त्यागपत्र /इस्तीफ़ा लिखने के विभिन्न तरीकें (Resignation Letter Format ): इस लेख के जरिए आज हम आपको बताएँगे की किसी भी नौकरी जैसे किसी स्कूल, कॉलेज,बैंक आदि नौकरियों के पदों से त्यागपत्र (Resignation Letter) देने के लिए पत्र कैसे लिखते हैं? इस लेख के जरिए हम आपको यह भी बताएँगे की इस्तीफा देते और लिखते समय किन बातों का ख़ास ख्याल रखना चाहिए|
कंपनी को इस्तीफा पत्र (Resignation Letter Format )
सेवा में,
श्रीमान प्रबंधक महोदय
राठी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी (आपकी कंपनी का नाम)
नई दिल्ली
विषय:- कंपनी को इस्तीफा देने हेतु पत्र|
महोदय,
सविनय विनम्र निवेदन यह है कि मै रजत कुमार (आपका नाम) आपकी कंपनी में पिछले 6 वर्षो से जूनियर लेखक (आप जिस पद पर कार्यरत थे उस पद का नाम) के पद पर काम कर रहा हूँ| अभी फिलहाल ही मैंने एक सरकारी पद के लिए आवेदन दिया था, जिसमे मेरा चयन हो गया है| लखनऊ क्षेत्र के सरकारी लेखाकार विभाग में मेरा चुनाव हो गया है| मुझे 1 हफ्ते में इस पद का पदाभार संभालना होगा| इस कारण जिस वर्तमान पद पर मै कार्यरत हूँ, उस पद से मै इस्तीफा दे रहा हूँ|
अपने इस कार्यकाल के दौरान मैंने आपसे और अपने साथ कार्य कर रहे साथियों से बहुत कुछ सीखा है| लेकिन अब मै अपनी सेवा जारी नहीं रख पाऊंगा| आप मेरा इस्तीफ़ा स्वीकार करें|
धन्यवाद|
आपका विश्वसनीय
रजत कुमार
जूनियर लेखाकार
राठी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी
नई दिल्ली
दिनांक- 2/04/20*
हस्ताक्षर (आपके हस्ताक्षर)
अध्यापक पद से इस्तीफ़ा देने के लिए पत्र (Resignation Letter Format )|
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
महाराणा प्रताप स्कूल
सेक्टर-24, रोहिणी
विषय:- शिक्षक पद से इस्तीफ़ा देने हेतु प्रधानाचार्य को पत्र|
महोदय,
सविनय विन्रम निवेदन यह है कि मेरा नाम रविश सिंह है| मै आपके विद्यालय में पिछले 1 वर्ष से कार्यरत हूँ| अभी फिलहाल ही मेरा चुनाव सरकारी स्कूल में हो गया है, हिंदी विभाग क्षेत्र में ही| इसी कारणवश मैंने इस्तीफ़ा देने का फैसला किया है|
मैंने पिछले 1 वर्ष में आपसे और अपने सहध्यापकों से बहुत कुछ सीखा है| लेकिन अब मै इस स्कूल के प्रति अपनी सेवा जारी नहीं कर पाऊंगा|
अतः मेरा आपसे विनम्र निवेदन है की मेरे इस वर्तमान पद से मुझे मुक्त करें| मै आशा करता हूँ की यह स्कूल सदैव उन्नति की ओर ही बढे|
धन्यवाद|
आपका विश्वसनीय
रविश सिंह
हिंदी विभाग अध्यापक
महाराणा प्रताप स्कूल
सेक्टर-24, रोहिणी
नई दिल्ली
दिनांक- 2/04/20*
हस्ताक्षर (आपके हस्ताक्षर)
स्वास्थ्य कर्मचारी के पद से इस्तीफ़ा देने हेतु पत्र (Resignation Letter Format )
सेवा में,
श्रीमान स्वास्थ्य अधिकारी महोदय
(कार्यालय का नाम)
सेक्टर-24, रोहिणी (कार्यालय का पता)
विषय:- स्वास्थ्य कर्मचारी के पद से इस्तीफ़ा देने हेतु पत्र|
महोदय,
सविनय विनम्र निवेदन यह है कि मेरा नाम सुमित साहू है| मै पिछले 6 वर्षो से आपके कार्यालय में स्वास्थ्य कर्मचारी के पद पर कार्य कर रहा था, परन्तु अभी फिलहाल मेरे एक आवेदन भरने के पश्चात् मेरा चुनाव किसी दूसरे कार्यालय में मैनेजर पद पर हो गया है | उस पद का कार्यभार सँभालने के लिए मुझे इस पद से इस्तीफ़ा देना होगा|
इतने लम्बे वक़्त से मै आपके कार्यालय में कार्यरत रहा, इस दौरान मुझे बहुत से बातें, जानकारियाँ सिखने को जानने को मिली| इन 6 वर्षो का मेरा अनुभव बहुत ही अच्छा रहा है|
अतः आपसे अनुरोध है की मेरा इस्तीफ़ा स्वीकार करें|
धन्यवाद|
आपका विश्वसनीय
