आज के समय में अगर आप किसी भी Computer Language को सीखने का चयन करना प्रारंभ करते है तो सबसे पहले आपको Python सीखने को कहा जाता है। आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर क्यों लोग Python को सीखने पर इतना जोर दे रहे है और ऐसा क्या ख़ास है इस Computer Programming Language में?
इस article में हम आपको बतायेंगे की Python ने किस प्रकार आज के समय में Data Science और Machine Learning को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है।
इस आर्टिकल तो पूरा पढ़िए और जानिए क्या है पाइथन और कैसे यह सभी कंप्यूटर भाषाओं से अलग है।
“Python एक बहुत ही High Level Programming Language है जिसका प्रयोग सामान्य कार्यो के लिए किया जाता है। यह Programming Language ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड है और साथ ही साथ काफी intrective भी है।”
इस computer language में अन्य सभी भाषाओ से कुछ अलग विशेषताये है जैसे की इसमें होने वाला {} का प्रयोग। Python का Code Syntax काफी आसान और सरल है। इसीलिए इस भाषा को सीखना भी काफी आसान है।
पाइथन के interpreter को Linux ,Windows और Mac के साथ भी प्रयोग किया जा सकता है। Linux Panel पर इसे directly execute किया जा सकता है। यह भाषा General Public License के द्वारा एकदम फ्री और Open Source है।
पाइथन का इतिहास – History of Python
इसे शुरुआत में 1991 में Guido van Rossum द्वारा डिज़ाइन किया गया था और इसे Python Software Foundation द्वारा विकसित किया गया था। इस भाषा को मुख्य रूप से कोड पठनीयता पर जोर देने के लिए विकसित किया गया था, और इसके Syntex काफी कम लाइन्स में ही बड़े प्रोग्राम लिख सकते है।
1980 के दशक के उत्तरार्ध में, इतिहास लिखा जाने वाला था। यह वह समय था जब पायथन पर काम शुरू हुआ था। इसके तुरंत बाद, Guido van Rossum ने 1989 के दिसंबर में Centrum Wiskunde & Informatica (CWI) द्वारा अपना Application आधारित काम करना शुरू किया जो नीदरलैंड में स्थित है। इसे सबसे पहले एक हॉबी प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया था।
जिस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में पायथन को सफल बताया गया है वह एबीसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है, जिसमें अमीबा ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ इंटरफेस था और इसमें exception handling की सुविधा थी।
Features of Python in Hindi – Python की विशेषताये हिंदी में
वैसे तो Python ऐसी भाषा है जिसमे बहुत सारी विशेषताये है लेकिन हम कुछ विशेष features को यहाँ दर्शा रहें है:
कोड करने के लिए आसान
- Free एंड Open Source
- ऑब्जेक्ट-ओरिएंटेड भाषा
- GUI Programming Support
- High-Level Language
- Python is Portable language
ये कुछ महत्वपूर्ण विशेषताये है जो इस Programming Language को कुछ बेहतरीन computer language में से एक बनाती है।
Python Data Types in Hindi
इस भाषा में इन Data Types का प्रयोग किया जाता है:
- संख्यात्मक
- अनुक्रम
- बूलियन
- सेट
- शब्दकोश

निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने बहुत ही सही प्रकार से समझाया है की What is Python in Hindi। आशा करते है आपको ये समझ आया होगा। अगर पाइथन भाषा से सम्बंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
यह भी पढ़े:
Wonderful article. fascinating to read an excellent blog.bookmarked this site and wait for your upcoming latest updates. Check here New Ration Card Updates . Thanks !
नाइस पोस्ट । आपका समझाने का तरीका बहुत ही अच्छा है। धन्यवाद। PMAY List की सभी जानकारी के लिए दिए गए लिक पर क्लिक करें , ओर पाए सरकारी नौकरी