प्ले स्टोर डाउनलोड (Play Store Download) करने के विभिन्न तरीकें:
प्ले स्टोर हम सभी ने कभी न कभी जरूर इस्तेमाल किया होगा| किसी भी ऐप, गेम, e-book, आदि को अपने मोबाइल फ़ोन उपकरण (device) में download करने के लिए आमतौर पर इसका इस्तेमाल किया जाता है| ज्यादातर सभी एंड्राइड फ़ोन में यह प्ले स्टोर की application पहले से ही उपलब्ध होती है| परन्तु यदि किसी virus, या किसी और तकनिकी खराबी की वजह से इसे डिलीट और uninstall कर वापस play store download करना होगा तो आप इस प्ले स्टोर की application को कैसे download करेंगे, कैसे इसके version को जानेंगे आदि इस लेख में हम आपको बताएँगे|
गूगल प्ले स्टोर
हम सभी के फ़ोन में उपलब्ध प्ले स्टोर गूगल द्वारा दिया गया एक application है, जिसकी सहायता से हम कोई भी app अपने फ़ोन में install कर उसका आनंद ले सकते हैं| प्ले स्टोर पर सभी तरह के apps उपलब्ध होते हैं, चाहे वह मुफ्त apps हो या फिर पैसो से सम्बंधित apps हों|
प्ले स्टोर यदि आपके फ़ोन में नही होगा तो आप कोई भी app उसके बिना download नहीं कर सकते हैं| आगे लेख में हम आपको बताएँगे की अपने मोबाइल फ़ोन में प्ले स्टोर को कैसे update करें, उसे मोबाइल फ़ोन में कैसे download करें| प्ले स्टोर को download करने के सभी चरण हम आपको विस्तार से आगे बताएँगे| उन चरणों का पालन कर आप प्ले स्टोर को अपने फ़ोन में download कर सकते हैं, उसे update भी कर सकते हैं|
अपने मोबाइल फ़ोन में प्ले स्टोर कैसे download करें|
अपने मोबाइल फ़ोन में प्ले स्टोर को download करने के सबसे सरल और सटीक चरण हम आपको बताएँगे| हमारे फ़ोन में सभी एंड्राइड ऐप APK ( Android application package) फॉर्म में ही होते हैं, वह APK फॉर्म में ही download भी होते हैं|
- सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल फ़ोन के क्रोम application पर जाना होगा| क्रोम के सर्च बार में आपको Play store download टाइप करना होगा|
- उसके पश्चात् आपके chrome application पर 5-10 ऐसी टॉप sites आएँगी जो रैंक में काफी अच्छी होंगी| इन 5-10 टॉप sites में से आपको सबसे ऊपर सबसे पहली site को क्लिक करना होगा|
- यदि आप चाहें तो https://m.apkpure.com इस website को ही chrome पर ही टाइप कर, गूगल पर सर्च कर सकते हैं|
- Website पर क्लिक करने के बाद आपको प्ले स्टोर ऐप का एक चित्र (Icon) दिखाई देगा| बिल्कुल उसके निचे ही आपको Download का एक विकल्प दिखाई देगा, उस विकल्प का चुनाव कर लें|
- Download विकल्प का चुनाव करते ही प्ले स्टोर ऐप आपके मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल होना शुरू हो जाएगा| Downloading की प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात् आपका मोबाइल फ़ोन प्ले स्टोर ऐप इनस्टॉल के लिए आज्ञा (Permission) मांगेगा| इनस्टॉल की प्रक्रिया पूरी करने के लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन की setting में जाकर वहां से इनस्टॉल एप्स में जाकर allow from this source के विकल्प को ऑन करना होगा| सेटिंग्स में जाकर permisson देने के पश्चात् प्ले स्टोर ऐप आपके मोबाइल फ़ोन में आ जाएगा|
