Write a letter to your father for money

अपने पिता से पैसे मांगने, आज्ञा मांगने, अपनी पढाई के बारे में बताने आदि के लिए पत्र (How to write a Letter to your Father for Money, to take permission, to tell about your studies etc) किस प्रकार लिखें? :

आज इस विषय को आपके साथ साझा कर हम आपको बताएँगे की किस तरह से कोई विद्यार्थी अपने पिता को अपना हाल बताने या अपनी जरूरतों के लिए पैसे मांगने के लिए किस तरह से पत्र लिख सकता है| कभी-कभी व्यक्ति को अपनी पढाई के कारण, नौकरी के कारण अपने घरों से दूर रहना पड़ता है, तो वह ऐसे पत्र लिख अपने अभिभावक (Guardian) को अपनी जानकारी/ हाल चाल, अपनी जरुरत के चलते पैसों की मांग करने के लिए आराम से पत्र लिख सकते हैं|

किन बिन्दुओं को ऐसे पत्रों में शामिल करना आवश्यक है?

जैसा की हम जानते हैं की पत्र दो तरह के होते है एक औपचारिक पत्र (Formal Letter) और दूसरा अनौपचारिक पत्र (Informal Letter) इन दोनों पत्रों में एक ख़ास तरह का अन्तर होता है| औपचारिक पत्र हम किसी ऑफिसियल डिपार्टमेंट के लिए लिखते हैं| और अनौपचारिक पत्र हम अपने दोस्तों, रिश्तेदारों आदि को लिखते हैं|

निचे कुछ चरणों द्वारा हम बताएँगे की आपको इस तरह के पत्र लिखते समय किन बिन्दुओं का विशेष ख्याल रखना चाहिए-

  • पत्र में तारीख लिखना आवश्यक होता है|
  • जिस व्यक्ति को आप पत्र लिख रहें हैं, उसका पूरा नाम और पूरा पता पत्र में जरूर लिखें|
  • पत्र को पूरी सफाई से सुन्दर लेख में लिखें, ताकि पढने वाले व्यक्ति को आपकी बात आसानी से समझ सके|
  • पत्र में विषय का लिखा हुआ होना आवश्यक है|
  • पत्र लिखते समय गलतियां न करें|

Example 1: Write a letter to your father for money

उदाहरण 1 : अपने पिता को अपने पढाई के बारे में बताने के लिए पत्र|

75- किशन कॉलोनी

गलीनंबर – 6

दिल्ली

दिनांक – 18 जुलाई, 2022

प्रिय पिता जी,

मुझे आपका पत्र प्राप्त हुआ| मैं बिलकुल स्वस्थ हूँ और आशा करती हूँ आप सभी भी वहां स्वस्थ होंगे| आपने अपने पत्र में मुझे मेर भाई और माता का हाल चाल भी बता ही दिया था| आपने पत्र द्वारा मुझसे मेरे पढाई के बारे में पुछा था, तथा मैं रोजमर्रा किन गतिविधियों (Activities) को करती हूँ यह भी पुछा था|

मैं आपको बताना चाहती हूँ की मैं सुबह जल्दी उठ जाती हूँ| उठ जाने के बाद मै अपना बिस्तर स्वयं ठीक करती हूँ| उसके बाद मै आपना योग पूरा कर नाश्ता करती हूँ| जैसा की आपने मुझे बताया था की व्यक्ति को उपन्यास (Novel) पढना बहुत आवश्यक होता है, उससे उसके जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं| तो मै मशहूर लेखक प्रेमचंद जी का उपन्यास “गोदान” इस समय पढ़ रही हूँ|

कॉलेज जाकर मैं नियमित रूप से अपने लेक्चर (Lecture) लेती हूँ| वहां से मिले प्रोजेस्ट मैं समय पर तैयार कर जमा करवाती हूँ| केवल पढाई-लिखाई ही नहीं मैं कॉलेज के Extra Curricular Activities में भी भाग लेती हूँ| इस समय भी मैं एक थिएटर कर रही हूँ| अपने विषयों के अंक मैं आपको पत्रों द्वारा बताती रहती हूँ|

