Meri Fasal Mera Byora | मेरी फसल मेरा ब्यौरा | Registration for meri fasal mera byora | Online मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल
इस लेख में हम आपको हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई अति महत्वाकांक्षी योजना मेरी फसल मेरा ब्यौरा के विषय में संपूर्ण जानकारी देंगे। यह आर्टिकल हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना से सम्बन्धित सभी पहलुओं को कवर करता है। इसे पढ़ने के बाद आप इस योजना के लाभ, पात्रता एवं एवं आवेदन से जुड़ी सभी जानकारी एक ही स्थान पर प्राप्त कर पाएंगे। हम आपसे अनुरोध करते है कि योजना से जुड़ी सभी बाते जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े और योजना का लाभ उठाए।
Name of Scheme | Meri Fasal Mera Byora |
Started By | Shri Manohar Lal Khattar |
Department | Agriculture Welfare |
Official Website | https://fasal.haryana.gov.in/ |
Beneficiary | Farmers |
Mode of Application | Online |
Motive | Online Registration and welfare of Farmers |
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल घोषित योजना मेरी फसल मेरा ब्यौरा के अंतर्गत 16 जनवरी 2021 से किसान अपनी फसल का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है। इसके लिए हरियाणा सरकार द्वारा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल को शुरू किया गया है। रजिस्ट्रेशन की प्रणाली बहुत ही साधारण एवं आसान है एवं इसके द्वारा आप MSP पर अपनी फसल बेच सकते है।
Meri Fasal Mera Byora योजना के अंतर्गत पंजीकरण के चरण:
इस योजना के अंतर्गत हरियाणा सरकार राज्य तथा पड़ोसी राज्यों से फसलों की खरीद करें। पोर्टल द्वारा किसानों का ऑनलाइन अकाउंट बनाया जाएगा जिससे वह अपनी खेती तथा फसल का ऑनलाइन विवरण रख सकते हैं। कुछ ही समय पूर्व हरियाणा सरकार ने कृषि कल्याण मंत्रालय द्वारा कुछ विशेष फैसले लिए गए हैं जो किसानों के हित से संबंधित है। बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहे।घोषणाओं की कुछ मुख्य बातें इस प्रकार है:
- हरियाणा सरकार के अनुसार राज्य द्वारा 80 लाख मैट्रिक टन गेहूं की खरीद की जानी प्रस्तावित है। यह गेहूं एमएसपी पर खरीदा जाएगा तथा निर्धारित मूल्य 1975 रुपए प्रति क्विंटल होगा
- गेहूं के साथ-साथ सरसों तथा तथा चना की खरीद प्रक्रिया को भी सरकार ने एमएसपी के साथ प्रस्तावित किया है।
- इसके साथ-साथ सरकार द्वारा नई मंडिया स्थापित करने का भी ऐलान किया गया है। कृषि कल्याण मंत्रालय द्वारा घोषणा की गई है कि गेहूं की फसल को खरीदने के लिए 389 नई मंडी बनाई जाएंगी।
मेरी फसल मेरा ब्यौरा स्कीम के अंतर्गत अनुदान प्राप्ति
यदि आप एक किसान है तथा अपने द्वारा खरीदे गए कृषि यंत्रों पर अनुदान सब्सिडी प्राप्त करना चाहते हैं तब आपका पंजीकरण पोर्टल पर होना अनिवार्य है।
11 जनवरी 2021 से इस प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। हम इस लेख में बताएंगे किस प्रकार आप पंजीकरण से लेकर बैंक अकाउंट बदलने तथा सभी प्रक्रिया को अपने आप कर सकते हैं। आपको सभी अनिवार्य दस्तावेज की जानकारी भी इस लेख में प्राप्त हो जाएगी।
ऑनलाइन पंजीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आवेदन कर्ता का आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- कृषि संबंधी दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज फोटो
आवेदन की प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन (How to apply with meri fasal mera byora)
हरियाणा राज्य तथा पड़ोसी राज्यों के जो भी किसान अथवा आढ़ती पोर्टल पर पंजीकरण करना चाहते हैं वह निम्न चरणों को फॉलो करें:
- आवेदन कर्ता को सबसे पहले हरियाणा सरकार द्वारा बनाई गई ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। इस वेबसाइट का लिंक हमने ऊपर दे दिया है।
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको होम पेज पर दो लिंक दिखाई देंगे जिसमें एक किसानों ने बाग का है तथा दूसरा अधिकारी अनुभाग का है।
यदि आप एक किसान हैं तो आपको किसान अनुभाग पर क्लिक करना होगा एवं अगर आप अधिकारी हैं तो अपने लिए दिए गए अनुभाग को चुने।
किसान अनुभाग के लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको दो लिंक दिखाई देंगे जिसमें से एक हरियाणा के किसान के लिए है या दूसरा पड़ोसी राज्य के किसान के लिए है।
