कॉलेज से स्थानान्तरण प्रमाण पत्र [Migration Certificate] प्राप्त करने के लिए पत्र :
सर्वप्रथम हम जान लेते हैं की Migration certificate [स्थानान्तरण प्रमाण पत्र] होता क्या है?
माइग्रेशन सर्टिफिकेट से हमारा यह मतलब है की जिस प्रकार एक स्कूल से दूसरा स्कूल बदलने [transfer] के लिए TC की आवश्यकता पड़ती है, उसी प्रकार से एक यूनिवर्सिटी से दूसरी यूनिवर्सिटी में जाने के लिए या एक महाविद्यालय से दूसरें महाविद्यालय (College) बदलने के लिए हमें इस स्थानान्तरण प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है|
कहीं भी दाखिला लेने के लिए आज के समय में यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज हो गया है| क्यूंकि सभी विश्वविद्यालय के नियम कायदे कानून अलग-अलग होते हैं जिसके कारण हर पढने वाले छात्र छात्राओं को कभी न कभी इसकी आवश्यकता पड़ती ही है|
- किसी कोर्स को ख़त्म करने के बाद जिस संस्थान से हमारा कोर्स पूर्ण हुआ है, वह संस्थान हमें Migration certificate स्वयं ही हमें देता है ताकि किसी बच्चे को किसी अन्य जगह किसी अन्य संस्थान में दाखिला लेते वक़्त किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े|
- स्कूल से 12वीं पास करने के बाद आगे की शिक्षा ग्रहण करने के लिए हमें किसी भी यूनिवर्सिटी या संस्थान में एडमिशन लेने के लिए इस स्थानान्तरण प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती ही होती है|
- यहाँ हम आपको कॉलेज और स्कूल दोनों जगह से अपना माइग्रेशन कैसे प्राप्त करें बताएँगे|
कॉलेज से Migration certificate प्राप्त करने के लिए पत्र|
पिता जी का तबादला होने के कारण माइग्रेशन प्रमाण लेने हेतु आवेदन पत्र|
सेवा में,
श्रीमान/श्रीमती प्रधानाचार्य महोदया
किरोरी मल कॉलेज [अपनी यूनिवर्सिटी का नाम]
दिल्ली विश्वविद्यालय
विषय:- माइग्रेशन प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र|
महोदया,
सविनय निवेदन यह है कि मै आपकी यूनिवर्सिटी में पढने वाला छात्र हूँ| मेरा नाम राजीव [आपका नाम] है| मेरे पिता जी एयर फोर्स में हैं उनका तबादला यहाँ से कहीं और हो गया है| मेरी पढाई इसी यूनिवर्सिटी से चल रही है| लेकिन अब मुझे यहाँ से जाना है|
अपनी पढाई जारी रखने के लिए मुझे वहां की यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना है| और किसी भी अन्य जगह दाखिला लेने के लिए स्थानान्तरण प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है|
इसी कारणवश मुझे मेरा माइग्रेशन सर्टिफिकेट चाहिए| मै आपसे यह आशा करता हूँ की मेरा माइग्रेशन सर्टिफिकेट आप मुझे जल्द से जल्द जारी कर देंगे|
धन्यवाद|
आपका शिष्य
राजीव[ आपका नाम]
अनुक्रमांक(रोल नंबर)-8790[आपका अपना रोलनंबर]
हस्ताक्षर [विद्यार्थी का हस्ताक्षर]
दिनांक-12-05-20**
किसी और यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के लिए स्थानान्तरण प्रमाण पत्र की आवश्यकता हेतु पत्र|
सेवा में,
श्रीमान/श्रीमती प्रधानाचार्य महोदया
दौलत राम कॉलेज [अपनी यूनिवर्सिटी का नाम]
दिल्ली विश्वविद्यालय
विषय:- माइग्रेशन प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र|
महोदया,
सविनय निवेदन यह है कि मै आपकी यूनिवर्सिटी में पढने वाला छात्र हूँ| मेरा नाम राकेश [आपका नाम] है| मेरी पढाई आपके संस्थान से चल रही है, मै पहले यहीं नज़दीक में रहता था लेकिन अभी हमने अपना नया घर लिया है जो की इस दौलतराम कॉलेज कॉलेज [अपनी यूनिवर्सिटी का नाम] से बहुत दूर पड़ रहा है| जिसके कारण मुझे यहाँ से पास पड़ रहे किसी और यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना होगा| जिसके लिए मुझे इस संस्थान से स्थानान्तरण प्रमाण पत्र की आवश्यकता है|
आशा करता हूँ मेरा आग्रह सुनकर आप मुझे जल्द से जल्द मेरा स्थानान्तरण प्रमाण पत्र जारी कर देंगे|
धन्यवाद|
आपका शिष्य
राकेश[ आपका नाम]
अनुक्रमांक(रोल नंबर)-8790 [आपका अपना रोलनंबर]
हस्ताक्षर [विद्यार्थी का हस्ताक्षर]
दिनांक-12-05-20**
बाहर विदेश पढाई करने जाने के लिए स्नातक[Graduation] पास किये गए यूनिवर्सिटी से माइग्रेशन प्रमाण पत्र लेने हेतु आवेदन पत्र|
सेवा में,
श्रीमान/श्रीमती प्रधानाचार्य महोदया
जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज [अपनी यूनिवर्सिटी का नाम]