- Download होने के बाद प्ले स्टोर ऐप आपके मोबाइल के बाकी सभी एप्स में दिखाई देने लगेगा|
- प्ले स्टोर के downlaod होने के बाद आपको उस पर क्लिक करना होगा, इस प्रक्रिया को करने के बाद ही आप प्ले स्टोर ऐप की मदद से कोई भी ऐप अपने मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल कर पायेंगे|
- प्ले स्टोर ऐप पर जाने के बाद आपको वहां Add google account का विकल्प दिखाई देगा| वहां पर आपको अपनी G-Mail ID डालनी होगी| यदि आपकी G-Mail ID आपने पहले से ही बना रखी होगी तो आपको Existing विकल्प का चयन करना होगा| और यदि आपकी G-Mail ID नहीं है तो आपको New विकल्प का चुनाव कर अपनी नई mail id बनानी होगी|
- यदि आप Existing विकल्प का चयन करते हैं तो आपको अपने G mail id तथा उसका पासवर्ड डाल कर अगले चरण (Next) पर जाना होगा| Next पर क्लिक करते ही आपको आपके फ़ोन स्क्रीन पर एक Sms प्राप्त होगा, Ok का विकल्प दबाने के बाद आपको फिर next पर क्लिक करना होगा|
- इस प्रक्रिया के बाद आपकी स्क्रीन पर आपको Payment details के कुछ विकल्प नज़र आयेंगे, परन्तु आपको उन्हें नज़रंदाज़ (Skip) करना है|
- इसके पश्चात् आपको दोबारा से आपकी फ़ोन स्क्रीन पर एक Sms प्राप्त होगा, उस Sms में आपको Accept (स्वीकार) का एक विकल्प दिखाई देगा, Accept करते ही आपके फ़ोन में Play store app खुल जाएगा|
- अब आप इस प्ले स्टोर ऐप की सहायता से कोई भी Application, Apps अपने मोबाइल फ़ोन में इन्टरनेट की सहायता से download कर उसका आनंद उठा सकते हैं|
अपने मोबाइल फ़ोन में प्ले स्टोर ऐप को इनस्टॉल (Play Store Download) किस प्रकार करें?
कभी- कभी आपके मोबाइल फ़ोन की सुरक्षा (security) को मद्देनज़र रखते हुए, गूगल क्रोम Unknown source (अज्ञात स्रोत) से कोई भी एप्स download करने की आज्ञा नहीं देता है| तो इस स्तिथि में हमें क्या करना चाहिए वह हम आपको बताएँगे| जिसकी मदद से आप सरल ढंग से अपने मोबाइल फ़ोन में प्ले स्टोर ऐप download कर सकते हैं| निचे दिए गए चरणों को ध्यानपूर्वक पढ़ उनका पालन करें:-
- सर्वप्रथम आपको आपके मोबाइल फ़ोन की Setting Menu में जाना होगा|
- Settings में जाने के बाद आपको Install Unknown apps का विकल्प नज़र आएगा|
- जिस भी app को इनस्टॉल करने में आपको दिक्कत हो रही है, या जिस app को आप इनस्टॉल करना चाहते हैं उसका चुनाव करना होगा|
- App को चुनने के बाद वहां पर Allow from this source के विकल्प को ऑन (Enable) करना होगा|
- इस विकल्प को ऑन करने के पश्चात् आप बिना किसी समस्या एक प्ले स्टोर app को अपने मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते हैं|
अपने मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल प्ले स्टोर ऐप को Update कैसे करें?
आशा है हमारे इस लेख की सहायता से आप प्ले स्टोर को इनस्टॉल और download कैसे करें ये जान गए होंगे| अब यहाँ हम आपको बताएँगे की प्ले स्टोर app को update कैसे करते हैं?