- हरियाणा राज्य के किसान के लिए किसान पंजीकरण, पंजीकरण प्रिंट एवं बैंक विवरण बदले संबंधित लिंक प्राप्त होंगे।
- यदि आप हरियाणा के पड़ोसी राज्य के किसान हैं तो आप आढती का पंजीकरण पड़ोसी राज्य किसान का पंजीकरण एवं पंजीकरण प्रिंट देख सकते हैं। साथ ही साथ आप अपने बैंक को भी ऑनलाइन बदल सकते हैं। सभी विवरणों को यहां पर बहुत ही स्पष्ट रूप से दिखाया गया है।
किसान पंजीकरण हेतु लिंक पर क्लिक करें एवं चित्र में दिखाएं अनुसार सबसे पहले अपना फोन नंबर भरे।
फोन नंबर भरने के बाद आपको अपने नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा जिसके द्वारा पोर्टल आप को वेरीफाई करेगा।
एक बार ओटीपी से वेरीफाई हो जाने के बाद पोर्टल आपसे आपका परिवार संख्या अथवा आधार कार्ड मांगेगा। यहां पर ध्यान रखें कि यह सब भी जानकारी आप ठीक ही भरें। यदि जानकारी गलत हुई तो आप पंजीकरण नहीं कर पाएंगे।
मोबाइल नंबर तथा आधार कार्ड नंबर अथवा परिवार संख्या वेरीफाई हो जाने के बाद आप मुख्य फॉर्म पर चले जाएंगे।
- मुख्य आवेदन फॉर्म में आपको अपनी सभी जानकारियां भरनी होगी। इन जानकारियों में आपका कृषि संबंधित सभी विवरण देना होगा।
जैसे ही आप यह सब जानकारियां भर लेंगे तीसरे चरण में आपको अपने बैंक अकाउंट की जानकारी देनी होगी एवं साथी साथ मंडी का विवरण भी देना होगा।
- अगर आपने सभी जानकारियों को सही प्रकार से भरा है तो आप आसानी से सबमिट बटन पर क्लिक करके अपना पंजीकरण कर सकते हैं।
बैंक विवरण कैसे बदले ?

योजना के लिए जारी किये गए पोर्टल पर अपनी बैंक सम्बन्धी जानकारी बदलना बहुत ही आसान है एवं कुछ निर्देशों का पालन करके आप स्वयं अपनी बैंक की जानकारी को बदल सकते है:
- सबसे पहले आपको सरकार द्वारा बनाई गयी वेबसाइट पर जाना होगा
- होमपेज पर आपको आवेदन सहित बहुत सारे अलग अलग लिंक मिल जायेंगे
- अपना बैंक विवरण बदले लिंक पर क्लिक करें
- चित्र में दिखाए अनुसार अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरे
- इसके बाद आपके फ़ोन पर एक ओटीपी प्राप्त होगा
- सही ओटीपी भर देने के बाद आप अपनी बैंक सम्बन्धी जानकारी देख सकते है
- अब आसानी से अपनी नयी बैंक विवरण भरे और सबमिट करे
- इस प्रकार आपका बैंक विवरण बदल जायेगा
मेरी फसल मेरा ब्यौरा (Print Registration form)

राज्य के जो भी किसान मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के अंतर्गत आवेदन कर चुके है तथा आवेदन पत्र के प्रिंट चाहते है वो इन चरणों का पालन करें:
- सबसे पहले योजना की ऑफिसियल पोर्टल पर जाये
- किसान अनुभाग का चयन करे
- पंजीकरण फॉर्म प्रिंट पर क्लिक करें
- फॉर्म में अपना फ़ोन नंबर और बैंक अकाउंट नंबर डाले
- अब आप अपना आवेदन फॉर्म प्रिंट कर सकते है
Benefits of Meri fasal mera byora scheme
हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गयी इस योजना के बहुत सरे लाभ है जो इस प्रकार से है:
- इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत किसानो को सरकार द्वारा चलायी गयी विभिन्न योजनाओ का लाभ मिलेगा।इससे उन्हें वित्तीय लाभ भी प्राप्त होगा।
- किसानो को उनके द्वारा क्रय किये खाद, बीज एवं यंत्रो पर भी उचित सब्सिडी प्राप्त हो पायेगी ।
- यह ऑनलाइन पोर्टल राज्य में आने वाली प्राकृतिक आपदाओ के समय किसानो को उचित क्षतिपूर्ति भी कराएगा ।
- इस पोर्टल के द्वारा कृषि संबधी सभी जानकारियों को एक ही जगह पर प्राप्त किया जा सकता है।
- सभी फसलो तथा किसानो को एक स्थान पर लेकर आने का यह बहुत ही अनूठा प्रयास है।
- किसानो को उनकी फसल का भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में प्राप्त हो पायेगा ।
Conclusion
इस लेख में हमने आपको मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल से सम्बंधित काफी जानकारी प्रदान की है। इसके अलावा अगर आपको किसी चरण में कोई समस्या आये तो हमे कमेंट बॉक्स में लिखे।
यह भी पढ़े:
please continue this great work to share latest information. quality content is what always gets the visitor coming. IGRS Telanagana
your site best information privade thanks bro !
Excellent post. The information you provided is useful to all of us. Keep on posting like this. Thanks for sharing.check parivahan seva government service online and avail all the govt services from home