राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना के नाम से ही यह स्पष्ट हो जाता है की यह राजस्थान राज्य द्वारा चलाई जा रही एक योजना है| इस लेख में हम आपको इस राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना से सम्बंधित सभी जानकारियों के बारे में विस्तार से बताएँगे| इस योजना के अंतर्गत व्यक्ति किस प्रकार आवेदन कर सकता है? इस योजना का लाभ किस वर्ग के व्यक्तियों को उपलब्ध किया जाएगा? राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना के उद्देश्य तथा लाभ क्या है? आदि बहुत सी जानकारियाँ आपको आगे इस लेख में जानने को मिलेंगी|
यह भत्ता योजना केवल राजस्थान के बेरोजगार व्यक्तियों के लिए ही चलाई गई एक योजना है| इसकी पात्रता के बारे में भी हम आपको आगे बताएँगे| राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना से जुडी हुई सभी जानकारियों को जानने के लिए कृपया कर इस लेख को ध्यानपूर्वक तथा अंत तक जरूर पढ़िएगा|
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना 2022 क्या है?
इस योजना के तहत राजस्थान राज्य के जितने भी बेरोजगार युवा हैं| उन्हें यह भत्ता राशि प्रदान की जाएगी| इस भत्ते को प्रतिमाह के आधार पर उपलब्ध किया जाएगा| राजस्थान राज्य के जितने भी विद्यार्थी युवा ऐसे हैं| जिन्होंने भी 12 वीं कक्षा पास की है या स्नातक डिग्री ले ली है| उनके पास किसी भी प्रकार का कोई रोजगार नहीं है| उन्हें यह बेरोजगारी भत्ता उपलब्ध किया जाएगा|
इस योजना के शुरूआती समय में भत्ता राशि 650 रुपये बेरोजगार लड़कों के लिए तथा 750 रूपए बेरोजगार लड़कियों को यह भत्ता राशि उपलब्ध की जायेगी| हालंकि इस राशि को अब बढ़ा दिया गया है, जो की कुछ इस प्रकार से है| लड़की युवा को 3,500 तथा लड़के युवा को 3,000 रूपए अब इस राजस्थान बेरोजगारी भत्ता के तहत उपलब्ध किये जाते हैं|
जो भी युवा बेरोजगार इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं| वह इसके ऑनलाइन आवेदन भी भर सकते हैं| इस योजना का लाभ आवेदक व्यक्ति को केवल 2 सालों के लिए ही दिया जाएगा| इस समय अवधि के बाद वह इस सेवा का लाभ प्राप्त करने योग्य नही होता है|
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना के उद्देश्य क्या हैं?
- राजस्थान राज्य के युवा पढ़े लिखे होने के बावजूद भी बेरोजगार बैठे हैं| उन्हें उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना|
- जो बेरोजगार युवा बहुत समय से रोजगार की खोज कर रहे हैं| पर उन्हें कोई रोजगार नहीं मिल पा रहा उन्हें इस योजना का लाभ देना|
- हम सभी यह बात बहुत अच्छे से जानते हैं की हमारे देश में बेरोजगारी समस्या दिन प्रतिदिन कितनी बढती जा रही है| इसके चलते बेरोजगार युवाओं की मदद करना|
- जितने भी शिक्षित पढ़े-लिखे युवा हैं| उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करना| ताकि वह अपने लिए इस राशि का उपयोग कर सके|
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना के लाभ क्या-क्या हैं?
