Union Bank of India Cheque Book Request Letter Format

चेक बुक जारी करने के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया या और किसी बैंक को पत्र (Union Bank of India Cheque Book Request Letter Format) कैसें लिखें?

किसी भी बड़ी रकम की लेन-देन के लिए चेक बुक की जरूरत पड़ती है| चेक बुक से हमारा कार्य भी बहुत आसान हो जाता है| हमें लम्बी लाइनों में खड़े रह कर देर-देर तक इंतज़ार करने की आवश्यकता नही होती है| कभी किसी व्यक्ति की चेक बुक यदि खो जाए या उसकी चेक बुक खत्म हो जाए, तो भी वह दूसरी चेक बुक के लिए आवेदन किस प्रकार कर सकता है| यह भी हम आपको इस लेख में बताएँगे|

आज इस लेख में हम आपको बताएँगे की किस तरह से आप बैंक से चेक बुक जारी करने के लिए आवेदन कर सकते हैं| चेक बुक से जुड़े सभी प्रश्नों के उत्तर आपको हमारे इस लेख में सही ढंग से मिल जायेंगे| कुछ सामान्य पूछे गए प्रश्नों के भी उत्तर हम आपको FAQ द्वारा देंगे|

सटीक जानकारी और सही प्रारूप जानने के लिए इस लेख को जरूर अंत तक पढियेगा|

बैंक को लिखा जाने वाला पत्र औपचारिक होता है? तथा किन बातों का ख्याल ऐसे पत्रों को लिखते समय रखना पड़ता है?

हाँ! बैंक को लिखा जाने वाला पत्र औपचारिक पत्र (Formal Letter) होता है|

ऐसे औपचारिक पत्र लिखते हुए हमें कुछ प्रारूपों का पालन अवश्य ही करना होता है, और केवल हमें ही नहीं जो भी पत्र बैंक को लिखे जाते है, चाहे उस पत्र को कोई भी व्यक्ति लिखे, उन्हें इसी फॉर्मेट का पालन करना पड़ता है|

कुछ विशेष बिंदु –

  • पत्र में बैंक के नाम के साथ-साथ उसकी ब्रांच का पूरा पता भी पत्र में जरूर लिखना चाहिए|
  • तारीख लिखना बिलकुल न भूलें|
  • यदि आपका चेक बुक खोया है, तो वह किस स्थान तथा किस दिन/ तारीख को खोया है| यह भी पत्र में बताना आवश्यक है|
  • पत्र लिखते समय गलतियां न करें बार-बार|
  • पत्र में सरल भाषा का उपयोग किया जाना चाहिए|
  • सरल-सरल दो से तीन खंडो में अपना पत्र बाँट कर लिखें|

यदि आप ऊपर दी गई बातों का ख्याल पत्र को लिखते समय कर लेते हैं, तो आपका पत्र बहुत ही अच्छा लिखा जा सकता है|

उदाहरण 1 : चेक बुक के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को आवेदन पत्र (Union Bank of India Cheque Book Request Letter Format)

सेवा में,

शाखा प्रबंधक महोदय

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया

सेक्टर- 18, द्वारका

दिल्ली

दिनांक – 22 जून, 2022

विषय :- चेक बुक जारी करने के लिए मैनेजर को पत्र|

आदरणीय सर,

मैं आपको यह सूचित करना चाहती हूँ, की मेरा बैंक खाता आपके ब्रांच में पिछले 4 सालों से हैं| मेरा नाम सरला मेहरा है| मेरा खाता नंबर 56786**** है| मैं आपकी पुरानी तथा बहुत ही विश्वसनीय ग्राहक़ हूँ|

मेरा आपसे यह निवेदन है की मैंने मेरा खाता खुलवाते समय बैंक ब्रांच से चेक बुक जारी (issue) नहीं करवाई थी| इसलिए मैं अब आपकी ब्रांच से अपने खाते की चेक बुक जारी करवाना चाहती हूँ|

अपने खाते से जुड़े सभी दस्तावेज मैंने इस पत्र के साथ संकलित कर दिए है| आशा करती हूँ की आप मुझे मेरी चेक बुक जल्द से जल्द जारी कर देंगे|

धन्यवाद|

खाताधारक का नाम – सरला मेहरा

पता – 62/10 विकासपूरी

दिल्ली – 110043

खाता संख्या – 56786****

मोबाइल नंबर – 76869*****

खाता वर्ग (Account type) – Saving Account/ Current Account

हस्ताक्षर –

उदाहरण 2 : चेक बुक पूरी भर जाने पर नई चेक बुक जारी करने के लिए बैंक को पत्र(Union Bank of India Cheque Book Request Letter Format)

