How to Pay Online Road tax

ऑनलाइन रोड कर (Pay Online Road tax) के भुगतान के बहुत से तरीके आज उपलब्ध हो चुके हैं| इस आधुनिकता के युग में कुछ भी कठिन या असंभव नहीं मालूम पड़ता है| वाहन रोड टैक्स को चेक के माध्यम से, ऑनलाइन पेमेंट द्वारा, किसी UPI द्वारा इसका भुगतान किया जा सकता हैं| केवल रोड टैक्स ही नहीं बल्कि किसी भी तरह के कर हम घर बैठे-बैठे ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं|

आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएँगे की किस प्रकार से वाहन रोड टैक्स का भुगतान आप ऑनलाइन बड़ी ही सरलता के साथ आप कर सकते हैं|

 Pay Online Road tax

रोड टैक्स क्या होता है?

रोड टैक्स उन सभी व्यक्तियों को भरने पड़ते हैं, जिनके पास स्वयं के वाहन होते हैं या commercial वाहन, चाहे वह बाइक हो, कार हो, ऑटो रिक्शा हो सभी को रोड टैक्स का भुगतान करना पड़ता है| सड़क पर चल रही सभी गाड़ियों का, कर भुगतान हमे करना पड़ता है|

रोड टैक्स के नाम के अंतर्गत तीन प्रकार के टैक्स हम भरते हैं, जो की कुछ इस प्रकार हैं:-

  • सबसे पहला, वह टैक्स जो हमें किसी वाहन की खरीदारी करते वक़्त देना पड़ता है|
  • दूसरा टैक्स, वह होता है जिसका भुगतान प्रति लीटर पेट्रोल की खरीदारी करते समय हमें भरना होता है| इस टैक्स का नाम रोड सेस टैक्स है| ये कर वर्तमान समय में 10 रूपये प्रति लिटर है|
  • तीसरा टैक्स, वह होता है जो हम टोल टैक्स के रूप में देते हैं| जो की ख़ास यानी कुछ मुख्य हाईवे आदि के इस्तेमाल पर हमें भरना होता है|

भारत सरकार के अंतर्गत सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ऑनलाइन भुगतान (website) से किन राज्यों के टैक्स का भुगतान हम कर सकते हैं?

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के आधिकारिक website के पोर्टल पर जाकर हम भारत के किसी भी राज्य के रोड टैक्स का भुगतान (Pay Online Road tax) कर सकते हैं, जैसे- दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, गोवा, असम आदि राज्यों के रोड टैक्स का भुगतान हम सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के आधिकारिक website पर आसानी से कर सकते हैं|

रोड टैक्स लगभग सभी देशो में लगते हैं, परन्तु रोड सेस तथा टोल टैक्स सभी देशो में नहीं लगते हैं|

रोड कर:- किसी वाहन का पंजीकरण कराते समय, जिस टैक्स का भुगतान करना पड़ता है

  • लगभग सभी देशो में वहां रहने वाले लोगो से रोड टैक्स लिया जाता है| यह वह टैक्स है जो हमें किसी वाहन की खरीदारी करते वक़्त और उसका पंजिकरण करवाते समय देना पड़ता है|
  • देशभर में इसे अलग- अलग नामों से बुलाया जाता है, हमारे देश में रोड टैक्स सभी वाहनों पर लगता है, चाहे वह निजी हो या फिर commercial, यह टैक्स राज्य सरकार द्वारा लगाया जाता है| इसी कारण यह टैक्स भारत के सभी राज्यों में समान नहीं होता है| जिसके कारण आप यदि अपना वाहन किसी अन्य राज्य में लेकर जाते हैं या शिफ्ट करते हैं तो आपको दोबारा से रोड टैक्स का भुगतान करना पड़ता है|
  • टैक्स भुगतान की राशि कितनी होगी वह आपके वाहन के प्रकार पर निर्भर करता है, जैसे की यदि आपका वाहन बाइक है तो उसका टैक्स भुगतान दूसरे वाहन रोड टैक्स के मुकाबले कम होगा| सबसे ज्यादा टैक्स भुगतान हमें ट्रक, बस आदि जैसे वाहनों पर करना पड़ता है|