आशा करती हूँ की मैं आपकी सभी उम्मीदों को पूरा कर रही हूँ| यदि आप कुछ और बदलाव चाहते हैं तो पत्र लिख मुझे जरूर बताएं|

आपकी प्रिय पुत्री|

सुमन वर्मा|

हस्ताक्षर –

Example 2 : Letter to your Father to take permission for School trip

उदाहरण 2 : स्कूल ट्रिप के लिए आज्ञा मांगने के लिए पिता को पत्र|

75- किशन कॉलोनी

गलीनंबर – 6

दिल्ली

दिनांक – 18 जुलाई, 2022

प्रिय पिता जी,

नमस्ते! मैं आपको इस पत्र द्वारा यह बताना चाहती हूँ की मेरे कॉलेज ने अगले माह की 1 तारीख को गोवा जाने की एक ट्रिप आयोजित की है| इस ट्रिप पर मेरे साथी मेरे कुछ कॉलेज शिक्षक तथा कॉलेज सीनियर्स भी जायेंगे|

इस ट्रिप पर मैं जाना चाहती हूँ| यह ट्रिप हमारे लिए बहुत ही यादगार होगी| आने के पश्चात इस यात्रा की एक रिपोर्ट भी हमें बनानी होगी|

आप भी जानते हैं की मै अभी तक कहीं भी बाहर घुमने क लिए नही गई हूँ| इस यात्रा से मुझे बहुत कुछ सिखने को मिलेगा| इस ट्रिप के लिए मुझे 5,000 रूपए कॉलेज प्रशासन में1 हफ्ते के भीतर जमा करवाने होंगे|

आशा है की आप मुझे इस कॉलेज ट्रिप पर जाने की अनुमति प्रदान करेंगे|

भाई को मेरा प्यार, माता को मेरा नमस्ते|

आपकी प्रिय पुत्री|

गीता|

Example 3 : Write a letter to your father for money

उदाहरण 3 : पिता से पैसे मांगने के लिए पत्र|

75- किशन कॉलोनी

गलीनंबर – 6

दिल्ली

दिनांक – 18 जुलाई, 2022

प्रिय पिता जी,

नमस्कार! भाई- बहन को मेरा प्यारा माता को मेरा सादर प्रणाम| मेरी पढाई-लिखी बहुत ही अच्छी चल रही है| मै भी एकदम स्वस्थ हूँ| आशा है की मेरे छोटे भाई बहन की पढाई भी अच्छी चल रही होगी|

आपको यह जानकर बहुत ख़ुशी होगी की इस बार भी मै बहुत ही अच्छे अंको से पास हुई हूँ| मैंने यह पत्र आपको इसलिए लिखा है, क्यूंकि मेरे स्कूल में एक quiz प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है| जिसके पंजीकरण (Registration) के लिए मुझे 700 रुपयों की आवश्यकता है| जो पैसे आपने इससे पहले भेजे थे, वह खत्म हो गए हैं| इसलिए इस पत्र द्वारा मुझे आपसे पैसों की मांग करनी पड़ी|

आशा करती हूँ की आप जल्द से जल्द मुझे यह पैसे भेज देंगे| तथा मै यह उम्मीद करती हूँ की हम जल्द ही मिलेंगे|

आपकी प्यारी पुत्री

अंजलि प्रजापति

Example 4 : Write a letter to your father for money

उदाहरण 4 : नई साइकिल खरिदने के लिए पिता को पत्र|

75- किशन कॉलोनी

गलीनंबर – 6

दिल्ली

दिनांक – 18 जुलाई, 2022

प्रिय पिता जी,

पत्र द्वारा मुझे आपका प्यारा और आशीर्वाद मिला| मैं यहाँ एकदम स्वस्थ हूँ| आशा है की आप और माता भी अच्छे होंगे| मेरी पढाई भी अच्छी चल रही है|