दिल्ली विश्वविद्यालय
विषय:- माइग्रेशन प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र|
महोदया,
सविनय निवेदन यह है कि मै आपकी यूनिवर्सिटी में पढने वाला छात्र हूँ| मेरा नाम जय [आपका नाम] है| मेरी पढाई आपके संस्थान से चल रही थी, मैंने आपके जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज से अपना स्नातक [Graduation] सफलतापूर्वक पूरा किया है|
अब अपनी उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए मुझे बाहर विदेश जाना है| जिसके दस्तावेजों की पूर्ति करने के लिए मुझे मेरे ग्रेजुएशन किये गए संस्थान से मेरा माइग्रेशन प्रमाण पत्र की जरूरत है|
अतः आपसे मै प्रार्थना करता हूँ की आप मुझे मेरा माइग्रेशन प्रमाण पत्र जल्द से जल्द जारी कर देंगे|
धन्यवाद|
आपका शिष्य
जय[ आपका नाम]
अनुक्रमांक(रोल नंबर)-8790 [आपका अपना रोलनंबर]
हस्ताक्षर [विद्यार्थी का हस्ताक्षर]
दिनांक-12-05-20**
स्कूल से माइग्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र|
स्कूल से 12वीं पास करने पर दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला हेतु माइग्रेशन प्रमाण पत्र के लिए आवेदन|
सेवा में,
श्रीमान/श्रीमती प्रधानाचार्य महोदया
सर्वोदया बाल विद्यालय [अपने विद्यालय का नाम]
तिलक नगर,
दिल्ली-110048
विषय:- स्कूल से माइग्रेशन प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र|
महोदया,
सविनय निवेदन यह है कि मै आपके विद्यालय में पढने वाला एक छात्र हूँ| मेरा नाम राम है मैंने इसी वर्ष आपके विद्यालय से 12वीं कक्षा पास की है| मुझे मेरी आगे की शिक्षा जारी रखने के लिए कॉलेज में दाखिला लेना होगा| जिसके कागज़ पूरे करने के लिए मुझे मेरे विद्यालय के स्थानान्तरण प्रमाण पत्र की आवश्यकता है|
मुझे मेरे कागज़ इस महीने की 28 तारीख को कॉलेज प्रशासन को जमा करवाना है| इसीलिए आपसे मै नम्र निवेदन करना चाहता हूँ की मुझे मेरा माइग्रेशन सर्टिफिकेट जल्द से जल्द जारी करें|
धन्यवाद|
आपका शिष्य
राम[ आपका नाम]
अनुक्रमांक(रोल नंबर)-8790 [आपका अपना रोलनंबर]
हस्ताक्षर [विद्यार्थी का हस्ताक्षर]
दिनांक-12-05-20**
10वीं में पॉलिटेक्निक में दाखिला करवाने हेतु माइग्रेशन प्रमाण पत्र के लिए आवेदन|
सेवा में,
श्रीमान/श्रीमती प्रधानाचार्य महोदया
सर्वोदया बाल विद्यालय [अपने विद्यालय का नाम]
तिलक नगर,
दिल्ली-110048
विषय:- 10वीं में पॉलिटेक्निक में दाखिला करवाने हेतु माइग्रेशन प्रमाण पत्र के लिए आवेदन|
महोदया,
सविनय निवेदन यह है कि मै आपके विद्यालय में पढने वाला एक छात्र हूँ| मेरा नाम अजय [आपका नाम] है| मैंने आपके विद्यालय का 10 वीं कक्षा का छात्र हूँ| इसी वर्ष 10 वीं के स्तर से मैंने पॉलिटेक्निक का फॉर्म भरा था जिसमे मैंने अच्छे अंक प्राप्त कर पास कर ली है| अब मुझे वहां दाखिला लेना है, जिसके चलते मुझे आपके स्कूल से मेरा माइग्रेशन प्रमाण पत्र की जरूरत है|
आशा करता हूँ मेरे इस निवेदन पर आप मुझे मेरा स्थानान्तरण प्रमाण पत्र जल्द जारी कर देंगे|
धन्यवाद|
आपका शिष्य
अजय[ आपका नाम]
अनुक्रमांक(रोल नंबर)-8790 [आपका अपना रोलनंबर]
हस्ताक्षर [विद्यार्थी का हस्ताक्षर]
दिनांक-12-05-20**
क्या माइग्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए हमें किसी प्रकार की धनराशी जमा करवानी होती है?
कुछ सरकारी संस्थान इस प्रमाण पत्र को जारी करने के लिए किसी प्रकार का कोई भी चार्ज नहीं लेते हैं| पर विशेष रूप से और अचानक दिए गए आवेदन के लिए संस्थान स्पेशल सर्विस चार्ज के रूप में छोटी सी धनराशि कभी-कभी ले लेता है|
परन्तु प्राइवेट कॉलेज इस माइग्रेशन सर्टिफिकेट को जारी करने के लिए अपनी बताई गई फीस वह बच्चो से लेती है| और जितना जल्द हो सके उतनी जल्दी माइग्रेशन सर्टिफिकेट अपने छात्र/छात्राओं को उपलब्ध कराता है|
- निष्कर्ष:- हम आपको अपने इस लेख के जरिए माइग्रेशन सर्टिफिकेट क्या होता है इसकी जरुरत कब, कहाँ किस लिए पड़ती है यह पूर्ण रूप से बताना चाहते हैं| तथा हम यह चाहते है की यदि आपको कभी इस स्थानान्तरण प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है तो आपको इस लेख के जरिए मददम मिल सके| इस लेख में इस स्थानान्तरण प्रमाण पत्र से जुडी सभी जानकारियाँ उपलब्ध हैं|
Also Read: