefit of government schemes 2021
Appreciated I like the way you are working and provide such a great updates. search for PM fasal bima yojana visit here
आपने IGRSUP के बारे में बहुत अच्छे से समझाया, आशा है आप इसी तरह से लोगों की मदद करते रहेंगे. और भी अद्भुत लेख पोस्ट करते रहें।
good writing i m also writing this topic in hindi
meri fasal mera byora