मै आपको यह कहना चाहती हूँ की मेरा कॉलेज मेरे स्थान से जहाँ मैं pain guest बनकर रहती हूँ | वहां से कुछ दूरी पर ही है| यह दूरी मै बस द्वारा तय करती हूँ| पर अब मुझे लगता है की इस दूरी को मैं साइकिल द्वारा भी आराम से तय कर सकती हूँ| जिससे मेरे रोज के किराए की भी बचत होगी|

इसलिए मैं चाहती हूँ की आप मेरे लिए एक साइकिल खरीद दें| मुझे किसी तरह की ख़ास साइकिल की आवश्यकता नहीं है| मुझे एक सस्ती, अच्छी और साधारण साइकिल चाहिए| आशा है की आप मेरी यह मांग जल्द ही पूरी करेंगे|

मुझे आप सभी की बहुत याद आती है| उम्मीद है मेरी छुट्टियाँ पड़ते ही हम मिलेंगे|

आपकी प्रिय पुत्री|

रेखा शर्मा|

Example 5 : Letter to your Father for requesting him to send you money to buy Books

उदाहरण 5 : किताबें खरीदने के लिए पैसे मांगने हेतु पिता को पत्र|

75- किशन कॉलोनी

गलीनंबर – 6

दिल्ली

दिनांक – 18 जुलाई, 2022

प्रिय पिता जी,

आशा है की आप सभी वहां कुशल मंगल होंगे| सभी की तबियत भी ठीक होगी| दादी का विशेष ख्याल आप सभी जरूर रखते होंगे| मैं भी यहाँ सकुशल हूँ| मेरी कॉलेज की पढाई भी बहुत ही अच्छी चल रही है|

मैं आपको यह बताना चाहती हूँ की मुझे कुछ पैसों की आवश्यकता आ गई है| मुझे मेरे कुछ extra notes खरीदने है| हालंकि आपने मुझे पूरे पैसे इस माह के शुरुआत में ही भेज दिए थे| पर मुझे अब और पैसों की जरुरत है|

इन पैसों को आप कृपा कर जल्द से जल्द भेज दें क्यूंकि मेरी परीक्षा का समय भी निकट/ नजदीक आ गया है|

वहां पर आप सभी का पूरा ख्याल रखियेगा| मैं आप सभी से अपनी परीक्षा खत्म होते ही मिलने आउंगी|

आपकी प्रिय पुत्री|

भावना मौर्य|

FAQ’s (Frequently Asked Questions)

1. यह पत्र औपचारिक है या अनौपचारिक?

उत्तर- यह एक अनौपचारिक पत्र है| क्यूंकि यह पत्र किसी विभाग या बैंक आदि को नहीं लिखा जा रहा है| यह पत्र आप अपने पिता को लिख रहें हैं|

2. इस पत्र के प्रारूप का उपयोग आप अपने भाई, दोस्त आदि को पत्र लिखने के लिए भी कर सकते हैं?

उत्तर- हाँ! ऊपर दिए गए पत्रों के प्रारूप को आप केवल नाम पता, सम्बन्ध (Relation) बदल कर इसका उपयोग आसानी से कर सकते हैं|

Conclusion (निष्कर्ष)

इस लेख को पढ़ आपको यह ज्ञात/ पता हो गया होगा की किस तरह से अपने पिता को आप पत्र लिख सकते हैं| यह पत्र औपचारिक है या अनौपचारिक यह भी हमने आपको लेख के माध्यम से बताया है|

हमारी यह उम्मीद है की यह लेख आपके लिए उपयोगी तथा ज्ञानवर्धक रहा होगा| आप इससे जुड़े प्रश पूछने तथा सुझाव (Suggestion) देने के लिए कमेंट बॉक्स का उपयोग कर सकते हैं|

Also Read :

Leave a Comment