उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित ऑनलाइन सुविधा के द्वारा आप बहुत ही आसानी से Online List में अपना UP Ration Card Status और अपना नाम जान सकते हैं। इस Article में हम आपको समझाएंगे की किस प्रकार से आप सरकार की Online Website का प्रयोग करके Ration Card List चेक कर सकते हैं। अपनी राशन कार्ड स्थिति एवं नाम जानने के लिए आपको fcs.up.nic.in कुछ विशेष स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
What is a Ration Card? Check the online Ration Card List at fcs.up.nic.in
वैसे तो राशन कार्ड के बारे में आप सब जानते ही होंगे किंतु आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि राशन कार्ड ऐसा प्रमाण पत्र है इसके द्वारा आप सस्ते रेट पर राशन प्राप्त कर सकते हैं। सरकार द्वारा हर एक राज्य में एवं छोटे गांव में भी सस्ते राशन बेचने वाले विक्रेता नियुक्त किए जाते हैं। इन्हीं राशन कार्ड को दिखाकर उन विक्रेताओं से सस्ते दामों पर मार लिया जा सकता है।
सरकार मुख्यता दो प्रकार के राशन कार्ड जारी करती है:
- एक होता है गरीबी रेखा से ऊपर वालों के लिए
- दूसरा होता है गरीबी रेखा से नीचे वालों के लिए
- गरीबी रेखा से ऊपर वाले कार्ड को APL Card (Above Poverty Line) कहा जाता है
- इस गरीबी रेखा से नीचे वाले कार्ड को BPL Card (Below Poverty Line) कहा जाता है।
दोनों ही राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाते हैं। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक विशेष पोर्टल fcs.up.nic.in बनाया हुआ है जिस पर ऑनलाइन एप्लीकेशन दिया जा सकता है।
Online list U.P Ration Card at www.fcs.up.nic.in



आपको बताएंगे किस प्रकार से आप अपना Ration Card Online Check कर सकते हैं कि वह बना है या नहीं। बहुत सारे दस्तावेजों एवं सरकारी पहचान हेतु भी हमें राशन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है इसलिए हम आपको सुझाव देते हैं कि आपको अपना राशन कार्ड शीघ्र अति शीघ्र बनवा लेना चाहिए।
यह केवल सस्ता राशन देने के काम नहीं आता अपितु और भी बहुत सारे कामों में लिया जा सकता है। जो लोग कुछ समय पहले ही UP Ration Card के लिए Apply कर चुके हैं वह Online Facility के द्वारा पता कर सकते हैं उनका नाम Rasan card list में है भी या नहीं।
हम आपको बताना चाहेंगे कि Ration Card योग्यता के आधार पर ही दिए जाते हैं। अधिक आय वाले परिवारों को राशन कार्ड जारी नहीं किए जाते है । यदि आप की सभी जानकारियां फॉर्म में सही प्रकार से भरी गई हैं तो सरकार आपको बहुत ही जल्दी राशन कार्ड दे देगी एवं अगर फॉर्म भरने में कोई गलती हुई है तो सरकार उसके लिए भी आपको जानकारी दे देगी।
Steps to check Rasan Card List 2020 at fcs.up.nic.in
उत्तर प्रदेश सरकार की राशन कार्ड सूची में अपना नाम जानने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
- सबसे पहले Uttar Pradesh Government की Official Website पर जाएं
- इसका लिंक आपको यहां पर दिया गया है
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सारे लिंक खुल जाएंगे।
- यह Link राशन कार्ड मैनेजमेंट सिस्टम एन.एफ.एस.ए की पात्रता सूची एवं सप्लाई चैन मैनेजमेंट से संबंधित है
- आपको एन.एफ.एस.ए की पात्रता सूची पर क्लिक करना होगा
- जैसे ही आप इस सूची पर क्लिक करेंगे आपको राज्य के सभी जिले दिख जाएंगे।
- इन जिलों में से आपको अपने District का चयन करना होगा जहां कि आप मूल निवासी हैं एवं जहां से आप ने Ration Card के लिए आवेदन किया है
- इसके बाद आप अपने तहसील अथवा अपने टाउन का चयन कर सकते हैं।
- यह संपूर्ण सूची आपको एक लिस्ट के रूप में दिखाई दे सकती है।
- जैसे ही आप तहसील पर क्लिक करेंगे वहां आप अपना गांव देख सकते हैं और सभी सस्ते राशन की दुकानों एवं दुकानदारों की सूची भी दिखाई देगी
- इस सूची में हर एक दुकानदार के अंतर्गत आने वाले Ration Card Holder धारक का पूर्ण विवरण आप देख सकते हैं
- सबसे पहले आपको राशन कार्ड संख्या दिखाई देगी उसके सामने धारक का नाम और उसके बाद पिता या पति का नाम दिखाई देगा।
यह संपूर्ण लिस्ट आपको एक ही स्थान पर प्राप्त हो सकती है।
List of Districts in Uttar Pradesh for Ration Card
बागपत, बुलंदशहर, गौतम, बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, भदोही, जिला, मिर्जापुर, सोनभद्र, अमरोहा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, इलाहाबाद, फतेहपुर, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, आजमगढ़, बलिया, मऊ, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बस्ती, संत कबीर, नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, औरैया , इटावा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, हरदोई, लखीमपुर, खेरी, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव, सिद्धार्थनगर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, श्रावस्ती, अम्बेडकर, नगर , अमेठी, बाराबंकी, फैजाबाद, सुल्तानपुर, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज
FAQ
1.राशन कार्ड से सम्बंधित Helpline का क्या Number है ?
किसी भी समस्या के लिए जो www.fcs.up.nic.in से जुडी है अथवा राशन कार्ड से जुडी है, उसके लिए आप Toll Free Number 1967 या फिर 18001800150 पर Call करे।
2.क्या करे अगर राशन कार्ड लिस्ट में मेरा नाम नहीं है ?
अगर आपने राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया है और अभी तक आपका नाम लिस्ट में नहीं है तो थोडा इंतजार करें। कुछ समय बाद स्वयं ही आपका नाम लिस्ट में दिखाई देगा । अगर बहुत समय बाद भी आपका नाम नहीं दिखाई देता तो आप हेल्पलाइन पर संपर्क करें ।
3. हम राशन कार्ड लिस्ट कैसे देख सकते है?
इस आर्टिकल में हमने बहुत ही अच्छे से समझाया है की किस प्रकार आप लिस्ट में अपने नाम की जांच कर सकते है । सभी जरूरी लिंक भी यहाँ पर दिए गए है।
निष्कर्ष
यहाँ पर हमने सभी तरीके समझा दिए है जिससे आप अपना नाम लिस्ट में देख सकते है । आपको अगर कुछ और प्रश्न पूछने है तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में अपने सवाल लिख सकते है ।
Related Tags:
- fcs.up.gov.in
- UP Ration Card
- Rasan Card
- www.fcs.up.gov.in
यह भी पढ़े:
sharp thinking. i appreciated yiur help Antodaya anna Yojana
Thank you for sharing this awesome stuff related to the ration card list. ssmms