रोड सेस टैक्स:- वह टैक्स होता है जिसका भुगतान प्रति लीटर पेट्रोल की खरीदारी करते समय हमें करना पड़ता है|

  • रोड सेस टैक्स का भुगतान हमें पेट्रोल, डीज़ल के प्रति लीटर की खरीदारी पर देना होता है| जिसका औपचारिक नाम रोड सेस टैक्स है|
  • इसका भुगातन सरकार पेट्रोल, डीज़ल का उपयोग करने वाले उपयोगकर्ताओं से लेती है| इस राशी का इस्तेमाल वह जगह-जगह सडक, हाईवे, ब्रिज आदि जैसी आधारभूत संरचना (Infrastructure) को बनाने/विकसित करने में इस्तेमाल करती है|
  • वर्तमान समय में भारत का रोड सेस टैक्स 10 रूपए प्रति लीटर पेट्रोल, डीज़ल पर है|

टोल टैक्स:- जो की ख़ास यानी कुछ मुख्य हाईवे, सड़कों आदि के इस्तेमाल पर हमें भरना होता है|

  • यह टोल टैक्स सभी आम सड़कों पर नहीं लगाया जाता है, यह टैक्स उन सड़कों, हाईवे पर लगाया जाता है, जिनकी आधारभूत संरचना कुछ ख़ास ढंग से बनाई जाती है,जैसे इन सड़कों को मुख्य रूप से चौड़ा और लम्बी बनाई जाती है|
  • आपके टोल टैक्स भुगतान की राशि कितनी है वह इस बात पर निर्भर करती है की आप किस सड़क का इस्तेमाल कर रहें हैं| वह कितनी लम्बी तथा कितनी चौड़ी है|
  • इस प्रकार की सडकों को ऐसा बनाने के पीछे यह कारण है इसके द्वारा पेट्रोल की बचत होती है|

ऑनलाइन रोड टैक्स( Pay Online Road tax) भुगतान करने की प्रक्रिया:-

  1. ऑनलाइन रोड टैक्स भुगतान करने के लिए आपको अपने फ़ोन, कंप्यूटर या लैपटॉप में chrome में जाकर रोड टैक्स भुगतान के सरकार द्वारा जारी की गई अधिकारिक website https://vahan.parivahan.gov.in/ पर जाना होगा और क्लिक करना होगा|
  2. अधिकारिक website पर जाने के पश्चात् जो पेज आपके सामने खुलेगा उसमे थोडा निचे (scroll) जाने पर, आपको STATE (राज्य) RTO District के विकल्प का चयन करने के बाद प्रोसीड बटन पर क्लिक करना होगा|
  3. प्रोसीड का बटन क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा| जिसमे आपको Pay your Tax के दिए गये विकल्प का चयन करना होगा|
  4. Pay your tax के विकल्प का चयन करने के पश्चात् आपकी स्क्रीन पर एक नया वेबपेज खुलेगा Online application (रोड कर)| इस पेज के खुलने के बाद आपको आपके वाहन का पंजीकृत संख्या या फिर चेसिस संख्या डालनी होगी| इसके बाद Validate Regn_no./chasi_no. के विकल्प का बटन दबाना होगा|
  5. इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद हमें अपना मोबाइल नंबर डालना होगा तथा Otp generate के विकल्प को क्लिक करना होगा| इस विकल्प के चयन के बाद आपने मोबाइल फ़ोन पर जो Otp आएगा उस Otp को बॉक्स में डालने के पश्चात् सबमिट बटन का चुनाव करना होगा|
  6. सबमिट के बटन पर क्लिक करने के पश्चात् हमारे सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे वाहन मालिक, वाहन टैक्स से जुडी हुई सभी जानकारियाँ उपलब्ध हो जायेंगी| यहाँ अपर आप इसकी भी जानकारी एल सकते है की आपने पहला भुगतान किस समय, किस तारीख को किया था आदि जैसी मुख्य जानकारी|
  7. इसके पश्चात् आप Tax details वाले विकल्प का चुनाव करें| चुनाव करने के बाद Tax head के विकल्प का चुनाव करें, इस प्रकार से आप My tax में जाकर Tax mode के विकल्प का चुनाव करें| इन सभी प्रक्रियाओं के बाद आप चुने की आपको टैक्स का भुगतान सालाना (Yearly basis) करना है या फिर Quarterly (त्रैमासिक) करना है| इसके अलावा आपके पास Life time अथवा one time जैसे दिए गए विकल्पों का अपनी सुविधा अनुसार चुनाव कर सकते हैं|
  8. आप अपने टैक्स का भुगतान ऊपर दिये गए किसी भी समय सीमा का चुनाव करके कर सकते हैं| परन्तु वाहन रोड टैक्स का भुगतान अधिकतर quarterly (त्रैमासिक) ढंग से ही पे होता है|