यहाँ हम आपको इस राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना से बेरोजगार युवाओं को क्या लाभ प्राप्त होंगे उनके बारे में विस्तार से बताएँगे|
- राज्य के जितने भी छात्र छात्राएं शिक्षित बेरोजगार हैं| उन्हें 2 साल के लिए बेरोजगारी की अवस्था में यह बेरोजगारी भत्ता योजना की सुविधा दी जायेगी|
- जब तक युवा बेरोजगार है| उस समय के लिए वह इस भत्ता राशि का उपयोग कर अपनी निजी या शिक्षा सम्बन्धी जरूरतों को पूरा कर सकता है|
- मासिक रूप में बेरोजगार शिक्षित लड़की को 3,500 तथा बेरोजगार शिक्षित लड़के को 3,000 रुँपये दिए जायेंगे|
- इस बेरोजगार भत्ता का लाभ केवल शिक्षित बेरोजगार युवाओं को ही दिया जाएगा|
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना के आवेदन भरने के लिए अनिवार्य दस्तावेज
यहाँ पर हम आपको यह बताएँगे की इस राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत पंजीकरण करने के लिए व्यक्ति के पास किन दस्तावेजों का होना जरूरी है, तथा कौन से दस्तावेज उसे आवेदन भरते समय अपलोड करने होते हैं|
- आवेदक व्यक्ति का आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- राजस्थान राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र|
- राजस्थान राज्य का Single Sign-On (SSO)
- वर्तमान चालू मोबाइल नंबर जिस पर आपको सभी SMS प्राप्त हो|
- व्यक्ति का पहचान पत्र|
- Income Certificate
- राजस्थान राज्य का भामाशाह प्रमाण पत्र|
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना के लाभ लेने के लिए किन पात्रताओं को पूरा करना आवश्यक है?
यहाँ लेख के इस बिन्दु में हम आपको यह बताएँगे की इस राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना के आवेदन को भरने के लिए आपको किन पात्रताओं को पूरा करना जरूरी होता है|
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए व्यक्ति का राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है|
- जो भी व्यक्ति इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन भरता है| उसके परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम होनी चाहिए|
- राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना का फायदा केवल शिक्षित, पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार को ही उपलब्ध किया जायेगा|
- इसका लाभ लेने के लिए आवेदक व्यक्ति की उम्र कम से कम 21 तथा अधिकतम 35 वर्ष के बीच ही होनी चाहिए|
- जिस व्यक्ति ने शैक्षणिक योग्यता में कम से कम 12 वीं कक्षा पास की हो उसी को इस योजना का लाभ मिलेगा|
- यदि आवेदक ने राजस्थान राज्य की किसी और अन्य भत्ता योजना का लाभ पहले ही ले लिए है तो वह इस राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ नहीं ले सकता है|
- आवेदक व्यक्ति के पास अपनी स्नातक डिग्री (Graduation Degree) या Post Graduate Degree का होना आवश्यक है|
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना 2022 के ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना 2022 योजना के आवेदन भरने के लिए तथा इसका लाभ पाने के लिए आपको निचे हमारे द्वारा दिए गए चरणों का पालन करना होगा|
- इस योजना के आवेदन करने के लिए सबसे पहले व्यक्ति को ‘Department of Skill Employment and Entrepreneurship’ की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
- इस अधिकारिक website पोर्टल पर क्लिक करते ही आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे|
- होम पेज पर आपको ‘JOB SEEKERS’ का एक section दिखाई देगा|
- आपको वहां पर दिए गए ‘Apply for Unemployment Allowance’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा|
- इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा| इस पेज पर दाहिने (Right) की ओर आपको ‘login’ विकल्प दिया गया होगा|
- आपको इस login विकल्प को चुनना होगा| इसका चुनाव करते ही आपके सामने एक नया पेज open होगा|
- अब आपको Digital Identity (SSOID/Username) तथा Password को दर्ज करना होगा|
- इसके पश्चात् स्क्रीन पर दिखाई दे रहे captcha code को भी बॉक्स में दर्ज करना होगा| अब आपको login विकल्प पर क्लिक करना होगा|
- जैसे ही आप login विकल्प पर क्लिक करते हैं| आपके सामने एक application form open हो जायेगा|
- इस application form में पूछी गई सभी जानकारियों को आपको उचित ढंग से भरना होगा| जानकारियों को भरने के बाद आपको submit विकल्प का चुनाव करना होगा|
- इस तरह से आप इस भत्ता योजना के तहत आवेदन कर पायेंगे|
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना के आवेदन का application status कैसे देखें?
