Letter to the Bank Manager for Education Loan

शिक्षा ऋण लेने के लिए बैंक शाखा प्रबंधक को पत्र कैसे लिखें (Letter to the Bank Manager for Education Loan): शिक्षा ऋण से हमारा मतलब य़ह है कि जब किसी भी विद्यार्थि या किसी भी बच्चे के माता पिता को उनके पढ़ाई के लिए बैंक से लोन चाहिए होता है| इसे ही Education Loan कहते हैं। य़ह लोन बैंक द्वारा बहुत ही आसानी से लिया जा सकता है। आज हम आपको आगे लेख मे यह ही बतायेंगे की किस तरह से बैंक को प्रभावी ढंग से आप education loan लेने के लिए पत्र लिख सकते हैं।

पत्रों को लिखना आसान होता है, पर प्रत्येक औपचारिक पत्र लिखते समय कुछ नियमों का पालन करना हमारे लिए बहुत जरूरी होता है। हम इन सभी बातों पर इस लेख मे बात करेंगे, और आपकी पत्रों को लिखने की दुविधा को भी दूर करेंगे।

Education Loan के लिए पत्र लिखने की आवश्यकता क्यूँ होती है?

लोन लेना एक अधिकारिक (Official) कार्य होता है। जिसके लिए व्यक्ति को बहुत से दस्तावेज़ों की कार्यवाई से गुजरना पड़ता है। तब जाकर उसका लोन बैंक द्वारा पास किया जाता है। इन सभी कागज़ी कामों मे पत्र भी एक मुख्य दस्तावेज (Document) माना जाता है।

Education Loan की जरूरत किसी भी पढ़ने वाले विद्यार्थि को पड़ सकती है। बहुत से विद्यार्थीयों को अपने आगे की उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए विदेश जाना होता है| जिसके चलते भी Education loan की मांग की जा सकती है। इसलिए आपको य़ह अवश्य ही ज्ञात होना चाहिए कि इस विषय पर किस प्रकार से पत्र लिखें जा सकते हैं।

ऐसे पत्रों को लिखते समय किन बातों का ख्याल रखने की विशेष जरुरत होती है?

लोन संबंधी पत्र लिखना बहुत ही सरल है, बस इसे लिखते समय हमे इसके प्रारूप (Format) का पता होना चाहिए। हम आपको नीचे कुछ मुख्य बिंदुओं के बारे मे बतायेंगे, जिनको पत्र मे लिखना अनिवार्य होता है।

  • पत्र मे सरल साधारण भाषा का उपयोग किया जाना चाहिए।
  • दिनांक /तारीख का पत्र मे लिखा हुआ होना आवश्यक है।
  • Education Loan लेने का वास्तविक (Genuine) और सही कारण पत्र मे लिखा जाना चाहिए।
  • जिस स्थान से पत्र भेजा जा रहा है और जिसके द्वारा भेजा जा रहा है उअका पता और नाम पत्र मे जरूर लिखा हुआ होना चाहिए।
  • जिस बैंक से आप इस लोन की मांग कर रहे हैं, उस शाखा प्रबंधक के नाम से ही पत्र लिखना जाना चाहिए।

Example 1 :Letter to the Bank Manager for Education Loan for Higher Studies

उदाहरण 1 : उच्च शिक्षा हेतु बैंक ब्रांच मैनेजर को शिक्षा ऋण लेने के लिए पत्र|

13/ GP सरिता विहार,

वजीरपुर

नई दिल्ली – 110078

सेवा में,

शाखा प्रबंधक महोदय,

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

सेक्टर – 22, शालीमार

दिल्ली

दिनांक – 25 मार्च, 2022

विषय :- Higher Studies के लिए शिक्षा ऋण लेने हेतु ब्रांच मैनेजर को पत्र।

आदरणीय सर,

मैं आपको य़ह पत्र इसलिए लिख रहीं हूं, क्यूंकि मुझे आपके बैंक से अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए Education Loan चाहिए। मुझे 5 लाख रुपये का लोन आपके बैंक से चाहिए। मैं य़ह लोन अपनी आगे की CA की पढ़ाई के लिए लेना चाहती हूँ|

मैं आपको य़ह भी बता देना चाहती हूँ कि मैंने अपने B. Com की पढ़ाई पूरी तरह से खत्म कर ली है, और मैंने पहली डीवीजन से अपना य़ह स्नातक पास किया है। मेरा प्रदर्शन (Performance) अपने स्कूल तथा कॉलेज में सदा ही बहुत बेहतर रही है|

मैं एक मध्यम वर्ग परिवार (Middle Class Family) से सम्बन्ध रखती हूं। मेरा माता-पिता के पास इतनी बड़ी रकम नहीं है, की वह मेरी आगे की पढाई की फीस भर सके| इसलिए मैं आपसे प्रार्थना करती हूं कि आप मेरे इस प्रार्थना को स्वीकार कर मुझे य़ह Education loan जरूर उपलब्ध करें|

इस पत्र के साथ मैंने अपने सभी शिक्षा प्रमाण पत्र (Educational Certificate) तथा जरूरी दस्तावेज भी संकलित (Compile) कर दिए हैं।

आशा है कि आप मेरे इस निवेदन को अवश्य ही स्वीकार करेंगे। और मुझे एक सकारात्मक उत्तर देंगे।

