Write an Application for Diwali Vacation Leave

दिवाली/त्यौहार की छुट्टियों के आवेदन के लिए पत्र कैसे लिखें? (write an Application for Diwali Vacation Leave ): आज इस लेख में हम आपको बताएँगे की आप अपने दफ्तर से किसी त्यौहार के उपलक्ष में छुट्टी लेने के लिए पत्र किस तरह से लिख सकते हैं| कोई व्यक्ति यदि किसी भी विभाग में कार्यरत है या किसी भी निजी यानी प्राइवेट कम्पनी में कार्य कर रहा है, तो उसे कोई भी अवकाश लेने से पहले उन्हें सूचित (Inform) करना बहुत ही जरूरी होता है| सभी विभागों के अपने-अपने कुछ नीयम कायदे होते हैं| जिनका पालन करना वहां काम कर रहे सभी कर्मचारियों (Employees) को करना ही होता है|

यहाँ इस लेख को पढ़ आपको ज्ञात होगा की किस तरह से ऐसे दफ्तर से अवकाश लेने के लिए पत्र लिखे जा सकते हैं| क्यूंकि पत्रों को लिखते समय हमें कुछ तय प्रारूपों (Formats) का पालन करना होता है| आपको इस विषय की सही और सटीक जानकारी को प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक पढना होगा|

ऐसे पत्र लिखते समय किन बातों का ख्याल रखना अनिवार्य (Compulsory) होता है?

किसी भी विभाग या विभाग के मुख्य अधिकारी को आज्ञा पत्र लिखते समय हमें कुछ बातों का ध्यान तो मुख्यतौर पर रखना ही होता है, इसलिए औपचारिक और अनौपचारिक पत्र में अंतर माना जाता है| निचे दिए गए बिन्दुओं को ध्यान से पढियेगा इन बातों का ख्याल यदि आप कोई भी पत्र लिखे समय करते हैं| तो आप एक अच्छा पत्र लिखने में सफल हो सकते हैं|

  • पत्र में आपका नाम, अवकाश लेने की तारीख जरूर लिखी हुई होनी चाहिए|
  • अवकाश/ छुट्टी लेने का सही कारण वजह पत्र में जरूर लिखें|
  • जो प्रारूप हम आपको निचे उदाहरणों में बताएँगे उनका पालन भी जरूर करें|
  • विभाग या कंपनी के जिस अधिकारी को आप पत्र लिख रहें, उन्हें उनके पद (Designation) के साथ ही लिखें|
  • आप जितने दिन की छुट्टी ले रहें, उसको पत्र में जरूर बताये|
  • पत्र में आपको अपनी कंपनी/ अधिकारी विभाग का नाम भी लिखना होता है|
  • केवल एक भाषा का ही प्रयोग पत्र में होना चाहिए, तथा वह भाषा सरल और साधारण भी होनी चाहिए ताकि पढने वाला व्यक्ति उसे आसानी से समझ सकें|

यदि आप ऊपर दिए गए सभी बिन्दुओं का पालन कर लेंगे तो आप एक बहुत ही अच्छा और प्रभावी पत्र लिखने के लिए तैयार हैं|

Example 1 : Write an Application for Diwali Vacation Leave From office

उदाहरण 1 : त्यौहार के लिए दफ्तर/ऑफिस से छुट्टी लेने के लिए पत्र|

62/10 किशन कॉलोनी

मादीपुर मेट्रो स्टेशन

नई दिल्ली

सेवा में,

प्रबंधक/ मैनेजर महोदय

Hero Company Pvt. Ltd

वजीरपुर, दिल्ली

दिनांक – 10 अप्रैल, 2022

विषय :- त्यौहार की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र|

सर,

मेरा नाम सावित्री वर्मा है| मैं आपकी सम्मानित कंपनी में एक एकाउंटेंट (वित्तीय लेखा जोखा रखने वाले) का कार्य करती हूँ| मैं यहाँ पिछले 4 सालों से नौकरी करती हूँ|

मैं आपको यह बताना चाहती हूँ की इस हफ्ते पोंगल त्यौहार है, और मैं अपने घर यह त्यौहार मनाने के लिए जाना चाहती हूँ| यह त्यौहार तमिलनाडु में बहुत ही अच्छे से मनाया जाता है| मैं मुख्य रूप से इसी राज्य से ताल्लुक रखती हूँ|

पिछले बहुत वर्षो से मैंने यह त्यौहार अपने परिवारजनों (Family Members) के साथ नहीं मनाया है| मेरा आपसे यह आवेदन है, की आप मुझे यह त्यौहार मानने के लिए अपने घर जाने के लिए 6 दिनों का अवकाश प्रदान करें| मैं आपकी बहुत आभारी रहूंगी|

