Write a Letter to your Friend for a Holiday Trip in Hindi

छुट्टी यात्रा/छुट्टियाँ कैसी गई बताने के लिए अपने दोस्त को किस तरह से पत्र (write a letter to your Friend for a Holiday trip in Hindi ) लिखें? : आज इस लेख में हम आपको बताएँगे की आप किस तरह से अपने सगे सम्बन्धी, दोस्तों, रिश्तेदारों को पत्र लिख बता सकते हैं, की आपने अपनी छुट्टियां कैसे व्यतीत (spend) की? औपचारिक पत्रों के बारे में बहुत से व्यक्ति जानते है पर ऐसे अनौपचारिक पत्रों के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं|

तो आज हम आपको ऐसे ही पत्र के बारे में बताएँगे|

यह किस तरह का पत्र है? और इसे लिखते समय किन बातों का ख्याल रखना होता है?

यह एक अनौपचारिक (Informal Letter) पत्र है| क्यूंकि यह किसी भी आधिकारिक विभाग या किसी बैंक आदि को नही लिखते हैं| ऐसे पत्र आप अपने दोस्तों को, माता-पिता को, सगे-सम्बन्धी रिश्तेदारों को भेजते हैं| इसलिए ही ऐसे पत्र Informal letters कहते हैं|

यहाँ हम बताएँगे की आप ऐसे अनौपचारिक पत्र लिखते हुए किन बातों का ख्याल रख सकते हैं:-

  • जिस व्यक्ति को आप पत्र लिख रहें है, उसका सही पता एवं पूरा पता पत्र में जरूर लिखें|
  • व्यक्ति का सही नाम पत्र में लिखें|
  • दिनांक का होना किसी भी पत्र में बहुत आवश्यक है, चाहे वह औपचारिक पत्र हो या अनौपचारिक पत्र|
  • पत्र एक साफ़ कागज़ पर ही लिखें|
  • पत्र में ज्यादा गलतियां न करें, जिससे की पत्र अच्छा नही दीखता है|

Example 1 : write a letter to your Friend for a holiday trip in Hindi

उदाहरण 1 : Holiday Trip के लिए अपने दोस्त/ मित्र को पत्र|

62/10 विकासपूरी

निर्मल अपार्टमेंट

दिल्ली – 110043

दिनांक – 12 अगस्त, 2022

प्रिय आर्यन|

आशा करती हूँ की तुम बिलकुल स्वस्थ और कुशल मंगल होगे| सबसे पहले यह बताओ घर में सब कैसे हैं? मैं यहाँ बिलकुल अच्छी हूँ| शारीरिक रूप से भी बिलकुल स्वस्थ हूँ| मेरी पढाई-लिखाई भी अच्छी चल रही है|

मैं यह पत्र तुम्हे इसलिए लिख रही हूँ, क्यूंकि मैं तुम्हे कुछ विशेष बात बताना चाहती हूँ जो की कुछ समय पहले ही मरे साथ हुआ है| मैं अभी ही कुछ समय पहले अपनी एक स्कूल ट्रिप पर गई थी, जयपुर| जैसा की तुम जानते हो की मुझे जयपुर कितने समय से जाना था| पर किसी न किसी कारणवश मैं वहां नहीं जा पा रही थी|

वहां पर मैंने मेरे कक्षा मित्रों ने खूब मजे किए| बहुत से प्रतिष्ठित स्मारकों को देखने भी हम गए थे, जैसे- हवा महल, आमेर का किला,जल महल आदि | हमने वहां बहुत सी तस्वीरे भी लीं हैं| इस पत्र के साथ मैंने वह तस्वीरे भी साझा की है| यह यात्रा मेरे लिए बहुत ही यादगार रही| यदि तुम मेरे साथ होते तो, मुझे और भी ख़ुशी होती है|

मैं तुम्हे यह भी बताना चाहती हूँ, की मैं एक लद्दाख की यात्रा तुम्हारे साथ भी करना चाहती हूँ| इस बात का जवाब तुम जल्द ही मुझे देना|

अपना ख्याल रखना|

तुम्हारी प्रिय मित्र|

आशना|

Example 2 : write a letter to your Friend for a holiday trip in Hindi

उदाहरण 2 : अपने अपनी छुट्टियां कैसे बिताई यह बताने के लिए अपने दोस्त को पत्र लिखें|

62/10 विकासपूरी

निर्मल अपार्टमेंट

दिल्ली – 110043

दिनांक – 12 अगस्त, 2022

प्रिय पलक|

तुम कैसी हो? आशा करती हूँ की तुम ठीक होगी| अंकल आंटी भी अच्छे और स्वस्थ होंगे| मैंने यह पत्र तुम्हे इसलिए लिखा है क्यूंकि मैं तुम्हे बताना चाहती हूँ की मेरी छुट्टियां कैसे बीती? साथ ही इस पत्र के जवाब में मैं तुमसे भी यह जानना चाहती हूँ की तुमने अपनी छुट्टियां कैसे बिताई|