हम आपको यहाँ बताएँगे की quarterly रोड टैक्स का भुगतान(Pay Online Road tax) की क्या प्रक्रिया है:-

  • Quarterly रोड टैक्स का भुगतान करने के लिए भुगतानकर्ता को quarterly विकल्प का चयन करना होगा| इस विकल्प का चयन करने के पश्चात् आपको यह ज्ञात हो जाएगा की आपके वाहन रोड टैक्स भुगतान करने की तारीख कब से कब तक की है,तथा आपकी भुगतान राशि क्या है|
  • इसके बाद आपको payment विकल्प का चुनाव करना होगा, पेमेंट का चुनाव करने के बाद आपके सामने confirm payment का विकल्प आएगा उस बटन पर पर आपको क्लिक करना होगा|
  • Confirm पेमेंट का चुनाव करने के बाद, आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको select payment gateway वाले विकल्प का चुनाव कर, Pay government select के बटन पर क्लिक कर के confirm करना होगा|
  • Confirm करने के बाद आपको भुगतान करने के लिए विभिन्न विकल्प दिए जायेंगे, जैसे की: इन्टरनेट बैंकिंग, ICICI, HDFC बैंक, Axix, स्टेटे बैंक ऑफ़ इंडिया आदि| इसके सहायता से आप एक माध्यम का चुनाव कर के Make Payment का चुनाव करें, इसके पश्चात् यूजरनाम तथा पासवर्ड डालने के बाद login करें|
  • लॉग इन हो जाने के बाद आप दूसरे पेज पर आ जायेंगे यहाँ आपको confirm बटन पर क्लिक करना होगा| इसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक Otp आएगा| Otp को otp बॉक्स में डालने और enter high security वाले विकल्प को enter करने के बाद| फिर से confirm विकल्प का चुनाव कर लें|
  • Confirm बटन पर क्लिक करने के बाद आपके द्वारा वाहन रोड टैक्स का भुगतान किया जा चुका है|
  • यदि आपको टैक्स भुगतान की पर्ची (Receipt) चाहिये तो आप Tax receipt के विकल्प का चयन करने के बाद उसे download कर सकते हिन् और ऑफलाइन ढंग से अपने फ़ोन या कंप्यूटर में सेव कर सकते हैं| और जरुरत पड़ने पर इसका प्रिंट भी निकलवा सकते हैं|

निष्कर्ष:-

इस लेख के जरिए हमने आपको रोड टैक्स क्या है ऑनलाइन इसका भुगतान कैसे किया जा सकता है सभी तरह की इससे जुडी जानकारी दी हैं| इसकी सहायता से आप घर बैठे बिना किन्ही लम्बी-लम्बी कतारों में लगे हुए अपने हिस्से का वाहन रोड टैक्स का भुगतान कर सकते हैं| हम सभी को सभी तरह के करो (Taxes) का भुगतान समय रहते एक जिम्मेदार नागरिक की तरह कर देना चाहिए|

Also Read:

Leave a Comment