धन्यवाद|

नाम – सावित्री वर्मा

मोबाइल नंबर – 987654****

हस्ताक्षर –

Example 2 : Leave Application for EID Festival from Office

उदाहरण 2 : ईद त्यौहार के लिए दफ्तर से छुट्टी लेने के लिए पत्र|

सेवा में,

प्रबंधक/ मैनेजर महोदय

TATA Company Pvt. Ltd

वजीरपुर, दिल्ली

दिनांक – 10 अप्रैल, 2022

विषय :- ईद त्यौहार की छुट्टी के लिए विभाग प्रबंधक को प्रार्थना पत्र|

आदरणीय सर,

मेरा नाम सहनाज़ खातून है| मैं आपके विभाग में कार्य करने वाली एक कर्मचारी हूँ| मैं आपको यह बताना चाहती हूँ की मैं अपने घर से दूर रह कर यहाँ कार्य करती हूँ| इसी माह/महीने ईद का त्यौहार आने वाला है| आप मेरे रिकार्ड्स से पता लगा सकते हैं की मैंने बहुत समय से कोई भी छुट्टी नहीं ली है| और न ही किसी छुट्टी की मांग की है|

मैं आपसे यह प्रार्थना करती हूँ की मुझे इस महीने मेरे घर ईद का त्यौहार मनाने जाने के लिए जाने के लिए छुट्टी प्रदान करें| यदि मैं इस बार यह त्यौहार पर अपने घर जाउंगी तो मेरे माता-पिता बहुत ही खुश होंगे|

आशा है की आप मेरी यह प्रार्थना स्वीकार कर मुझे एक हफ्ते का अवकाश लेने की अनुमति देंगे|

धन्यवाद|

नाम – सहनाज़ खातून

पता – 62/10 किशन कॉलोनी

नई दिल्ली

मोबाइल नंबर – 987654****

हस्ताक्षर –

Example 3 : Write an Application for Guru Purab Vacation Leave

उदाहरण 3 : गुरूपुरब त्यौहार के लिए ऑफिस से छुट्टी लेने के लिए पत्र|

62/10 किशन कॉलोनी

मादीपुर मेट्रो स्टेशन

नई दिल्ली

सेवा में,

प्रबंधक/ मैनेजर महोदय

Hero Company Pvt. Ltd

वजीरपुर, दिल्ली

दिनांक – 10 अप्रैल, 2022

विषय :- गुरूपुरब त्यौहार की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र|

आदरणीय सर,

मेरा नाम रेखा यादव है| मैं आपकी कंपनी में एक इंटर्नशिप (Internship) करती हूँ| मैं आपको बताना चाहती हूँ की मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ| यहाँ दिल्ली में मैं अपनी यह इंटर्नशिप पूरी करने के लिए रह रही हूँ| मैं यहाँ पर एक किराए के मकान में Pain Guest के तौर पर रहती हूँ|

इस गुरूपुरब मुझे मेरे कुछ दोस्तों ने आमंत्रित (Invite) किया है| साथ ही मुझे मेरे माता-पिता, भाई बहनों से भी मिले हुए बहुत समय हो गया है| इसलिए मैं अपने घर जाना चाहती हूँ| जिसके लिए मुझे ऑफिस से 4 दिन की छुट्टी चाहिए|

मैं यह आशा करती हूँ की आप मुझे यह अवकाश लेने की अनुमति जरूर प्रदान करेंगे|

धन्यवाद|

नाम – रेखा यादव

पता – 62/10 किशन कॉलोनी

नई दिल्ली

मोबाइल नंबर – 987654****

हस्ताक्षर –

निष्कर्ष (Conclusion)

इस लेख द्वारा आपको यह ज्ञात हो गया होगा की किस तरह आप किसी भी त्यौहार के लिए अपने दफ्तर से छुट्टी की मांग करने के लिए पत्र लिख (write an Application for Diwali Vacation Leave )सकते हैं| वैसे कोई भी ऑफिस अपने यहाँ कार्य कर रहे कर्मचारियों को त्यौहार की छुट्टी तो प्रदान करते ही हैं परन्तु कभी यदि किसी व्यक्ति को एक या दो दिन से अधिक अवकाश लेने की आवश्यकता हो तो वह इन पत्रों का उपयोग बहुत ही आसानी से कर सकता है|

हम आशा करते हैं की आपके लिए यह लेख बहुत ही उपयोगी तथा सहायक रहा होगा| इस सम्बन्ध में आप यदि हमसे कोई प्रश्न करना चाहते हैं, तो अवश्य कमेंट बॉक्स या दिए गए मेल पर भेज सकते हैं| अपने सुझाव भी आप हमसे साझा कर सकते हैं|

Also Read :

Leave a Comment