धन्यवाद।

नाम – लेखिका मौर्य

पता – 13/ GP सरिता विहार,

वजीरपुर

मोबाइल नंबर – 8787878**

मेल I’d -……. @gmail.com

हस्ताक्षर –

Example 2 : Letter to the Bank Manager for Education Loan

उदाहरण 2 : Education Loan के लिए बैंक को पत्र|

सेवा में,

शाखा प्रबंधक महोदय

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

सेक्टर – 22, शालीमार

दिल्ली

दिनांक – 25 मार्च, 2022

विषय :- शिक्षा ऋण लेने हेतु ब्रांच मैनेजर को पत्र।

आदरणीय सर,

मेरा नाम निकिता सोलंकी है। मैं दिल्ली मे रहती हूँ। मैं आपको य़ह बताना चाहती हूं कि मेरा saving account आपके बैंक की ब्रांच मे पिछले 8 वर्षों से है।

मैं आपके बैंक से 2 लाख रुपये का शिक्षा लोन लेना चाहती हूं। य़ह लोन मुझे मेरे स्नातकोत्तर (Post Graduate) मे दाखिले के लिए चाहिए।

मैं एक बहुत ही सामान्य परिवार से आती हूं। जिनके लिए इतनी बड़ी रकम का इन्तेजाम कर पाना बहुत ही मुश्किल है। मैं पढ़ाई मे बहुत ही अच्छी हूं। मैंने अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र इस पत्र के साथ संकलित कर दिए हैं। ताकि आपको य़ह विश्वास हो कि मेरे द्वारा कही गई बातें सही हैं।

मै आपकी पिछले 8 सालों से एक बहुत ही विश्वसनीय ग्राहक हूं। मैं य़ह आशा करती हूं, कि आप मेरी य़ह प्रार्थना स्वीकार कर मुझे य़ह लोन अवश्य ही प्रदान करेंगे।

धन्यवाद।

नाम – निकिता सोलंकी

पता – 13/ GP सरिता विहार,

वजीरपुर

मोबाइल नंबर – 8787878**

मेल I’d -……. @gmail.com

हस्ताक्षर –

Example 3: Request Letter to the Bank Manager for Education Loan

उदाहरण 3 : Education Loan के लिए बैंक को प्रार्थना पत्र|

सेवा में,

शाखा प्रबंधक महोदय

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

अम्बेडकर जिला

कानपुर उत्तर प्रदेश

दिनांक – 25 मार्च, 2022

विषय :- शिक्षा ऋण लेने हेतु बैंक शाखा को पत्र।

आदरणीय सर,

मैं उत्तरप्रदेश कानपुर के अम्बेडकर जिले की रहने वाली हूं। मेरा नाम शिखा शर्मा है। मैं दिल्ली के कॉलेज मे पढ़ने वाली एक विद्यार्थि हूं। मेरे पिता जी एक कृषक (Farmer) हैं। जिनके लिए मेरे पढ़ाई लिखाई की पूरी जिम्मेदारी उठा पाना थोड़ा मुश्किल हो रहा है।

इसलिए मैं आपके बैंक शाखा से 70,000 रुपये का Education Loan लेना चाहती हूं। य़ह लोन मैं अपनी मासिक फीस जमा करने के लिए लेना चाहती हूं।

य़ह लोन आपके बैंक कोम मैं कुल 8 किश्तों मे चुका दूंगी। इस पत्र के साथ मैंने वह सभी जरुरी दस्तावेज़ जो भी लोन लेने के लिए जरूरी हैं, संकलित कर दिए हैं। उनकी जांच कर आप मुझे मेरे इस पत्र का जवाब जरूर दें।

आशा करती हूं कि आप मेरी इन परिस्थितियों को ध्यान मे रख मेरे इस लोन लेने के आवेदन को स्वीकार करेंगे।

धन्यवाद।

नाम – शिखा शर्मा

पता – अम्बेडकर जिला

कानपुर उत्तर प्रदेश

मोबाइल नंबर – 8787878**

मेल I’d -……. @gmail.com

हस्ताक्षर –

FAQ’s (Frequently Asked Questions)

1-Education Loan लेने के लिए केवल आप अपनी बैंक शाखा को ही पत्र लिख सकते हैं?

उत्तर – आप उस बैंक को लोन के लिए आवेदन तो कर ही सकते हैं। , जिस बैंक में आपका खाता पहले से ही है| साथ ही आप अपने नजदीकी अन्य किसी भी बैंक में लोन के लिए भी पत्र लिख आवेदन कर सकते हैं|

2.स्कूल में पढ़ने वाला विद्यार्थि भी शिक्षा ऋण के लिए आवेदन कर सकता है?

उत्तर – यदि किसी स्कूल पढने वाले विद्यार्थी को अपनी आगे की पढाई के लिए लोन लेने की जरुरत है, तो वह आराम से लोन के लिए आवेदन कर सकता है| यदि उस विद्यार्थी की आयु कम है तो उसके ओर से उसके माता-पिता भी उसकी उच्च शिक्षा या उसकी पढाई को जारी रखने के लिए लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं|

निष्कर्ष (Conclusion)

इस Education Loan के विषय पर लिखे गए इस लेख से आपको बहुत सहायता मिली होगी। यदि आप भी विद्यालय, कॉलेज मे पढ़ने वाले बच्चे हैं, तो आप इस पत्र की सहायता लेकर बैंक से लोन की मांग सरलता तथा प्रभावी ढंग से कर सकते हैं।

हम य़ह आशा करते है की य़ह लेख पढ़ आपको ज्ञान की प्राप्ति तो हुई होगी साथ है इस लेख से आप संतुष्ट भी हुए होंगे। आपके इससे जुड़े यदि कोई प्रश्न है या आप हमे हमारे लेख में सुधार करने के लिए कुछ सुझाव भी देना चाहते हैं तो अवश्य दें।

Also Read :

Leave a Comment