मैं और मेरी मौसेरी बहिन ने यह छुट्टियां साथ में अपने गाँव अलीगढ में बिताई थी| हमने यह वक़्त साथ में बहुत ही ख़ुशी से बिताएं| वहां पर मेरे दादा-दादी, चाचा-चाची, छोटे भाई-बहन भी रहते हैं| हमारे जाने से हमारे दादी-दादा को बहुत ही खुशी हुई| हमने वहां पर बहुत से पेड़ पौधे भी देखें| बहुत सी नई चीजे पकवान भी खाएं|

वहां का माहौल बहुत ही शांत और खुशनुमा था| मेरा तो मन ही नहीं कर रहा था, वापस दिल्ली आने का| हमें अच्छा और ख़ास महसूस करवाने का एक भी मौका चाच- चाची ने नहीं छोड़ा| वहां बड़े-बड़े खेतों में वह हमें घुमाने भी लेकर गए थे|

गाँव के लोग बहुत ही साधारण जीवन व्यतीत करते है| तथा उनकी जीवनशैली बहुत ही व्यस्त और स्वस्थ होती है| उनकी कुछ आदतें मैं भी अपने अन्दर लाने और उनका पालन करने का प्रयास करुँगी|

तुम्हारी शुभचिंतक|

रुपाली वर्मा|

Example 3 : write a letter to your Friend for a Holiday trip in Hindi

उदाहरण 3 : आपने अपनी गर्मियों की छुट्टियां lockdown में कैसे बिताई पत्र लिखकर अपने मित्र को बताएं|

62/10 विकासपूरी

निर्मल अपार्टमेंट

दिल्ली – 110043

दिनांक – 12 अगस्त, 2022

प्रिय आइना|

मैं बिलकुल स्वस्थ और अच्छी हूँ| आशा करती हूँ की तुम भी वहां कुशल मंगल होगी| मेरी गर्मियों की छुट्टियाँ अभी ही समाप्त हुई हैं| मैं तुम्हारे साथ अपना अनुभव साझा/ बाँटना चाहती हूँ की किस तरह से से लॉकडाउन में मैंने अपनी गर्मियों की छुट्टियां बिताई|

तुम यह तो जानती ही हो की कोरोना काल की वजह से लॉकडाउन लग गया है| और इसकी वजह से कही भी आने-जाने पर प्रतिबन्ध लगा हुआ है| पर मैंने बहुत सी नई चीज़े भी इस दौरान सीखी| जैसे की मैंने बहुत से पौधे लगाये, योग किया, मम्मी से नई-नई खाने की चीजे बनाना सिखा जब तुम यहाँ आओगी तो मैं तुम्हे भी अपने हाथों से बनाकर खिलाऊँगी|

तुम भी मुझसे अपना लॉकडाउन में बिताई छुट्टियों का अनुभव जरूर साझा करना| तुम्हारे पत्र का मैं इंतज़ार करुँगी| अंकल आंटी को मेरा नमस्ते कहना और उन्हें कहना मैं जल्द ही उनसे मिलने आउंगी|

तुम्हारी प्रिय दोस्त|

रश्मि खत्री|

FAQ’s (Frequently Asked Questions)

1. यह पत्र आप केवल अपने दोस्तों को ही लिख सकते हैं?

उत्तर – नहीं| आप पत्र के इस प्रारूप का उपयोग अपने भाई- बहिन, रिश्तेदारों को भी पत्र लिखते समय कर सकते हैं| यदि आप अपने माता-पिता से किसी कारण से दूर रहते हैं, तो भी इस प्रारूप का पालन कर आप उन्हें भी पत्र लिख सकते हैं|

2. औपचारिक पत्र और अनौपचारिक पत्र में क्या अंतर होता है?

उत्तर – औपचारिक पत्र आप किसी आधिकारिक विभाग, स्कूल, कॉलेज, बैंक अदि को लिखते हैं|

पर उसी स्थान पर अनौपचारिक पत्र हम अपने मित्रों, माता-पिता, भाई-बहन, दोस्त आदि को लिखते हैं|

निष्कर्ष (Conclusion)

हमारे इस लेख को पढ़ आपको जरूर अच्छा लगा होगा| तथा आपको यह भी ज्ञात हुआ होगा की आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों को कैसे अपने स्थिति के बारे में बता सकते हैं| आप पत्र के इस प्रारूप का उपयोग केवल छुट्टी (write a letter to your Friend for a Holiday trip in Hindi) या किसी यात्रा के बारे में बताने के लिए ही नहीं बल्कि किसी सूचना को भी अपने दोस्त, रिश्तेदारों तक पहुंचाने के लिए कर सकते हैं|

हमें यह आशा है की आपके लिए यह लेख उपयोगी रहा होगा| लेख से जुड़े सुझाव देने के लिए और इससे जुड़े प्रश्न हमसे पूछने के लिए आप comment box का उपयोग कर साझा कर सकते हैं|

Also Read :

Leave a Comment