अपने मोबाइल फ़ोन में सभी apps को update करने के लिए प्ले स्टोर app की सहायता लेनी होती है| इसके लिए यह बहुत जरूरी है की आपके मोबाइल फ़ोन का प्ले स्टोर update हो| निचे दिए गए चरणों को ध्यानपूर्वक पढ़ उनका पालन करें:-
- सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल फ़ोन के Play Store App पर जाना होगा|
- उसके बाद आपको वहां दाहिने (Right) की तरफ आपकी अपनी प्रोफाइल का आइकॉन नज़र आएगा उस आइकॉन पर आपको क्लिक करना होगा|
- उस आइकॉन पर क्लिक करने के पश्चात् एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको Manage apps and device का एक विकल्प दिखाई देगा|
- Manage apps and device के विकल्प का चयन करने के बाद दोबारा एक नया पेज खुलेगा|
- उस पेज पर आपको ऊपर दो विकल्प दिखाई देंगे Overview और Manage|
- Overview के विकल्प का चयन करें| वहां आपको All apps up to date का एक विकल्प दिखाई देगा|
- All apps up to date के विकल्प का चयन करने के पश्चात् आपको Pendings downloads में वे सभी apps दिखाई देंगे जिन्हें update करने की जरुरत है|
- Update करने के लिए आपको वहां पर तीन विकल्प दिए गए होंगे:-
- Don’t auto update apps.
- Over any network.
- Over Wi-Fi only.
- इन विकल्पों का चुनाव कर आप अपनी सुविधा के अनुसार अपने app को किसी भी ढंग से update कर सकते हैं|
- इन सभी चरणों का पालन कर आप अपने मोबाइल फ़ोन के प्लेस स्टोर app को ही नहीं बल्कि आपके फ़ोन में उपलब्ध सभी apps को update कर सकते हैं|
हमारे फ़ोन में उपलब्ध प्ले स्टोर का Version (संस्करण) कौन सा है यह किस प्रकार पता करें?
यदि आपके फ़ोन में उपलब्ध प्ले स्टोर का version पुराना होगा तो वह सही तरीके से काम नहीं करेगा| इसीलिए आपको पता होना चाहिए की आपके प्ले स्टोर ऐप का version क्या है! निचे दिए गए चरणों को ध्यानपूर्वक पढ़ उनका पालन करें और जाने की आपके मोबाइल फ़ोन के प्ले स्टोर का version क्या है|
- सर्वप्रथम आपको अपने प्ले स्टोर ऐप पर जाना होगा|
- प्ले स्टोर पर जाने के बाद settings पर जाना होगा|
- Settings में दिए गए about के विकल्प का चुनाव करें|
- About के विकल्प को चुनते ही आपको अपने प्ले स्टोर ऐप के version दिखाई देगा|
- Version पर क्लिक करने के बाद आपको वहां ऊपर एक notification (Pop- Up) दिखाई देगा| उस Pop- Up के दिखाई देने का अर्थ यह है की आपका प्ले स्टोर स्वयं (automatic) ही update हो जाता है|
अपने मोबाइल फ़ोन में प्ले स्टोर द्वारा ऐप कैसे खोजें?
- अपने मोबाइल फ़ोन के Apps section में जाना होगा|
- अपने मोबाइल फ़ोन के प्ले स्टोर ऐप पर जाना होगा|
- प्ले स्टोर ऐप खुलने के पश्चात्|
- प्ले स्टोर ऐप के सर्च बार पर जिस भी ऐप को, या जिस भी content को आप download करना चाहते हैं टाइप कर के उसे आप आसानी से download कर सकते हैं|
निष्कर्ष :- इस लेख की सहायता से हमने आप तक प्ले स्टोर ऐप से जुडी सभी जानकारियाँ सबसे सरलतम ढंग से पहुँचाने की कोशिश की है| प्ले स्टोर ऐप को किस प्रकार downlaod (play store download) करें, update कैसे करें, version कैसे पता करें आदि जानकारियाँ साझा की हैं| यह सभी जानकारियाँ आपके और आपके दोस्तों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी| Play Store App से जुडी किसी भी परेशानी से यदि आप जूझ रहें हैं तो आपको हमारे इस लेख से बहुत सहायता प्राप्त होगी|