सुमित साहू
स्वास्थ्य कर्मचारी
स्वास्थ्य कार्यालय
सेक्टर-24, रोहिणी
नई दिल्ली
दिनांक- 2/04/20*
हस्ताक्षर (आपके हस्ताक्षर)
बैंक के पद से इस्तीफ़ा देने हेतु पत्र (Resignation Letter Format )
सेवा में,
श्रीमान बैंक मैनेजर महोदय
भारतीय रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया
द्वारका-21
दिल्ली
विषय:- बैंक कर्मचारी पद से इस्तीफ़ा देने के लिए पत्र|
महोदय,
सविनय नम्र निवेदन यह है कि मेरा नाम प्रभात कुमार है मै आपकी ब्रांच में 5 सालों से कार्यरत हूँ| मैंने लगातार 5 वर्षो से मुख्य सहायक पद पर रहकर अपनी सेवा इस बैंक की ब्रांच को दी है|
हमारी बैंक की नीतियों के अनुसार यदि किसी व्यक्ति को अपने पद से इस्तीफ़ा देना होता है, तो उस अधिकारी को एक महिना पहले ही सूचित करना होता है| हमारी बैंक ब्रांच की इस नीति को ध्यान में रखते हुए मैंने आपको ये इस्तीफ़ा पत्र लिखा है|
अतः इस पत्र के द्वारा मै आपको यह सूचित करना चाहता हूँ की मेरा चयन बैंक मैनेजर के पद पर हुआ है| अगले 1 महीने बाद मुझे उस पद पर कार्यरत होना होगा| इस कारण मेरा आपसे यह आग्रह है की आप मेरा इस्तीफ़ा स्वीकार करें| मैंने अपने 5 वर्षो का कार्यकाल इस बैंक ब्रांच में दिया है, मेरा यह अनुभव बहुत ही अच्छा रहा है, तथा साथ में कार्य कर और अधिकारियों से भी मुझे बहुत कुछ सिखने को मिला है|
धन्यवाद|
आपका विश्वसनीय
प्रभात कुमार
बैंक मुख्य सहायक पद पर कार्यरत
भारतीय रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया
द्वारका-21
दिल्ली
दिनांक- 2/04/20*
हस्ताक्षर (आपके हस्ताक्षर)
मुख्य सम्पादक (Editor Chief) को इस्तीफ़ा देने हेतु पत्र|
सेवा में,
श्रीमान मुख्य सम्पादक महोदय
नवभारत टाइम्स (आप जिस पत्र के स्टूडियो में कार्यरत है उस पत्र का नाम)
नॉएडा-34
दिल्ली NCR
विषय:- समाचार पत्र में मुख्य संपादक को इस्तीफे के लिए पत्र|
महोदय,
सविनय विनम्र निवेदन यह है की मै आपके समाचार पत्र में पिछले 9 वर्षो से सहायक सम्पादक के रूप में कार्यरत रहा, मेरा नाम विनोद कुमार है| मेरा चुनाव मुख्य संपादक के रूप में अन्य पत्र में हुआ है| मुझे 4 दिन के भीतर मुख्य संपादक का पदोभार संभालना है| इस कारणमेरा आपसे आग्रह है की अप मेरा यह त्यागपत्र स्वीकार कर मुझे सेवा मुक्त करें|
अतः मै आपसे कहना चाहता हूँ की मेरा पिछलें 9 वर्षो का अनुभव बहुत ही यादगार रहा है|
धन्यवाद|
आपका विश्वसनीय अधिकारी
विनोद कुमार
सहायक संपादक पद पर कार्यरत
नवभारत टाइम्स
नॉएडा-34
दिल्ली NCR
दिनांक- 2/04/20*
हस्ताक्षर (आपके हस्ताक्षर)
अपना त्याग् पत्र लिखते समय ध्यान देने योग्य कुछ बातें:-
- अपना त्याग पत्र (Resignation Letter) लिखते समय यह सुनिश्चित जरूर आकर लें, की आप कितने वर्षो तक उस कंपनी में कार्य किया हैं, अपने कार्यकाल की सीमा अपने त्याग पत्र में जरूर लिखना चाहिए|
- त्यागपत्र देते समय आप यह जरूर सोच लें की आपका यह कदम सही है या नहीं| इस्तीफ़ा देने से पहले अच्छे से सोच-विचार जरूर कर लें|
- अपना त्यागपत्र यदि आप स्वयं अपने सीनियर अधिकारी (Boss) को देंगे तो ज्यादा बेहतर होगा| विनम्रता से एकांत में बैठकर बात करें|
- त्यागपत्र देते समय यह ध्यान रखें की अपने साथ में काम कर रहे सहकर्मियों से भेंट (मिलने) करने जरूर जाए|
निष्कर्ष:- इस लेख द्वारा हम आपको इस्तेफें से जुडी सभी जानकारियाँ उपलब्ध कराना चाहते हैं| इस लेख में हमने आपको विभिन्न तरीको के इस्तेफों के प्रारूप (Format) लिखकर दिखाए हैं| आशा करते है इस लेख की सहायता से आपका कार्य सरल हो सके|