62/10 विकासपूरी

मृणाल कॉलोनी

दिल्ली – 110043

सेवा में,

शाखा प्रबंधक महोदय

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया

सेक्टर- 18, द्वारका

नई दिल्ली

दिनांक – 22 जून, 2022

विषय :- नई चेक बुक जारी करने के लिए मैनेजर को पत्र|

आदरणीय सर,

मेरा नाम शिला खन्ना है| मेरा बचत खाता आपके बैंक ब्रांच में है| पिछले 12 सालों से मेरा खाता आपकी ब्रांच में है|

मेरी चेक बुक पूरी तरह से खत्म हो गई है| इसलिए मेरा आपसे यह निवेदन है की आप मुझे नई चेक बुक जारी करें| मैं एक कम्पनी की मैनेजर हूँ| मुझे कुछ जरूरी लेन-देन 4 दिनों के भीतर ही करनी है|

मेरा आपसे निवेदन है की आप इन 4 दिनों के भीतर ही मुझे मेरी दूसरी चेक बुक जारी करने का कष्ट करें|

आशा है की आप मेरी यह परिस्थिति समझ कर मुझे यह चेक बुक जल्द से जल्द जारी करेंगे|

धन्यवाद|

खाताधारक का नाम – शिला खन्ना

खाता संख्या – 56786****

मोबाइल नंबर – 76869*****

खाता वर्ग (Account type) – Saving Account/ Current Account

हस्ताक्षर –

उदाहरण 3 : चेक बुक के खो जाने पर नई चेक बुक जारी करने के लिए बैंक को पत्र(Union Bank of India Cheque Book Request Letter Format)

सेवा में,

शाखा प्रबंधक महोदय

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया

सेक्टर- 18, द्वारका

दिल्ली

दिनांक – 22 जून, 2022

विषय :- दूसरी चेक बुक जारी करने के लिए मैनेजर को पत्र|

आदरणीय सर,

मैं आपको यह बताना चाहती हूँ की अभी कुछ दिन पहले ही अपने काम के चलते मुझे मेरेट जाना पड़ा था| क्यूंकि मैं वहां अपने बिजनेस के कार्य से गई थी| इसलिए अपने साथ बैंक की चेक बुक भी लेकर गई थी| और वहां पर मेरी चेक बुक कहीं खो गई |

मैंने इसकी FIR भी दर्ज करवा दी है, और इस पत्र के साथ FIR की नक़ल भी संकलित कर दी है| मैं यह चाहती हूँ,की आप मेरी नई चेक बुक जल्द से जल्द जारी कर दें| ताकि मेरे सभी कार्य सुचारू रूप से चलते रहें| मैं आपकी बहुत आभारी रहूंगी|

आशा करती हूँ की मेरे निवेदन पर ध्यान देकर आप यह कार्य जल्द समाप्त करवा देंगे|

धन्यवाद|

खाताधारक का नाम – सरला मेहरा

पता – 62/10 विकासपूरी

दिल्ली – 110043

खाता संख्या – 56786****

मोबाइल नंबर – 76869*****

खाता वर्ग (Account type) – Saving Account/ Current Account

हस्ताक्षर –

FAQ’s (Frequently Asked Questions)

1.ATM card जारी करवाने के लिए पत्र लिखने के लिए भी ऐसे ही प्रारूप का सहारा लेना पड़ता है?

उत्तर- हाँ| बिलकुल इसी पत्र के प्रारूप का पालन कर आप बैंक से ATM card जारी करवाने के लिए भी पत्र लिख सकते है| बस आपको थोड़े बदलाव विषय तथा कारण में करने पड़ सकते हैं|

2. चेक बुक खो जाने पर FIR करनी होती है?

उत्तर – यदि आपके चेक बुक का कोई भरा हुआ पन्ना कहीं खो जाता है तो यह आपके लिए समस्या की बात हो सकती है| और यदि आपकी पूरी चेक बुक ही कहीं खो गई है तो आपके लिए कोई ख़ास खतरे की बात नही है| पर किसी भी आर्थिक नुकसान से बचने के लिए और एक ज़िम्मेदार नागरिक होने के कारण आपको चेक से जुडी पूरी जानकारी के साथ पुलिस स्टेशन में जाकर FIR जरूर दर्ज करवानी चाहिए|

निष्कर्ष (Conclusion)

हमारे द्वारा लिखे गए इस लेख से आपकी चेक बुक से जुडी सभी समस्याएँ और प्रश्न दूर हो गए होंगे| आज का युग आधनिक युग है| जहाँ सभी व्यक्ति अपना समय बचाने का बहुत प्रयास करते हैं| और ऐसा करना सही भी है| इस कोरोना काल में व्यक्ति जितनी भीड़-भाड़ की जगहों पर जाने से बच सकते हैं जरुर बचें|

आशा है की आप हमारे इस लेख की सराहना करते होंगे, यह आपके लिए बहुत ही informative topic रहा होगा| आपके सुझाव और प्रश्न आप हमसे कमेंट बॉक्स द्वारा साझा कर सकते हैं|

Also Read :

Leave a Comment