- अपने application status को जानने के लिए सबसे पहले व्यक्ति को इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
- Website के होम पेज पर आ जाने के बाद आपको Job Seekers section में ‘Unemployment Allowance Status’ का एक विकल्प दिखाई देगा| आपको दिए गए इस विकल्प को चुनना होगा|
- इस विकल्प का चुनाव करते ही आपके स्क्रीन पर एक नया पेज आ जायेगा| इस पेज पर आपको अपना Registration number, Date of birth तथा Mobile number दर्ज करना होगा|
- इन मांगी गई जानकारियों को दर्ज करने के बाद आपको स्क्रीन पर दिखाई दे रहे search विकल्प का चुनाव करना होगा|
- इसका चुनाव करते ही आपकी स्क्रीन पर आपका application status आ जायेगा|
इस योजना की अधिकारिक website पर job status update करने की प्रक्रिया
- Job status को update करने के लिए व्यक्ति को सबसे पहले इसके अधिकारिक website पर जाना होगा|
- इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करते ही आप इसके होम पेज पर आ जायेंगे|
- होम पेज पर आपको job seekers section मे ‘Update Job Status’ का विकल्प दिखाई देगा|
- आपको दिए गए इस विकल्प को चुनना होगा| इसका चुनाव करने के बाद आप एक नए पेज पर आ जायेंगे|
- यहाँ पर आपको Username, Password, तथा स्क्रीन पर दिया गया captcha code दर्ज करना होगा|
- अब आपको login विकल्प पर क्लिक करना होगा| इस login विकल्प को चुनने के बाद आपके सामने आपका आवेदन फॉर्म आ जायेगा|
- अब आप अपनी जरुरत के अनुसार इस फॉर्म में अपना जॉब स्टेटस को अपडेट कर सकते हैं|
इस योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर contact details कैसे देखें?
यदि किसी भी व्यक्ति को इस योजना से सम्बंधित किसी भी तरह की और जानकारियों को जानना है या किसी तरह की कोई पूछताछ करनी है, तो वह निचे दिए गए चरणों का पालन कर संपर्क सूत्र प्राप्त कर सरलता से पूछताछ कर सकता है|
- Contact details को जानने के लिए सबसे पहले व्यक्ति को इसकी अधिकारिक website पर जाना होगा|
- अधिकारिक website पर आ जाने के बाद आप इसके होम पेज पर आ जाएंगे|
- यहाँ पर आपको Contact Us का एक विकल्प दिखाई देगा| आपको दिए गए इस विकल्प को चुनना होगा|
- इस विकल्प का चुनाव करते ही आपके सामने contact सम्बन्धी सभी जानकारियाँ आ जायेंगी|
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना कि ऑफिसियल वेबसाइट द्वारा E-registration card को कैसे प्रिंट करें?
- E-Registration card को प्रिंट करने के लिए सबसे पहले व्यक्ति को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा|
- होम पेज पर आ जाने के बाद आपको Job seekers section में ‘Print E-Registration Card’ का एक विकल्प दिखाई देगा|
- इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज open होगा| यहाँ पर आपको अपना registration number दर्ज करना होगा|
- इसके पश्चात् आपको ‘Send OTP’ विकल्प पर क्लिक करना होगा|
- Send OTP विकल्प को चुनने के बाद आपके द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा| जिसे आपको OTP box में दर्ज करना होगा|
- इसके बाद आपको ‘Verify’ विकल्प पर क्लिक करना होगा|
- अब आपकी स्क्रीन पर आपका Registration Card आ जाएगा| आप इसे अपने मोबाइल फ़ोन में downlaod कर सकते हैं तथा प्रिंट भी करवा सकते हैं|
निष्कर्ष (Conclusion)
हमारे द्वारा इस विषय की उपलब्ध की गई सभी जानकारियाँ आपके लिए बहुत ही उपयोगी रही होंगी| राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना से जुडी सभी जानकारियों को सही से जानकार आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं|
आशा करते हैं की यह जानकारी आपके लिए ज्ञानवर्धक रही होगी| इस विषय से सम्बंधित प्रश्न हमसे पूछने के लिए तथा लेख से जुड़ा कोई भी सुझाव देने के लिए आप हमसे comment section द्वारा साझा कर सकते हैं| आपके द्वारा दिए गए सुझाव हमारे लिए बहुत उपयोगी साबित होते हैं|
यह भी पढ़ें|